प्यार में उम्मीद क्यों होती है? इसकी वजह क्या है?

ये एक आम बात है कि प्यार में अपेक्षा यानि expectation होती ही है। ऐसा क्यों? इसका जवाब तो वही दे सकते है जिन्होंने सच्चा प्यार किया होगा। सच्चे प्यार में क्या कोई expectation होती है?

आज हम इसी विषय में बात करेंगे कि क्या प्यार में expectation होनी चाहिए?

पिहु जो की बिहार की रहने वाली है, उन्होने आज हमसे एक प्यारा सा सवाल किया- ‘मैं जिसे प्यार करती हूँ, वो मुझसे मुझसे भी ज़्यादा प्यार करता है, पर कभी कभी मुझे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि जो मैं चाहती हूँ वैसा नहीं हो रहा।’

कितना प्यार सा ये सवाल है, पर जवाब भी उतना ही अटपटा सा है ‘expectation‘. प्यार में ऐसा जरूरी नहीं कि जो आप चाहते हों वह हो, थोड़ा समझौता (compromise) तो करना ही पड़ेगा।

ये भी जाने- कैसे पता करें कि आपको प्यार हो गया है? 15 संकेत

प्यार में उम्मीद क्यों होती है? इसकी वजह क्या है?

प्यार में उम्मीद क्यों होती है? इसकी वजह क्या है?
Pyar me ummid kyu?

Busy schedule होने की वजह से आपका बॉयफ्रेंड आपको समय नहीं दे पाता, और आप उम्मीद करते रहते हो उनसे बातें करने का, उनसे मिलने का। ऐसे में लड़कियाँ दूसरों के love life को अपने love life के साथ compare करने लगती है। पर यहाँ पर मैं एक बात ज़रूर कहना चाहूँगा कि जब compare की बात आती है, तब से ही आपके दिल और दिमाग़ में आपके बॉयफ्रेंड के प्रति एक खटास पैदा होने लगती है।

काश ऐसा होता, काश हम भी साथ होते। ये word ” काश ” जिसका कोई अस्तित्व नही, कहना ही ग़लत है। जो है वो ही सही है – ये सोच हमें मजबूत रिश्तों को बरकरार रखने में मदद करती है।

कई दिन हो गये उनका call या message नहीं आया, क्या मुझमे कोई कमी है? बस हम इसी उम्मीद में बैठे रहते है कि कब उनका call आएगा। यहाँ हम उनके call की उम्मीद करने लगते है। कई बार तो ऐसा होता है की आपने call किया पर उन्होने call का जवाब ही नहीं दिया, मन में अजीब से ख्याल उत्पन्न होने लगते है।

रिश्तों को निभाने के लिए वक़्त की ज़रूरत होती है, और एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए आपके पास समय ही नही, इतना busy schedule है की पूछो मत। ऐसे में आप दूसरों को देख, अपने दिल में ख़याली पुलाव बनाने लगते है, आप भी उनके साथ समय बिताने के लिए इच्छा करने लगते है।

जरुर पढ़ें- 10 संकेत, जो बताते हैं आपका रिश्ता खतरे में है

क्या करें?

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको समय नहीं दे पता तो इसका मतलब ये नहीं कि आपसे वो प्यार नहीं करता। दूसरों की love life में झाँकने की बजाय आपने सोच को बदले, आपकी expectation खुद बा खुद चली जाएगी।

आप जैसा चाहते है वैसा नहीं हो रहा, तो क्या आपका प्यार झूठा है, ऐसे ख्याल मन में न लाए।

Comments are closed.

Scroll to Top