कैसे पता करें कि पत्नी धोखा दे रही है? 8 तरीके

आपको लगता है कि आपकी पत्नी आपके पीठ के पीछे कोई चक्कर चला रही है तो आज का हमारा लेख आपके लिए ही है. अगर आप शक्की मिज़ाज के हैं, तो आप हमेशा अपनी पत्नी पर शक करेंगे। तो पहले यह जानना जरूरी है कि क्या वाकई आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है, या फिर आप अपने रिश्ते को लेकर ख्याली पुलाव बना रहें हैं।

ऐसा आम तौर पर देखा गया है कि पुरूषों में शक का कीड़ा धीरे-धीरे उनकी रिश्तों को कुरेदने लगता है और होता ये है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है। कुछ बातों पर गौर करने से आप जान सकते है कि क्या वाकई आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है, ये बस आपको सचेत करेगी कि अब आपको संभाल जाना चाहिए। तो आइए जाने इसके बारे में –

क्या मेरी बीबी मुझे धोखा दे रही है

कैसे पता करें कि पत्नी धोखा दे रही है? 8 तरीके

1. पत्नी के मोबाइल में बार-बार Call आना

अगर आपकी पत्नी के मोबाइल में बार-बार call आता है, और वो आपसे दूर जा के बातें करे तो समझ जाएँ कि दाल में कुछ कला है। हमेशा negative न सोचें हो सकता है कि वो अपने किसी दोस्त से कुछ personal बातें कर रही हो, जो आपको बताना नहीं चाहती, इसलिए अकेले में बातें करती है। हमेशा अपने सूझबूझ से काम लें। अगर हर दिन आप ऐसा देखते है कि आपकी पत्नी किसी के साथ बातें करती है जिसके बारे में आपको नहीं पता तो, जानने की कोशिश करें।

2. आपसे कटी-कटी रहने लगे

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है मतलब वो आपसे खुश नहीं है, इसकी वजह से वो आपसे दूर-दूर रहने लगेगी। आपका ख्याल नहीं रखेगी, आपसे ठीक से बात नहीं करेगी, आपसे नज़रें चुरायेगी। अगर ऐसा आपने अनुभव किया है तो समझ जाएँ कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है। इसका एक और पहलू है, अगर आपकी पत्नी आपसे खुश नहीं है जिसकी वजह हो सकती है रोज़ाना झगड़ा होने, अपनी पत्नी की बात न सुनना, अपनी पत्नी पर शक करना। इन सारी वजहों के कारण भी आपकी पत्नी आपसे कटी-कटी रह सकती है।

3. अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना

व्यवहार में अचानक परिवर्तन आपको आचम्भा कर सकती है। जो पहले नहीं हो रहा था पर अब हो रहा है, अचानक पत्नी को किसी दोस्त के साथ ज्यादा लगाव हो जाना, ये शक ज़रुर पैदा कर सकता है कि आपकी पत्नी आपसे दूर जा रही है। इस विषय में जरा सूझबूझ से काम लें।

4. मोबाइल से जुड़ना

अगर आपको अपनी पत्नी के मोबाइल का password नहीं पता और मांगने पर वो नहीं बताती है, तो समझ जाएँ कि आपकी पत्नी आपसे ज़रुर कुछ छिपा रही है। शादी का रिश्ता एक अटूट बंधन होता है, जिसमे पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अपने सरे पल शेयर करते हैं, पर मोबाइल का password न मिले तो पत्नी के प्रति एक अलग सोच जन्म ले लेती है।

5. बात करने का अंदाज़

आप अपनी पत्नी के बात करने के अंदाज़ से पता कर सकते है कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है या नहीं। जैसे – आपने कुछ पूछा और आपकी पत्नी ने जवाब देने की बजाय आपसे नज़ारे चुराए, पहले romantic बातें करती थी पर अब तो romance के नाम से ही दूर भागती है, नजर मिलाके बात नहीं करती।

6. आपको अहमियत नहीं देना

कहीं बाहर जाना हो या अपने दोस्त को घर पर बुलाना हो तो ऐसी स्तिथि में आपकी पत्नी आपसे सलाह नहीं लेगी। और वो आपसे ज्यादा अपने दोस्तों या फिर किसी नए दोस्त को अहमियत देगी।

7. से-क्स Life

सेक्सुअल life में अचानक परिवर्तन आना, अगर आपकी पत्नी आपसे संबंध बनाने के लिए हिचकिचाती है और झगड़ा भी करती है तो समझ जाएँ कि आप अपने पत्नी से उतना प्यार नहीं करते जितना उनको चाहिए, और ये भी हो सकता है कि वो आपको धोखा दे रही हो।

8. घर से ज्यादा बाहर रहना

अगर आपकी पत्नी पहले के मुकाबले घर से ज्यादा बाहर रहती है या हर रोज शाम को कही चली जाती है और पूछने पर आपको बेमन से जवाब दे तो समझ लेना कि कुछ तो गड़बड़ है।

2 thoughts on “कैसे पता करें कि पत्नी धोखा दे रही है? 8 तरीके”

  1. Meri patni pehle mujhe bahut baat kiya karti thi ab aisa nahi hai mujhe lagta hai ki wo mujhe dokha de rahi hai kya karu?

    1. Apni patni se iske bare me khul ke baat kijiye, sayad wo aapke behaviour se paresan ho or ho sakta hai ki isi wajah se wo aapse duri bana rahi hai.

Comments are closed.

Scroll to Top