कामयाबी कैसे हासिल करे? सफलता पाने के 7 तरीके और आदतें

कामयाबी पाना हर इंसान की इच्छा होती है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कामयाबी सभी को नहीं मिलती है। आखिर ऐसा क्यूँ होता है? इसका मुख्य कारण है कि ‘अपने लक्ष्य के प्रति दिलचस्पी न लेना, अपने सोच और काम में तालमेल न बना पाना है’।

कामयाब होने के लिए अपने काम में निरंतरता होनी बहुत जरूरी है, क्यों कि इसके बिना उन्नति संभव नहीं। मगर आपका उद्देश्य सही हो, सही योजना हो और कार्य शक्ति उपलब्ध हो तब भी सफलता और तरक्की दूर रह जाते हैं तो फिर इसके क्या कारण हो सकता हैं?

कामयाब होने के कुछ उपाय हैं, जिसे अगर आप अपने जीवन में उतार लेंगे तो मनचाही सफलता आप पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें?

सफलता हासिल करनी है तो अपनाएं ये आदतें

हमेशा एक बात याद रखे कि, जीवन को और कोई नही बल्कि आप ही create कर सकते हो। अगर आप चाहो तो आप कामयाब बन सकते हो और न चाहो तो आप नही बन सकते। माना की successful बनना आसान नही है लेकिन नामुमकिन भी नही है।

कामयाबी कैसे हासिल करे? सफलता पाने के 7 तरीके और आदतें

हो सकता है की आपको सक्सेस हासिल करने के लिये बहुत साल इंतजार भी करना पड़े। पर एक बात तो साफ-साफ है कि बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नही किया जा सकता। दोस्तों यहां हम आपको कुछ ऐसे tips और tricks बताएँगे जो बड़े-बड़े businessman अपनाते है।

Habit 1: हमेशा तैयार रहे

दुनिया में बहुत लोग हर रोज मेहनत करते है पर फिर भी कोई कोई successful हो पता है, कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे भी बहुत मजबूत’ कारण है, आप सभी अपने मन को तो मनवा लेते हो कि आप तैयार हो लेकिन जब आप कुछ काम करते हो और आने वाली problem से आप घबरा जाते हो तो तब आप अपने success से बहुत दूर हो जाते हो।

उस समय पर आपको उस problem को face करना चाहिये और solution ढूंढना चाहिये, तभी आप success के करीब जा सकते हो। दोस्तों हर समय तैयार रहे और अपने दिमाग़ में एक बात बेठा ले कि आप कुछ भी करने के लिये तैयार है। फिर देखिये की आप successful कैसे नही होते।

ये भी जाने- 5 उपाय जो आपको अपने प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगी

Habit 2: अपने Aim को दिमाग़ में रखे

सबकी जीवन में अपना कोई न कोई aim ज़रूर होता है और aim होना भी ज़रूरी है। पर दिक्कत तब आती है जब आप अपने aim से भटक जाते हो, इसके पीछे बहुत से reason हो सकते है जेसे कि- घर की problem, Demotivate हो जाना, support न मिल पाना, किसी और रीज़न के कारण। एक बात तो साफ़ है दोस्तो कि aim को हासिल करना इतना आसान नही है जितना कि सबको लगता है।

हमेशा एक बात याद रखे की, जीवन में कितनी भी problem क्यों न आजाये बस अपने aim से न भटके। अगर आपको लगता है कि आपका confidence low हो रहा है तो या तो कोई motivate movie देख ले या books, magazine पढ़े, इससे आपको बहुत help मिलेगी self confidence को वापिस लाने मे।

Habit 3: एक समय पर एक ही काम करे

एक normal जीवन को जीने के लिये, आपको ये समझना होगा कि आप जीवन में सब कुछ नही कर सकते। अगर आपको लगता है कि आप एक साथ बहुत काम को easy handle कर सकते हो तो आपका सोचना ग़लत है, ऐसे में आप अपने सभी कामों को अधूरा कर बैठते हो। अब एक बात बताओ की अगर Sachin batting के अलावा bolling पर भी focus करता तो क्या वो आज दुनिया का best player बन पाता।

वही बात आप पर भी लागू होती है अगर आपके पास एक talent है तो उसे और निखारने में ज़्यादा समय spend करे न की multi-pal कामों को साथ में कर के। उस काम में इतना घुस जाओ कि बस वही काम आपके लिये सब कुछ है, फिर देखिये की आपको success कैसे नही मिलती।

इसे भी पढ़ें- Tension और stress कि वजह क्या है? कैसे इसे handle करे

Habit 4 : सिर्फ़ जीत के बारे में ही सोचिये

हमने आपको उपर भी बताया था कि, आप जैसा-जैसा सोचोगे जीवन में आपके साथ वैसा-वैसा create होगा। तो ऐसे में अगर आपको जीवन में success हासिल करना है तो आपको अपने दिमाग़ में एक बात बैठा लेनी होगी कि, “हा मैं successful होऊँगा”।

माना की सोचने से कुछ नही होता लेकिन आपको positivity ज़रूर मिलती है। जब भी आपको ये लगे कि आपका confidence low हो रहा है तब अपने मन को ज़रूर ये बात कहे की, “All Is Well”। हा हमने ये line 3 idiots movie से उठाई है लेकिन दोस्तों इस line में बहुत जादू है, कभी करके देखना एक बार ऐसा।

Habit 5 : Educated होये

अगर सही में आप जीवन में कामयाब होना चाहते है तो आपको इतनी education लेनी होगी जितनी आपके success के लिये काफ़ी है। ज़्यादा education का क्या फायदा जब वो कही काम ही न आए। अपने aim के हिसाब से education को set करे।

अगर आप किसी business line में जाना चाहते है तो आपको business management करना चाहिये, ऐसे ही आपके field से related जो भी education हो उसे समय to समय लेते रहे। तभी आप successful बन सकते हो।

Habit 6 : Creative Ideas को लाये

अगर आपका ये सोचना है की सिर्फ़ काम करके ही successful होया जा सकता है तो आप ग़लत है। अगर आपको जल्दी success हासिल करना है तो आपको अपने काम में कुछ creativity को डालना होगा। आज के टाइम में लोग new new चीज़ो की तरह जल्दी attract होते है। आपको भी अपने काम में कुछ नया करना होगा तभी आप औरो से जल्दी success हासिल कर सकते है।

Habit 7: Businessman लोगो से मिले

आप जिस field में है उस field के businessman लोगो से मिलना start करे और उनसे अपनी बातो को share करे। हम आपको ऐसा इसलिये कह रहे है क्योंकि ऐसा करने से आपको new new बातों का पता चलेगा।

Businessman लोगो के साथ रह कर आपको ये पता चलता रहेगा की अपने काम में क्या क्या problem आती है। एक business को कैसे handle किया जाता है और बहुत सी बाते। ये बहुत अछा तरीका है अपने काम को जल्दी सीखने के लिये।

कामयाबी हासिल करनी है तो अपनाएं ये 7 तरीके

1. कड़ी मेहनत

अक्सर सफलता पाने की जल्दबाजी या बैचैनी में कई लोग आसान और छोटे रास्ते या तरीकों को चुन लेते हैं, लेकिन मनचाही सफलता से दूर रहने पर दुख के दौर से गुजरना पड़ता है। असल में सफलता के लिए दृढ़ संकल्प, प्रदर्शन के साथ कड़ी मेहनत के बिना सफलता पाना या उस पर कायम रहना मुश्किल है।

2. संयम

छोटी सी सफलता मिलने पर दिमाग और भावनाओं पर नियंत्रण रखें, क्योंकि बिना सब्र और संयम के सफलता साथ छोड़ देती है और सफलता के रास्ते बंद कर देती है।

3. योग्यता

सफलता के अवसर को मूल बनाना और जल्दी लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी काम या हुनर में कौशल या महारत मददगार होती है। इसलिए बिना किसी अहंकार के सीखने से जिज्ञासा बनाए रखे।

4. सब्र

कुल प्रयास के बाद भी अगर मनचाहा परिणाम न मिले या उम्मीद पूरी न होने पर अपना लक्ष्य से ध्यान न हटाए और न उसे छोड़ने के बारे में सोचे। बल्कि दृढ़ निश्चय और दोगुनी मेहनत के साथ उसे पाने में लग जाए।

इसे भी पढ़ें- सफलता का राज बहुत ही simple सा है

5. सावधान

किसी भी तरह की सफलता के रास्ते में कई बाधाएं भी संभव है। इसलिए सारी संभावनाओं और परिस्थिति के मूल्यांकन और विश्लेषण के साथ विषय, काम और परिस्थिति के प्रति जागरूकता और सावधानी रखें।

6. याद

इसकी अलग-अलग मतलब या परिस्थिति में अलग-अलग महत्व हैं। जैसे ज्ञान शक्ति के अलावा दूसरों के उपकार, सहायता या प्यार को न भूले।

7. सोच

विवेक का साथ न छोड़े। सफलता या उन्नति के लिए कोई भी कदम बढ़ाने से पहले सही और गलत विचार शक्ति मूल्यवान होती है, जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा ज्ञान या अनुभव बटोरें।

7 Habits के बारे में हमने आपसे कुछ बाते share कि है अगर आपके mind में already कोई बात है या अपने thoughts हमसे share करना चाहते है तो आप नीचे comment के through बता सकते है।

क्या बिना मेहनत के कामयाबी हासिल की जा सकती है?

कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें पैसा तो बहुत चाहिए पर वो मेहनत करने को तैयार ही नहीं। अपने सपनों में खोए रहते हैं, अगर उनसे पूछो तो बस एक ही जवाब होगा उनका ” एक दिन मैं बहुत अमीर बनूँगा”।

पर क्या बिना मेहनत के कामयाबी हासिल की जा सकती है? आइए जानते है एक कहानी के माध्यम से।

एक गाँव में रमेश नाम का आदमी रहता था। वह हर समय दुखी रहता क्योंकि वह बिना मेहनत किये बहुत जल्दी अमीर बनना चाहता था।

अमीर बनने की चाहत उसके दिमाग पे इतनी हावी हो गई थी कि वह हर समय कुढ़ता और निराश रहता था। जब भी वो किसी को खुश देखता तो मुंह बना लेता। उसके अन्दर जलन की भावना आ गई थी।

रमेश के ऐसे व्यवहार को देख कर उस के कई दोस्त और परिवार के लोगों ने भी उसे समझाने की कोशिश कि -“ बिना मेहनत किए कोई अमीर नहीं बन सकता। अपनी इसी सोच के चलते तुम अपनी जिंदगी बरबाद कर रहे हो।

लेकिन वह बात को समझने के बजाय उन्हें ही उल्टा-सीधा कह देता, क्योंकि इस समय उस की आँखों पर पर्दा जो पड़ा था। इसी चक्कर में वह मेहनत भी नहीं कर पा रहा था, साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार भी रहने लगा था।

जब लाख समझाने के बाद भी वह अपने फैसले पर कायम रहा तो दोस्तों और आसपास के लोगों ने उस से दूरी बनानी शुरू कर दी, क्योंकि उन्हें लगा कि अगर वह हर समय अपनी आँखों के सामने निराश व्यक्ति को देखेंगे या फिर ऐसे व्यक्ति के संपर्क में ज्यादा रहेंगे जो हर बार निराशा की ही बात करता है, तो इस से उन में भी निराशा और नकारात्मक विचार आने लगेगी।

अब सब लोग अपने में मस्त रहने लगे और रमेश पहले की तरह अकेला, समय बिताता गया। उस के सभी दोस्त कहाँ से कहाँ पहुँच गए। लेकिन वह वहीं का वहीं रहा।

एक दिन रमेश ने सोचा कि अमीर बनने का सपना देखने के बावजूद मैं आज तक अमीर नहीं बन पाया और साथ ही मेरे खराब व्यवहार के कारण लोगों ने मुझ से दूरी भी बना ली है जिस से मैं मानसिक रूप से खुद को काफी अस्वस्थता अनुभव करने लगा हूँ।

इसलिए मैं ने यही फैसला किया है कि मेरे पास जो है, मैं उसी में खुश रहूँगा और सफल होने के लिए मेहनत करूँगा।

उस के व्यवहार में बदलाव को देख उस के दोस्तों को भी खुशी हुई और अब उन्होंने उस से कटना छोड़ दिया। रमेश की मेहनत का ही परिणाम था कि वह बहुत कम समय में एक सफल शिक्षक बन गया।

कहने का मतलब ये है कि हम जो सपने देखते हैं उन्हें हकीकत में बदलने के लिए हमें जीतोड़ मेहनत करनी होती है तभी हमें सफलता और कामयाबी मिलती है। तो दोस्तों सपने देखना बुरा नहीं है पर अपने सपने को पूरा न कर पाना जरुर बुरा है, सपने छोटे हो या बड़े अगर हम अपने सपनों को सच करना है तो मेहनत तो करनी ही होगी।

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो comment के जरिए बताएं। धन्यवाद

2 thoughts on “कामयाबी कैसे हासिल करे? सफलता पाने के 7 तरीके और आदतें”

  1. Meri bibi se bahut jhagda hota hai …main use bahut payar karta hun …wo jab gussa hoti to muj se baat hi nhi karti aapne ghar chali jati hai..uske papa or mummy mera number Block kar ke rakhte hain …muje usse baat karne nhi dete Main us se bahut payar karta hun ..main us ke beena nhi rah sakta …muje koi nhi pasand sirf muje wo hi pasand hai …main us se bahut payar karta hun ….jab bhi ghar jata hun uske wanha se sar jhuka ke lana padta hai…or muje lagta hai ki meri bibi ka dil bahut khathor hai..wo bhi muj se baat nhi karti uske papa mummy muje aalag karna chahte hain…main use nhi chod sakta Main us ke bina nhi rah sakta..meri do sall ki shadi main 18 bar uske ghar ja chuka hun…

  2. Mere wife se mera ghagda ho gya hai mai usko manane ki kosis karta hu to bhe WO nhi man rhi

Comments are closed.

Scroll to Top