बिना बोले अपने प्यार का इजहार कैसे करे? दिल कि बात कैसे कहें?

अगर आप बोल कर अपने प्यार को जाहिर नहीं कर पा रहे है, तो body language से ये काम बखूबी कर सकते है। प्यार के कई ऐसे संकेत है जिन्हे आपका प्यार साथी आसानी से पढ़ लेगा।

आपका मन कई बार करता होगा कि अपने प्यार साथी को वो सब बातें बताए जो आप उनके लिए सोचते है, लेकिन शर्मीले स्वभाव के चलते आपके दिल के राज दिल में ही रह जाते है।

दिल तो बोलने को कहता है लेकिन बात जुबान पर आते-आते रुक जाती है। तो अब ना हो परेशान। आपके दिल में छुपे राज आप अपने प्यार साथी से अपनी body language के जरिए भी आसानी से जाहिर कर सकती है। आइए जानते है –

बिना बोले अपने प्यार का इजहार कैसे करे?

बिना बोले अपने प्यार का इजहार कैसे करे? दिल कि बात कैसे कहें?
Bina kuch kahe apne pyar ka ijhar kaise kiya jata hai?

1. आँखों ही आँखों में प्यार

कहा जाता है कि दिल की जुबान होती है, जो बिना बोले ही बहुत कुछ कह जाती है। आपके secrets, आपकी भावना इनसे छुपाए नहीं छुपता। बिना कुछ बोले अगर आप सिर्फ कुछ पल अपने साथी की आँखों में देख ले, तो आपको जुबान से कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। वो आपके दिल की सभी बातें उन तक पहुँचा देगी। आँखों में आंखें डालकर बात करना वैसे भी आपके प्यार को जाहिर करने के लिए काफ़ी है।

इसे भी पढ़ें- बिना कुछ कहे अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 8 उपाय

2. Secret नाम से बुलाये

आप उन्हे nick name से बुलाकर देखे, तो फिर देखिये की कैसे वो आपके प्यार को नहीं समझती। दरअसल तरह का comment आपके बीच नजदीकी लाती है।

3. Special Attention

यूँ तो प्यार का एहसास करने की चीज होती है, लेकिन आप इसे अपनी activities से जाहिर भी कर सकती है। आप कई दिन से सोच रही है कि अपने साथी को बताए की वो ही है, जो आपके सबसे नजदीक है, लेकिन बता नहीं पाती। दिल की बात दिल में ही रख लेती है, तो दे उन्हें पूरा attention।

उनकी हर बात गौर से सुने। उनके जीतने नजदीक हो सके, बैठे। उन्हे अपनी warm feel करवाए। बीच में हो सके तो बाँहों में बाहें भी डाल दे, फिर देखिए आपकी feeling उन तक बिना बोले कैसे पहुँच जाएगी।

ये भी जाने- अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 10+ दमदार तरीके

4. प्यार कि नजर

प्यार भरी नजर से उन्हे देखे। ये तो आपने सुना ही होगा कि आँखों को किसी भाषा की जरूरत नहीं होती। वो बिना बोले ही बहुत कुछ बोल जाती है।

इसलिए अगर आप अपने प्रेमी पर सिर्फ़ एक प्यार की नजर डाल लेंगी, तो आप काफी कुछ बयां कर देंगी। सच्चे प्यार की नजर को समझना भी उनके लिए कोई कठिन नहीं होगा।

5. लंबी मुस्कान

लंबी मुस्कान संकेत है दिलचस्पी का। इसे आप भी अपने प्यार को जाहिर करने के लिए आजमा सकती है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग smile देते है लेकिन पल भर में वो smile चेहरे से चली जाती है। हँसी आ रही हो या नही, बस हंस देंगी।

लेकिन एक बात आपको बता दे कि अगर कोई आपको सचमुच में पसंद करता है, तो उसके चेहरे पर आपको देखते ही मुस्कान आएगी और देर तक रहेगी। जबकि झूठी मुस्कान पल भर में खत्म हो जाती है।

आगे पढ़ें-

Scroll to Top