मोबाइल से जुड़ी जरूरी बातें – Mobile related issues, In Hindi

हमारे मोबाइल में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण funtion है जिनके बारे में हमे पता ही नहीं। आइए जानते है ऐसे ही कुछ चौंका देने वाले मोबाइल function के बारे में।

जब मोबाइल नेटवर्क न मिल रहा हो

कई बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल में नेटवर्क चला जाता है, network not reachable होना। ऐसे में क्या करें? हर मोबाइल में एक emergency number होता है जो की है 112. अगर आपके मोबाइल नेटवर्क coverage से बाहर है तो 112 dial करके नेटवर्क search करे लें। ये नंबर आपके फ़ोन lock होने की condition में भी काम करता है।

जब मोबाइल की बैटरी पूरी down हो

हर मोबाइल में एक backup charge होता है। अगर आपके मोबाइल की battery पूरी तरह खत्म हो गई हो या खत्म होने वाली हो तो आपको सिर्फ *3370# dial करना है, इससे dial करने के बाद आप देखेंगे कि आपके मोबाइल का charge 50% बढ़ गया है। इसे आज़माए, जब आप अपने मोबाइल को फिर से charge करेंगे तो आपका backup charge हो जाएगा।

जब मोबाइल चोरी हो जाये – When the मोबाइल is stolen

जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करे ? पहले तो आपको अपने मोबाइल को lock करना बेहद important होगा। आइए जानते है कैसे अपने चोरी हुए मोबाइल को lock करे। सबसे पहले तो आप सभी से request है कि आप पहले ही ऐसा कर ले। अपने मोबाइल में *#06# dial करे, इसे dial करने के बाद आपकी screen पे 15 digits का number दिखेगा। उस number को किसी copy में note कर लें। कभी आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो अपने service provider को इसकी information दे और अपना 15 digit का number बताए। वो आपका मोबाइल lock कर देगा।

Car को unlock करे

अगर आपका car key-less remote से lock-unlock होता है और गलती से आपका key car के अंदर पड़ा हो या फिर खो गया हो और दूसरा key आपके घर में हो तो क्या करोगे ? क्या आप घर जा के key लेके आओगे ? नहीं ऐसा करने की जरूरत नहीं। आप अपने घर में call करे और उन्हें अपना call hold करने के लिए कहे और उनके मोबाइल को key के पास ले जाए और unlock button दबाने को कहे इस दौरान आप अपना मोबाइल को car के दरवाज़े के पास रखे, दरवाज़ा खुल जाएगा।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *