शादी का Online Registration कैसे करें? How to do online marriage registration?

शादी का Registration बहुत जरुरी होता है. आपकी इस जरुरत को समझते हुए हम लाएं है, online marriage registration process की information, ताकि आपको भागदोड़ ना करना पड़े.

पहले तो Internet के जरिये https://dcwestrev.delhigovt.nic.in पर LOGIN करके registration application form भरें.

भरा हुआ application form और acknowledgement slip का printout ले लें.

आपको एक temporary number दिया जाएगा, जो आपके application form और acknowledgement slip में छपा रहेगा.

Application Form और जरुरी कागजाद के साथ अपने इलाके के Marriage Officer को Registered Post कर दें. जरुरी कागजाद में Marriage Proof, Residence Proof और Age Proof आता है. Marriage proof के लिए Weeding card या मंदिर की रसीद.

ये भी जाने- पति पत्नी Romance कैसे करे? शादी के बाद रोमांस कैसे करे? 7 उपाय

Residence Proof में राशन कार्ड , Employ ID Card, आधार कार्ड, Driving Licence, Passport या VISA और Age Proof के लिए Birth Certificate, College Certificate या Passport दे सकते है.

जब अधिकारीयों को आपका form और Documents मिल जायेंगे, तब आपको 10 Digit का एक Unique Application number दिया जाएगा.

जब आपके Documents ready हो जायेंगे, तब आपको खुद registration office जाकर उन्हें collect करना पड़ेगा.

आपको Registration office से Registration date दी जाएगी. Registration के लिए उस date पर आप पति-पत्नी को सारे Documents, Forms और तीन गवाहों के साथ marriage office के सामने उपस्थित होना होगा.

Registration के सात दिनों के अन्दर आपको marriage certificate मिल जाएगा.

आगे पढ़ें- Girlfriend की शादी हो रही है, मैं क्या करूं?