कब, कहां और कैसे होता है प्यार?

पहले प्यार का पहला एहसास, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है। ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या कच्ची उम्र में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इज़हार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइए जानते है क्यों, कब और कहा होता है पहला प्यार।

कैसे होता है प्यार? Pyar kaise hota hai?

1. हमेशा दिल में ताज़ा रहता है

कहते है कि पहला प्यार हमेशा दिल में ताज़ा रहता है चाहे इज़हार हुआ हो या न हुआ हो। आप प्यार में है तो आपको ये ज़रुर महसूस होता होगा कि आज जिससे प्यार करते हो वो आपके सामने होती है तो आपके दिल को बहुत अच्छा लगता है, और यही एहसास आपको जिंदगी भर याद रहने वाली है।

प्यार करना कोई गलत नहीं है। दुनिया में जितने भी लोग है उन्हें कभी का कभी किसी से प्यार ज़रुर हुआ है। उनमें से 70% लोग अपने प्यार का इज़हार कर ही नहीं पाते और अपने प्यार के एहसास को अपने दिल के अंदर संजोके जिंदगी-भर रखते है।

सच्चा प्यार कहा ढूंढे?

2. स्कूल और कॉलेज में होता है पहला प्यार

ज्यादातर स्कूल के दिनों में, कॉलेज की शुरूवाती दिनों में या फिर बाली उम्र में होता है पहला प्यार। प्यार कि समझ हमें तब आती है जब हम स्कूल या कॉलेज में होते है, यानि कि जब हमारी उम्र 14-16 साल कि होती है।

इस उम्र में दिल किसी के लिए जोर-जोर से धड़कने लगता है, किसी कि ख़ुशी के लिए मार-मिटने को जी करता है, किसी को अपना बनाने को दिल करता है। यानि कि आपका दिल आपके बस में नहीं होता। इसीलिए तो इस उम्र को बाली उम्र भी कहा जाता है।

लड़की को Propose कैसे करे? Propose करने के 10+ रोमांटिक तरीके

3. बहुत कम लोगों का प्यार सफल होता है

बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है। कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार कामयाब होता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आपको पहली बार प्यार होता है तो आपके लिए ये अनुभव भी पहला ही होता है और आपको पता नही होता कि क्या करना है, कैसे अपने प्यार का इज़हार करना है और कैसे उन्हें अपना बनाना है। हम तो बस उनके ख्यालों में खोए रहते है और जब नींद खुलती है तो बहुत देर हो जाती है।

प्यार कि feeling कैसी होती है?

4. प्यार का इज़हार करने से डरना

अक्सर कम उम्र में पहला प्यार होने की वजह से लोग इसका इज़हार करने से डरते हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि पहले प्यार उसी से होता है जो आपसे कही ज्यादा खूबसूरत और होशियार हो। और यही वजह है कि उनके सामने हम कुछ कह नहीं पते, हमे ऐसा लगते है कि वो तो मेरे लायक है पर मैं उसके लायक नहीं। और सही मौके का इन्तेजार करते-करते समय कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता।

पहले प्यार में ऐसा ही होता है। जब आप किसी को दिल से चाहते हो तो उसे अपने दिल में ही रखना पसंद करते हो और वो हमेशा आपके दिल में ही रहता है जिंदगी भर के लिए।

5. पहला प्यार छूट जाता है

भले ही पहला प्यार पूरी जिंदगी भर याद रहती है, पर पहला प्यार तो होता ही है कच्ची उम्र में, जब लोग अपने पढ़ाई में सारा समय लगा देते हैं और गंभीर संबंध के लिए तैयार नहीं होते। जब जिंदगी की जरूरत बढ़ने लगती है तो, पहले प्यार छुटता चला जाता है।

6. किसी को महसूस करना

हमारी जिंदगी में कोई ऐसा आए जिसके आने से ऐसा महसूस हो कि जो कभी न महसूस हुआ हो, तो वो आपका पहला प्यार हो सकता है। किसी को देखने से दिल धड़कने लगा, वो अगर न हो तो दिल थम जाना, हमेशा उसके चेहरे पे मुस्कान को ढूँढना ही तो प्यार कि निशानी है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये आपका प्यार ही है जो आपको किसी के लिए बैचैन कर रहा है।

7. एक तरफ़ा प्यार होना

पहला प्यार एक तरफ़ा भी हो सकता है, दो तरफ़ा भी हो सकता है और कभी-कभी crush बन कर रह जाता है तो कभी वो एक रिश्ते का रूप ले लेता है।

अगर आप एक website बनवाना चाहते हो, या फिर अपने blog का setup करवाना है तो आप हमसे whatsapp के जरिये संपर्क कर सकते हो, हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866

5 thoughts on “कब, कहां और कैसे होता है प्यार?”

    1. Shadi or job jab honei hogi tab ho jayegi, itna tension mat lijiye.. Sabse pehle aapko apne presence par focus karna hoga..

  1. Bindas Naresh Sharma

    Meri problm he h ki ldkiyan bhut dukhi krti h bhut pyar krti h duniya mujhse nfrt kre iske liye kya kru

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top