माँ का प्यार – शिक्षाप्रद कहानी

Maa ka pyar, baccho ki pyari kahani.. दोस्तों दुनिया में कहीं सच्चा प्यार है तो वो माँ का ही है। माँ के जितना हमे ओर कोई प्यार नहीं करा सकता। माँ शब्द बोलने से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। वैसे तो बच्चों की ख़ुशी में ही माँ अपनी खुशी तलाश करती है, दुनिया में शायद ही कोई ऐसी माँ हो जो अपने बच्चे को तकनिफ में देख सकती हो। भगवान का दूसरा रूप है माँ। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही कहानी बताने जा रहे है जिसे पढ़ कर आपको पता चलेगा कि एक माँ अपने बच्चों के लिए कितनी हद तक जा सकती है।

किसी नगर में दो स्त्रियाँ पास-पड़ोस में रहती थी। उनमें एक स्त्री बहुत चालाक और झगड़ालू थी। उसे कोई संतान नहीं थी। दूसरी स्त्री बड़ी सरल और मिलनसार थी। उसे एक बेटा था। निसंतान स्त्री संतानवाली स्त्री से बहुत ईर्ष्या करती थी।

एक बार संतानवाली स्त्री बच्चे को घर में सुलाकर बाहर गई हुई थी। मौका पाकर निसंतान स्त्री ने बच्चे को पालने में से उठा लिया। फिर वह फौरन नगर के दूसरे मुहल्ले में रहने चली गई। किसी को कुछ भी पता न चला।

बच्चे के गुम हो जाने पर बच्चे की माता बहुत दुखी हुई। उसने किसी तरह अपनी पड़ोसन का पता लगाया। बच्चा उसके पास ही था। संतानवाली स्त्री ने उससे अपना बच्चा माँगा। चोर स्त्री न कहा, ” यह मेरा बेटा है। मैं न दूंगी, जो चाहे सो कर ले। ” दोनों में खूब झगड़ा हुआ। तब लोगों ने उन्हें न्यायलय में जाकर झगड़े का निपटारा करने की सलाह दी।

आखिर दोनों स्त्रियाँ न्यायाधीश के पास पहुंची। दोनों ने उस बच्चे को अपना पुत्र बताया। बेटे पर दोनों का एक -सा दावा देखकर न्यायाधीश सोच में पड़ गए। उनके लिए फैसला देना कठिन हो गया। कुछ सोचकर उन्होंने सिपाही हो आज्ञा दी, ” इस बच्चे के दो बराबर टुकड़े करो और दोनों स्त्रियों में एक-एक टुकड़ा बाँट दो। “

न्यायादिश की आज्ञा सुनकर निसंतान स्त्री तो चुपचाप खड़ी रही, पर बच्चे की असली माँ चिल्ला उठी, ” हुजुर, आप बच्चे के टुकड़े मत कीजिए। चाहें तो बच्चा उस स्त्री को ही सौंप दीजिए। इस तरह मेरा बेटा जीवित तो रहेगा। “

चतुर न्यायाधीश फौरन समझ गए कि दोनों में से सच्ची माँ कौन है। उन्होंने सच्ची माता को उसका बच्चा सौंपने के हुक्म दिया।

सीख – सच्चा प्रेम निस्वार्थ होता है। आखिर सत्य की ही विजय होती है।

ये कहानी भी पढ़े-

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago
कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago