Eyebrow बनाने का तरीका क्या है?

चेहरे का सौंदर्य आँखों से है, तो आँखों का सौंदर्य eyebrow से है। इसमें कोई शक नहीं कि eyebrow आँखों के सौंदर्य को 100 गुना बढ़ा देती है। धुनुषाकर और कटीली eyebrow अधिक सुंदर समझी जाती है। आपकी eyebrow की आकृति भी आपकी आँखों के सौंदर्य को बढ़ाने या घटाने में प्रभाव डालती है।

धनुषाकार eyebrow ऊपरी भाग पर एक किनारे से प्रारंभ होकर दूसरी किनारे तक, पलकों के घुमाव के साथ नीचे की ओर झुकती जाती है। Eyebrow को सुंदर या असुंदर बनने में सबसे important चीज उनका घुमाव है। इसी घुमाव में अंतर पड़ जाने से आँखों की आकृतियों में अंतर दिखलाई पड़ता है।

यदि eyebrow प्राकृतिक रूप से सुन्दर न हो तो आप कृत्रिम साधनों से इन्हें अपनी इच्छानुसार आकृति को बना सकती है।

Eyebrow की कामना एक जैसे और स्थिर होनी चाहिए तथा उनकी लम्बाई आँखों की लम्बाई से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि आपकी eyebrow के बाल बेतरतीब उगे हो और उनके कारण वो भद्दी दिखलाई पड़ता हो तो उन्हें इच्छानुसार shape देने के लिए फलती बालों को उखाड़ना आवश्यक हो जाता है। बालों को उखाड़ने के लिए ‘टवीजर’ का प्रयोग किया जाता है। जिसे ‘पल्कर’ भी कहते है। यह एक चिमटी के आकार का होता है।

Eyebrow बनाने का तरीका क्या है?

अपनी eyebrow को arrow shape या जिस shape को भी आप बनाना चाहें उसी shape का हल्का सा निशान लाल pencil की सहायता से पहले eyebrow पर बना लें और फिर इस निशान से बाहर निकले हुए फ़ालतू बाल उखाड़ने के लिए निम्न विधि को प्रयोग में लाए।

आप जिस shape में eyebrow बनाना चाहें, उसी के अनुसार लाल pencil से निशान बना चुकने के बाद, eyebrow brush को eyebrow पर पहले विपरीत दिशा (opposite direction) में ऊपर की तरफ फेरें। इसके बाद इस brush को एक एक तरफ थोड़ा तिरछा करके पूरी eyebrow पर बराबर फिराएं, ताकि बाल अपने पहले वाले स्थान पर आ जाएँ।

उपयुक्त विधि को प्रयोग में लाने पर जो फ़ालतू बाल, लाल pencil से बनाई गयी eyebrow की shape से बाहर निकल जाएँ, उन्हें एक-एक करके टवीजर की सहायता से खींच-खींचकर उखाड़ कर अलग कर दें।

Eyebrow पर फ़ालतू बाल उखाड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक-एक केवल उन्ही बालों को उखाड़ें, जो आपके द्वारा बनाई गई eyebrow की shape से बाहर उगे हुए हों और इस संबंध में ये सावधानी रखें के केवल निचले भाग में उगे हुए बालों को ही उखाड़ना चाहिए।

यदि eyebrow के ऊपर की तरफ केवल दो-चार बाल बेतरतीब उगे दिखाई दें, तो उन्हें टवीजर से उखाड़कर निकाल दें। अन्यथा ऊपर वाले भाग को ज्यों का त्यों रहने दें। साथ ही एक बात के ध्यान रखें कि eyebrow में अधिक बाल नहीं उखाड़ने चाहिए, वरना उसकी सघनता नष्ट हो जाएगी तथा देखने में भी वो भद्दी दिखाई देने लगेगी।

बाल उखाड़ने शुरु करने से पहले eyebrow को गुनगुने पानी में धोकर, उस पर थोड़ी सी cream मल लेनी चाहिए। इससे बालों के उखड़ने पर भी पीड़ा नहीं होती है। Eyebrow बनने के बाद कोई antiseptic cream ज़रूर मलें अथवा थोड़ी सी spirit या पानी मिलाकर पतला किया हुआ hydrogen peroxide लगाना चाहिए।

बालों को उखाड़ने के बाद यदि आपकी skin कुछ लाल सी पड़ जाए तो antiseptic cream अच्छी तरह मल लें। बाल उखाड़ने के बाद आप उन्हें eyebrow pencil, eye shadow या मस्कारा से अधिक सुन्दर और अधिक attractive बना सकती है। इसकी सहायता से आप अपनी eyebrow की shape में, अपने चेहरे की बनावट के अनुसार थोड़ा ऐसा changes कर सकती है, जिससे यह पहले की अपेक्षा अधिक सुन्दर एवं attractive दिखाई देने लगेगी। तब आपका चेहरा भी सौन्दर्यमय हो जाएगा।

प्रसाधनों की सहायता से eyebrow को different shape देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी eyebrow तथा होठों की shape में सामंजस्य रहना चाहिए। आपके होठों और eyebrow का संचालन, आपके चेहरे में एक विशेष attraction पैदा करता है। इसलिए अगर ये दोनों प्राकृतिक रूप से सुन्दर न हो तो आप इन्हें प्रसाधनों की सहायता से तथा उपयोग से सुन्दर और attractive दिखला सकती है।

Eyebrow को संवारते समय उनके स्वाभाविक घुमाव तथा आँख के कटोरों ( eye cup ) की ऊपरी हड्डी की उपेक्षा न करें। Eyebrow को ऐसी shape देकर सजाना और संवारना चाहिए, जिससे आपके चेहरे की बनावट पर वो ज्यादा खिल सके। यदि eyebrow को different ढंग से घुमावदार दिखाना चाहें, तो इसका घुमाव जरूरत से ज्यादा बड़े आकार का नहीं बनाना चाहिए।

अधिक घुमावदार shape वाली eyebrow,आपके चेहरे पर आश्चर्य जैसा भाव उजागर कर देंगी। इसी प्रकार ज्यादा नीचे को संवरी गई eyebrow से आपका चेहरा रौबीला प्रदर्शित होने लगेगा। यदि आप eyebrow की shape घुमाव रहित तथा सीधी रखेगी तो आपके चेहरे पर कठोरता का भाव झलकने लगेगा। इसलिए उपयुक्त बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी eyebrow को स्वाभाविक ढंग से कटीला बनाना आपके हित में रहेगा।

इस संबंध में या बात ध्यान में रखें कि आवश्यकता से अधिक बना-श्रृंगार एक प्रकार की कृत्रिमता ही प्रकट करता है और उससे यह attraction भी नहीं रहता, जो स्वाभाविक या सादगी श्रृंगार के लिए होता है। कृत्रिम shape से eyebrow को घुमावदार बनाते समय ध्यान रखें कि उन्हें आँख की उठी हुई हड्डी की shape के अनुसार रूप देना अधिक उपयुक्त रहता है। कोने की ओर से ज्यादा ऊँची eyebrow बनाने से चेहरे पर आश्चर्य का भाव आता है। तथा ज्यादा ऊँची eyebrow बनाने से नाक वाले स्थान से चेहरा एकदम चौड़ा दिखलाई देने लगता है।

Eyebrow बनाने की क्रिया करने से पहले एक छोटा towel गिला करके आँख पर रखें, फिर इसे हटा लें। इसके बाद उनके ऊपर थोड़ी सी cream लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आईने के सामने बैठकर नाक के पास वाले स्थान से बाल उखाड़ने शुरु करें तथा सदैव झटका देकर उखाड़ें। यदि आपकी eyebrow के बाल बहुत हल्के हों और उनके कारण आपकी eyebrow attractive न लगती हों तो आपको brown रंग की eyebrow pencil हल्के हाथों से, अपनी eyebrow के बालों पर फेरनी चाहिए।

जिनकी eyebrow बहुत कम मात्रा में बाल हों, उन्हें चेहरे पर foundation cream या lotion लगाने के बाद eyebrow पर भूरे रंग की pencil हल्के हाथ से फिरनी चाहिए। इसके बाद चेहरे पर face powder लगाना चाहिए। इसके बाद eyebrow के ऊपर हाथ से brush फिराएं। फिर brown रंग की pencil लें (नोक से) छोटी-छोटी रेखाएं इस ढंग से बनाएँ, जैसे एक-एक बाल अलग-अलग चित्रित कर रही हों।

इस उपाय से आपकी eyebrow की बनावट में कृत्रिमता की झलक दिखाई नहीं देगी। आपकी eyebrowयदि अघनता में अधिक हो तो उन पर हलकी सी Vaseline लगाएँ जिससे वो चमकदार और सुन्दर दिखाई देंगी। यदि वो घनी कम हों, तो उन पर थोड़ा सा hair tonic या eye lash cream मलें।

जिस brush से आप eyebrow संवारे, वो एकदम साफ होना चाहिए तथा नोकदार भी रहना चाहिए। रात को सोने से पहले eyebrow तथा पलकों पर बादाम रोगम की कलिश करें। इससे eyebrow तथा पलकों घनी और चमकीली होंगी।

ये भी जाने- कैसे Eyebrow बनाये? Threading कैसे करें?

Scroll to Top