अपने परिवार को प्रेम विवाह करने के लिए कैसे मनाये? 15+ उपाय

आपको पता ही होगा कि भारत में प्रेम विवाह यानि लव मैरिज करना बहुत मुश्किल है, बहुत सारे लोगों को मनाने, उसे समझाने, फिर भी हम अपने परिवार को समझाने में सफल हुए तो कोई न कोई लव मैरिज को नफरत करने वाले हमारे बीच कही से भी टपक जाते है।

और हमारा सारा plan बिगाड़ देते हैं, ऐसे लोग तो हर किसी के परिवार में होते हैं, उन्हें दूसरों की खुशी में दखल देने की आदत होती है। जहाँ बात अपने life के सबसे बड़े decision की होती है वहां हर एक पहलू पर नजर रखनी जरूरी है।

अगर आपका दिल किसी लड़की/लड़के पे आ गया है और आपको लगता है कि आपकी परिवार ये शादी से सहमत नहीं है, या तो इस शादी को लेकर उनका जवाब ‘ नहीं ‘ है , तो दोस्तों आज हम acchibaat.com (ABC) बताने जा रहा हूँ कुछ ऐसे tips जिसे आज़माकर आप अपने परिवार को अपने लव मैरिज ले लिए राजी कर सकते हो।

लव मैरिज करने के लिए क्या करें?

1. सही समय पर बताए अपने प्यार के बारे में

अपने Love Affair के बारे में अपनी परिवार को अगर आप बताना चाहते हो तो पहले आप समय का पूरा ध्यान रखे। अगर आपने सही मौके पे बात नहीं की और गलत समय पे बात कर दी तो आपका प्लान बिगड़ सकता है।

अपने परिवार को प्रेम विवाह करने के लिए कैसे मनाये? 15+ उपाय
Pariwar ko love marrage ke liye kaise manaye?

इसलिए सही समय पे सही फैसला बहुत जरूरी है। जब आपकी पूरी परिवार खुश हो, माहौल सकारात्मक हो और हर तरफ हंसी की आवाज़ आए तो बस समझ जाइए की अब समय आ गया है अपने love affair के बारे में बताने का।

ये भी जाने- अपने परिवार को INTER-CASTE MARRIAGE के लिए कैसे मनाये?

2. Simple तरीके से अपने parents को समझाये

अपने parents को समझाए कि आप क्यों अपने partner से प्यार करते हो, आपके partner में ऐसा क्या खास बात है, जिसने आपको उनके प्यार में पड़ने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इन सब में आपके समझाने के तरीके बहुत मायने रखते हैं, आपके समझाने का तरीका simple होना चाहिए।

आप जब अपने parents को समझाये तो उनको ऐसा नहीं लगना चाहिए की आप उनके प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके हो, बिलकुल normal तरीके से समझाने की कोशिश करे।

कुछ प्यार में पड़े लोग इतने excited हो जाते है कि वो अपने parents ये ये भी कह देते है ” मैं उसके बिना मर जाऊँगा “। ये line कहने से आपके parents आपको पागल समझेंगे और सोचेंगे कि आपके partner ने आपको पागल कर दिया है। इसलिए ये बात कहने से बचे।

3. किसी successful लव मैरिज का example दे

अप अपने परिवार को किसी सफल लव मैरिज का उदाहरण दे , इसी के साथ लव मैरिज के फायदे भी बताएं। अपने बातों को साबित करने की कोसिस करे, लेकिन बात करने का तरीका, समझाने का तरीका पर पूरा focus रखे।

4. मुलाकात करवाए

दोनों परिवार को अगर एक करना है तो शादी से पहले दोनों की मुलाक़ात करना बहुत जरूरी है। पहले आप अपने partner को अपनी परिवार से मुलाकात करवाए और फिर उनके माता-पिता को।

इसे भी पढ़ें- अपने परिवार को love मैरिज के लिए कैसे मनाये?

5. ऐसे लोगों से दूर रहे जो लव मैरिज के खिलाफ हो

अपने माता-पिता को ऐसे व्यक्ति से हमेशा दूर रखे जो लव मैरिज के खिलाफ हो, ऐसे लोग आपकी प्लानिंग को सत्यानास कर सकते है। साथ ही हालात को ओर भी बिगाड़ देते हैं। ये उन लोगो में से होते है जो love life में फैल हुए है या तो love की फीलिंग नहीं समझते।

6. अपने cosine की help ले

अपने cosine को पटाये और अपनी परिवार को शादी के लिए राजी करने के लिए बोले, शायद इस से भी आपका काम आसान हो जाए और ये काफी कारगर तरीका है , जो आपकी feeling cosine को समझाने में success हो गए तो समझ लीजिए की आपकी शादी पक्की।

7. परिवार पर शादी का दबाव न डाले

इस बात का खास ख्याल रखे कि शादी के लिए अपने parents पर दबाव मत डाले और ये बात को बिलकुल न करे की आप शादी के लिए मना करेंगे तो हम भाग जायेंगे या मर जायेंगे।

थोड़ा समय उन्हें भी दे ताकि वो आपकी बातों को समझ सके, वरना आपकी शादी कही ओर पक्की कर देंगे और आपको पता भी नहीं होगा। जरूरी नहीं की सबके साथ ऐसा ही हो।

8. आपको समझना होगा

अगर कितना भी कुछ करने के बाद भी आपके परिवार आपकी लव मैरिज के लिए तैयार नहीं होते तो आपको समझना होगा कि क्या मैं जो कर रहा हूँ वो सही है? क्या मेरे इस फैसले से कोई खुश है?

अगर आपके परिवार वाले आपके फैसले हो लेकर खुश नहीं है तो बेहतर होगा कि आप अपने आपको बदले और हो सके तो अपना फैसला भी बदल दें, क्योंकि जिसने आपको इस दुनिया लाया उनके आँखों में आँसू होंगे तो आप कैसे खुश रह सकते हो। अपने परिवार के फैसले का सम्मान करें।

ये भी पढ़ें- क्या भाग के शादी करना सही है?

शादी के लिए घर वालों को कैसे मनाएं?

अगर आप बहुत समय से किसी सम्बन्ध में हो, आप दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हो और अब आपने अपना न बना लिया है शादी करने के लिए पर आपकी हिम्मत नही हो रही अपने माता-पिता से बात करने की तो चिंता न करें हम आपको बताते हैं कि कैसे अपने माता-पिता को शादी के लिए मनाएं।

अक्सर ऐसा तब होता है जब आप किसी के साथ संबंध में हो और आप दोनो की कास्ट अलग-अलग हो। लेकिन हमारे माता-पिता भी तो हमारी देखभाल करते है।

लेकिन क्या होता है कि जिससे हम बहुत प्यार करते है हम उसके बिना रह भी नही पाते और अपने माता-पिता को भी नाराज नही कर सकते, क्योंकि माता-पिता ही हमारे लिए सब कुछ होते है।

बस आपको उन्हे ये बताना है कि जिससे आप प्यार करते है, जिससे आप शादी करना चाहते है वो आपके लिए बिल्कुल सही है। सिर्फ आपके लिए ही नही आपकी परिवार के लिए भी।

1. अपने परिवार या फिर किसी नजदीकी रिश्तेदार को अपने प्यार के बारे माँ बताएं

अगर आप सच में अपने संबंध के लिए बहुत गंभीर है और अपने संबंध को आगे बढ़ाना चाहते है, बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के रिश्ते से आगे बढ़कर पति/पत्नी का रिश्ता बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छे सहारे की जरूरत है।

और सबसे अच्छा होगा कि अगर वो सहारा आपके परिवार का ही सदस्य हो। यह आपके बड़े भाई / बहन, चाचा / चाची, दादा दादी हो सकते हैं या कोई ऐसा परिवार का सदस्य हो जिससे आप अपनी सभी बातें शेयर करते हो, जो आपके बहुत करीब हो और आपको अच्छे से समझता हो।

सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को ढूंढना होगा जिससे आप अपनी सारी बातें शेयर कर सकते हो। अपनी कोई भी बात छुपाओ नही, हर बात बताओ उसके बारे में, उसके परिवार के बारे में, कास्ट और जो कुछ भी आप बता सकते हो।

2. शादी के बारे में संकेत देना शुरू करें

एक बार अगर आपने सही व्यक्ति को ढूंढ लिया और उसको आपने सब कुछ बता दिया तो उसकी सहायता लीजिए और उसकी सहायता से घर वालों को शादी से संबंधित और अपने रिश्ते से संबंधित संकेत देना शुरू कीजिए।

एक रणनीति बनाइए जिससे आप अपने रिश्ते के बारे में संकेत भी देते रहे और ये संकेत देना शुरू कर दे कि अब आप शादी के लिए तैयार हो गये है।

आपको साहसपूर्वक संकेत देना शुरू कर देना चाहिए प्रेम विवाह के पक्ष में कि आप प्रेम विवाह के पक्ष में हो। इससे आपके परिवार को आपकी भावनाओं को समझने में सहायता मिलेगी। अगर आपके परिवार के सदस्य परंपरागत है तो आपको उन्हे समझाने में ज़्यादा समय लगेगा।

इसे भी पढ़ें- भाग के शादी कैसे करें? उपाय और सुझाव

3. अपने साथी को अपने परिवार वालों से मालाएं

आप अपने साथी को अपने परिवार के साथ परिचित करवाए। लेकिन याद रहे आप अपने साथी को अपने परिवार से किसी सार्वजनिक स्थान (public place) में ही मिलवाए। अपने साथी की तारीफ करें कि वो कैसा है या कैसी है, क्या करती है, कहा रहती है आदि।

उसकी हर अच्छी आदतों को अपने माता-पिता को बताए जिससे आपके परिवार वालों के मन में उसके लिए थोड़ी जगह भी बन जाएगी और उसको पसंद भी करने लग जाए।

एक बार मिलवाने के बाद अपने परिवार से उससे संबंधित बातें करते रहो और अपने परिवार वालों से बार-बार मिलवाते रहो, जिससे के परिवार के सदस्य को भी उसके बारे में पता चल जाएगा कि वो वास्तव में कैसा है या कैसी है।

4. सही समय का इंतजार करें

आपको ऐसे कई मौके मिलेंगे जिस समय आप संकेत दे सकते हो कि जिससे आप शादी करना चाहते हो वो आपके लिए एक दोस्त से बढ़ कर है।

हो सकता है आपके घर वाले आपसे आपके साथी और आपके रिश्ते के बारे में बात करेंगे और आपसे सवाल भी पूछेंगे, लेकिन अगर आपको लगता है कि अभी सही समय नही आया है तो सही समय का इंतजार करें, जिस समय आप अपने माता-पिता को अपने रिश्ते के बारे में बता सको।

जब आपको सही समय मिल जाए अपने साथी के बारे में बताने का तो याद रहे आप अपने supporter के साथ ही ये कदम उठाए। आपके साथ आपका supporter होना चाहिए जो आपके साथ खड़ा रहे और आपकी हर बात में आपका साथ दे।

5. उन्हें मनाएं

आप अपने परिवार को अच्छे से जानते हो और आपसे ज़्यादा और कोई नही जनता। अगर आपके परिवार तैयार हो जाते है आप दोनो के शादी के लिए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।

और अगर आपकी परिवार नही मानती तो कोशिश करो कि कैसे उनको मनाया जाए। उन नापसंद को खोजिये जो आपके परिवार को आपके रिश्ते में लगती है।

ज्यादातर जो समस्या आती है वो तो सभी जानते है, जैसे इंटेरकास्ट, कम्यूनिटी, भाषा, परिवार बॅकग्राउंड या रेप्युटेशन। जो भी कारण हो आप उन्हे सुने और कोशिश करे उन समस्याओं को दूर करने की।

इसे भी पढ़ें- क्या करे जब आपका परिवार शादी के खिलाफ हो?

6. गलत कदम न उठाएं

अगर आपके परिवार प्रेम विवाह के लिए तैयार नही होती तो प्लीज़ ऐसा कोई कदम ना उठाए जिससे आपको भी परेशानी हो और आपके परिवार को भी।

अक्सर ऐसा देखा जाता है अगर परिवार नही मानती प्रेम विवाह के लिए तो लोग गलत कदम उठा लेते है, जैसे भाग कर शादी कर लें, घर छोड़ देना, या आत्महत्या कर लेते है, ऐसा कदम उठा के ना ही आप कभी खुश रह पाएँगे और ना ही आपका परिवार।

अपने परिवार को मनाने की कोशिश करते रहो, एक बार नही दस बार करो, 100 बार करो और करते रहो जब तक वो मान नही जाते। एक ना एक दिन तो मान ही जाएँगे।

आप अपने साथी को शादी के लिए इन्तेजार करने को बोलो, अगर आपका साथी आपको सच में प्यार करता है तो वो जरूर आपके लिए इंतजार करेगा। अगर आप उसके लिए इन्तेजार कर सकते हो तो वो भी कर सकता है और अगर आप भी अपने परिवार का दबाव झेल रहे हो तो वो भी झेल सकता है या सकती है।

7. अपने परिवार को उनके परिवार वालों से मिलाएं

आप अपने परिवार और अपने साथी के परिवार को मिलाए, किसी शादी समारोह पर या किसी पार्टी में। अगर आपकी और आपके साथी के परिवार में अच्छे रिश्ते बन गया तो आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा अपने परिवार को मनाने में।

क्यूंकी इससे वो एक दूसरे की life style, financial background, values और religion के बारे में आचे से जान जाएँगे।

अगर आपको अपने परिवार को मनाने में और उनसे बात करने में समस्या हो रही है तो आप हमारे इन बातों को अच्छे से अपने दिमाग में रख ले, और हमें उर यकीन है कि अगर आप हमारी इन बातों को अच्छे से फॉलो करोगे तो आपकी परिवार जरूर मान जाएगी।