Blogging शुरू करने से पहले अपने हुनर को समझे

हर इंसान में कोई न कोई काबिलियत होती ही है, कुछ अपने हुनर को पहचान जाते है और कुछ तो जिंदगी भर अपने काबिलियत को समझ नहीं पाते। वजह बस इतनी ही है कि वो अपने हुनर की अनदेखी करते है। और अगर हम blogging कि बात करे तो यहाँ भी बहुत से ऐसे blogger मिल जायेंगे जो सिर्फ दूसरों से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बना लेते है पर उनको ये समझ में नहीं आता कि वो किस विषय पर पोस्ट लिखे? और इनकी संख्या कड़ोरो में है।

अगर देखा जाए तो कुछ ही लोग blogging कि दुनिया में कामयाबी पाते है। ऐसे लोग लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में एक होते है। Blogging में वही लोग सफलता पाते है जिन्हें अपने हुनर को लोगों के सामने व्यक्त करना आता हो।

Talent किसी भी चीज का हो सकता है। Talent हम उसी को कहते है जिसके बारे में हम दूसरों से ज्यादा जानते है, ऐसे लोगो को अनुभवी कहना गलत नहीं होगा। अगर आप अपने हुनर को पहचानते हो और उसको दूसरों के सामने व्यक्त कर सकते हो तो blogging करना आपके लिए सही मंच है।

एक बार मैं किसी ब्लॉग में उसकी earning report देखी थी। जो कि बहुत ज्यादा थी, ऐसे आर्टिकल या पोस्ट पढ़ कर मन में बस यही ख्याल आता है कि अगर वो blogging से इतना पैसा कम सकता है तो हम क्यूँ नहीं?

ये मानव प्रकृति है जो हमे दूसरों कि खुशियों कि तरफ आकर्षित करता है। वैसे भी आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं है, पर ऐसे ब्लॉग से प्रेरित होकर लोग अपना खुद का ब्लॉग बना लेते है और 10-20 आर्टिकल पब्लिश करने के बाद उनका दिमाग खाली हो जाता ही कि अब क्या लिखे।

Blogging शुरू करने से पहले अपने हुनर को समझे

प्रेरणा भले हमे कही और से मिलती हो पर आपके अन्दर किसी काम को करने का हुनर नहीं है तो आप उस काम में कभी भी सफल नहीं हो सकते। आप उस काम को करने के लिए अपने हुनर को निखार जरुर सकते है।

Blogging करना भी वैसा ही है, अगर आपके अन्दर कुछ हुनर नहीं है या फिर आप कुछ नया सीखना ही नहीं चाहते तो आप ज्यादा दिन तक blogging कि दुनिया में नहीं टिक सकते।

इसलिए पहले अपने हुनर को समझो फिर अपना ब्लॉग बनाओ। जैसे अगर आप खेल-कूद में काबिल हो तो आप अपना एक खुद का sports blog बना सकते हो और लोगो को नए-नए उपाय और ideas share कर सकते हो। पर आपको sports के बारे में पता ही नहीं है और आपने sports वाला ब्लॉग बना लिया तो क्या होगा। आप ज्यादा दिन तक blogging नहीं कर सकते। और अगर आपके blog पर कोई comment करता है तो आप उन्हें जवाब भी नहीं कर पायेंगे।

At last पहले अपने हुनर को पहचाने फिर blogging करो। बिना हुनर के blogging एक खाली किताब के जैसा नजर आएगा।

दोस्तों अगले आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने talent को identify करके खुद का blog बना सकते होHappy Blogging

ये भी जाने-