मेकअप से कैसे बनाये चेहरे को सुंदर?

लड़कों को मेकअप की ज़रूरत नहीं होती पर लड़कियों में मेकअप की मारामारी बहुत है। लड़किया या महिलाए बिना मेकअप के कही भी जाना पसंद नहीं करती। अगर कारण पूछा जाए तो सबका यही कहना होता है कि, “बिना मेकअप के मैं अच्छी नहीं लगती”। महिलाएं या लड़कियां हमेशा से ही एक दूसरे से अच्छा दिखने की कोशिश करती है, इस चक्कर में कोई ब्यूटी पार्लर में जाती है तो कोई घर पर ही खुद makeup करना पसंद करते है।

अगर आप मेकअप लाइन में नयी है और मेकअप करना सीखना चाहती है तो आपको ये पता होना चाहिए की मेकअप में क्या होता है और कैसे लगाया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताने वाले है।

चेहरे का Makeup कैसे करे?

आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि face पर makeup लगाने से पहले क्या-क्या करना चाहिए और उसके बाद क्या करना चाहिए। हमने नीचे step by step बताया है कि मेकअप के लिए पहले और बाद में क्या करे।

मेकअप से कैसे बनाये चेहरे को सुंदर?

1. Face को Clean करे

दोस्तों सबसे पहले फेस पर कुछ भी apply करने से पहले चहरे को अच्छे से क्लीन करना चाहिए ताकि आपके face का dirt या पहले से लगा हुआ हल्का मेकअप भी रिमूव हो सके। फेस को क्लीन करने के लिए आप रोज़ वॉटर की हेल्प ले सकते है या फिर फेस क्लेन्सर का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन दोनो के इस्तेमाल से आपका फेस टोटली क्लीन हो जाएगा फिर आप आगे अच्छे से makeup face पर apply कर सकते है।

2. Concealer का इस्तेमाल

दोस्तों concealer का इस्तेमाल face पर इस लिए किया जाता है ताकि आपके चेहरे का dark circles, दाग धब्बे, spots को छिपाने का काम करता है। इसको apply करने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल या फिंगर का इस्तेमाल कर सकते है ओर दोस्तों concealer को लेते टाइम ये ज़रूर ध्यान रखे की अपने skin tone से match करता हुआ concealer ही लगाए। Concealer का इस्तेमाल कम ही करना चाहिए ओर अगर आपकी skin ड्राइ है तो liquid concealer ही लगाना चाहिए। तो आप इसे easily apply कर सकते है।

3. Foundation का इस्तेमाल

फाउंडेशन का इस्तेमाल मेकअप के base बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपको foundation चेहरे में apply करना है तो इसका इस्तेमाल आप फाउंडेशन में थोडा ब्यूटी क्रीम मिक्स करके face ओर गर्दन में अप्लाइ कर सकते है। पर दोस्तों एक बात हम आपको बताना चाहते है की फाउंडेशन का इस्तेमाल गर्मी में कम ही करना चाहिए क्यूकी फाउंडेशन से गर्मी में पसीना जल्दी आने लग जाता है जिसकी वजह से makeup तो खराब होता ही है साथ ही साथ face में pimples के होने का भी डर होता है।

So, guys फाउंडेशन की जगह आप concealer का इस्तेमाल करे तो बढ़िया है क्यूकी ये latest और best तरीका है। 30 की उमर से ज़्यादा ladies को फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। फाउंडेशन हो या कन्सीलर दोनो का इस्तेमाल बहुत कम करे।

4. Touch-up करे

Blusher के इस्तेमाल से हम अपने फेस को touchup देते है ताकि मेकअप ओर अच्छा दिखे ओर फेस पर सूट करे। अपने face tone के according ही blusher का इस्तेमाल करे क्यूकी blusher में भी कई skin color provided होते है। Example के लिए सवली फेस वाले ब्राउन कलर ओर गोरे स्किन वाले पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रखे की blush का इस्तेमाल फेला कर और हल्के हाथ से करे।

5. Eyebrow Shape

मेकअप करते टाइम हमारी कभी कभी नज़र आइब्राउस पर नहीं पड़ती पर दोस्तों ये फेस का एक important part है जो आपके face को ओर अच्छा दिखाता है। तो अपने eyebrow की shape को इग्नोर ना करे। इसको हाइलाइट करने के लिए eyebrow pencil का इस्तेमाल कर सकते है और जो शेप है उससे ओर अच्छा शेप दे सकते है। अपने eyebrow के किनारे आउटलाइन करे ओर बीच में कलर fill करे।

आँखो का मेकअप

  • आँखो को सुंदर ओर ब्यूटिफुल दिखाने के लिए eyeshadow, eyeliner, मस्कारा etc etc का इस्तेमाल करे।
  • पर इसको लगाने के लिए भी कुछ बाते ध्यान में रखनी पड़ती है। सबसे पहले eyeshadow लगाना चाहिए।
  • Eyeshadow लगाने के कई तरीके होते है सो आपको जो comfortable लगे उसे apply करे। अगर आप चाहते है की आपके आँखे ओर ज्यादा अट्रॅक्टिव लगे तो डार्क कलर इस्तेमाल करे।
  • उसके बाद eyeliner का इस्तेमाल होता है। Eyeliner का इस्तेमाल आँखो को बड़ा दिखाने के लिए होता है ओर इसके रहते आपको काजल का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है। Eyeliner से आँखे गहरी दिखती है।
  • Now मस्कारा, जिसकी आपकी आँखो के पलके ज़्यादा सुंदर दिखती है। मस्कारा बहुत आराम से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका मेकअप खराब ना हो।

Lips का मेकअप

  • अगर आप चाहते है की आपका लिपस्टिक लोंग टाइम तक चले तो हमेशा अच्छी क्वालिटी का लिपस्टिक इस्तेमाल करे ओर उसके लिए vitamin rich lipstick choose करे ये आपके lips को सुखाता नहीं है ओर साथ ही साथ आपके लिप्स को healthy भी रखता है।
  • Lipstick लगाते time बहुत ladies के lipstick की shape का होना भी बहुत ज़रूरी है जो एक सही shape provide कर सके। इसके लिए आप lips के border पर liners की help से एक सही शेप दे पाएँगे।
  • दोस्तों अगर आपके लिप्स काफ़ी चोडे है तो उसे पतला दिखाने के लिए बॉर्डर के आउटसाइड फाउंडेशन का इस्तेमाल करे। जिससे लिप्स का बाकी कलर ना दिखा पाए ओर उसके अकॉरडिंग आप लाइनर का इस्तेमाल कर lipstick easily लगा सकती है।
  • और अगर आपके lips कुछ ज़्यादा ही पतले है तो उससे छोड़े दिखाने के लिए लाइनर का इस्तेमाल अपने लिप्स के आउटसाइड में करे और फिर लिपस्टिक का इस्तेमाल करे। इससे लिप्स भरे भरे लगते है पर ध्यान दे की ये trick आप पर सूट कर रही है की नही।
  • End last में लिप्स का फिनिशिंग लुक देने के लिए आप लीप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके actual lipstick को कवर करके रखेगा ओर साथ ही साथ आपके lips shine भी करेंगे।

मेकअप से अपने चेहरे को नया look कैसे दें?

खूबसूरती तो हर नजर का ख़्वाब होता है। लेकिन अगर आपको अपने चेहरे से कोई शिकायत है, तो दुखी ना हों, बस चेहरे Correction के Simple Tricks आज़माए और हर नजर का ख़्वाब बन जाए।

Color Correction

Cleanser से भी आप चेहरे correction सकते है। ध्यान रखे कि ये सभी आप Foundation Apply करने से पहले लगाए।

Green cleanser- अगर चेहरे पर Pimples या उसके red marks है, तो green cleanser का इस्तेमाल करे।

Orange या whitish pink cleanser- Dark under-eye circle के लिए ये अच्छा विकल्प है , Blue skin Tone के लिए ये अच्छा परिणाम देता है।

Pink cleanser- Green skin tone के लिए ये उपयुक्त है। जिन लोगो की skin dark होती है, उनके under-eye circle dark cleanser tint लिए होते है। ऐसे में pink cleanser उनके Dark Circle को छुपाने के लिए अच्छा है।

Purple cleanser – Yellow skin tone को counter करने के लिए purple cleanser इस्तेमाल करे। अगर आपके चेहरे पर yellow patches है, तो purple cleanser यानि purple based corrector से उन्हें cover करे।

Face के लिए

अगर आपका चेहरे round और चब्बी है और आप उसे पतला दिखाना चाहती है। तो ये Steps Follow करे।

  • अपने Skin Tone से एक shade light Foundation select करे।
  • Eyebrows को चेहरे के अनुपात में रखें। ना ही बहुत ज्यादा पतली, ना ही बहुत ही Thick।
  • उन्हें धनुषाकार यानि धनुष का Shape दें।
  • Eyebrows और eyeliner बहार की दिशा में apply करे।
  • अगर आप ब्रान्ज़र का इस्तेमाल नहीं करती, तो अब start कर दीजिये। गालो के hallows पर apply करे और फर्क देखें। आपका चेहरे बेहद Slim नजर आएगा।
  • अपनी चिन्ब्रोंस की उपरी भाग को highlight करे। अपने Foundation एक shade light highlighter इस्तेमाल करे। आपको अपना चेहरे slim नजर आएगा।

चोकोर या गोल चेहरे- Dark shade का Foundation चेहरे के बाहरी किनारों पर apply करे और light foundation चेहरे center यानि बाकि के अन्दर के भाग पर लगायें।

Double chin- Jaw line  बाहरी किनारों और double chin पर darker shade foundation apply करे।

पतला चेहेरा- Chin Bones के बाहरी किनारों पर light shade का foundation लगाये।

White Jaw line- Chin Bones के निचे की तरफ और Jawline पर डार्क shade का foundation apply करे।

Fuller लिप्स के लिए

  • Lipstick select करते time Shinny finish वाला lip color select करे। यदि possible हो तो dark shade avoid करे। Natural Look Maintain करने के लिए nude shade भी Try कर सकती है।
  • Lip को Exfoliate करे। छोटे Tooth-brush से circular motion में lip बाम लगाकर मसाज करे।
  • Lip plumper इस्तेमाल करे। आज कल इस तरह के lip glows मिलते है, जिनसे lip plumper होता है और आपके होंठ भरे हुए लगते है।
  • अपर Upper lip भरा हुआ दिखाना है तो, सिर्फ Upper lip पर ही Lip liner applyरें। Natural lines थोड़ा बाहर।
  • इसी तरह lower lips पर भी try कर सकती है।
  • मोटे lips के लिए
  • आप glossy lip Color avoid करें।
  • मैट Lipstick इस्तेमाल करें।
  • Outlines lips की natural lines से थोड़ा अन्दर Draw करें।
  • पतले lips के लिए
  • Natural lip line से बाहर outline Draw करें।
  • Glossy lip color या lip glows apply करें।

आँखों के लिए

  • अगर आपकी आंखें गोल है, तो Eye shadow बाहरी Corners से थोड़ा ओर बहार apply करें।
  • दोनों आँखों के बीच Gap कम है, तो आँखों के Inner Corners की Eyelid पर line shade का shadow और Outer Corners पर dark shade का shadow apply करे। इसी तरह से Eyebrows के बीच का Gap अधिक रखकर व उन्हें बहार की तरफ ओर Extract करके आँखों के बीच के Gap को अधिक दिखाया जा सकता है।
  • छोटी आंखें है, तो whit eyeliner या pencil इस्तेमाल करें।
  • आंखें अन्दर है, तो light और Reflective shade का eye shadow आँखों के क्रीज़ पर apply करें।

नाक के लिए

अगर नाक चेपटी है, तो नाक के Center के निचे highlighter apply करें। किनारों पर apply करने से बचें।

अगर नाक चौड़ी है, तो अपनी Natural Skin Tone से एक shade dark Foundation नाक के किनारों पर Makeup brush से apply करें।

Eyebrows के inner Corner से थोड़ा से निचे से शरू करते हुए निचे की तरफ apply करें।

नाक के ब्रिज से थोड़ी निचे light shade का Foundation apply करें।

अगर नाक पतली है, तो अपनी Skin Tone से एक shade dark cleanser नाक के center के  निचे apply करें। नाक के किनारे और नथुनों पर light shade apply करें।

अगर नाक बहुत ज्यादा लम्बी है, तो अपनी Skin Tone से कुछ shade dark cleanser या foundation नाक के Tip पर, किनारों और नथुनों पर apply करें।

आज आपने क्या जाना?

आज अपने चेहरे का मेकअप करना सिखा और ये भी जाना कि मेकअप के जरिये अपने चेहरे को नया look कैसे दिया जाये ताकि आप और भी ज्यादा attractive लगो। हमारे दिए गए उपायों को अपनाये और अपनी सुन्दरता को दोगुना करें। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा या आपको कुछ नया सिखने को मिला तो comment करके हमें जरुर बताये। धन्यवाद

Scroll to Top