New Bloggers के लिए Top 9 Blogging Tips In Hindi

New bloggers के लिए टॉप 9 blogging tips। जब मैं blogging की बात करता हूं तो एक बात मेरे दिमाग में हमेशा चलती रहती है कि कैसे मैं लोगो की जिज्ञासा को दूर कर सकू और कैसे लोग मेरे ब्लॉग को पसंद और like करें? हर blogger यही तो चाहता है, बस उसका ब्लॉग super duper hit हो जाए।

Blogging की दुनिया में ना सिर्फ passion की जरूरत होती है बल्कि dedication की भी बहुत जरूरत होती है, अगर आप अपने passion की वजह से नया ब्लॉग बनाना चाहते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग के लिए dedication ही नही है तो its not good for your blog health.

आज हम ऐसे ही कुछ 9 tips बताने जा रहे है जिन्हे हर नए blogger को जानना जरूरी है। ये 9 tips धीरे-धीरे blogging करने के दौरान हम सिख ही जाते है पर अगर blogging शुरुवात करने से पहले ही इसके बारे में जानकारी हो तो हम अपने blogging में dedication के साथ-साथ अपने ब्लॉग की improvement भी कर सकते है। तो आइए इसके बारे में जानते है।

New Bloggers के लिए top 9 blogging tips

1. Quality Content

ये tip आपने पहले भी दूसरे ब्लॉग पर देख चुके होंगे, पर क्या अपने कभी सोचा है कि ये quality content होता क्या है?

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आप एक दुकान में कपड़े खरीदने गये पर आपको कोई कपड़ा पसंद नही आया, फिर आप किसी दूसरे दुकान में गये वहां पर भी आपको कोई कपड़े पसंद नही आई। आखिर में आप तीसरे दुकान में गये और बहुत सारे अच्छे-अच्छे कपड़े को देखने के बाद आपको एक कपड़ा बहुत पसंद आया। अब आप खुद से एक सवाल करें कि अगर भविष्य में आपको कपड़ा खरीदना है तो आप किस दुकान में जाओगे? आपका जवाब यही होगा “तीसरे दुकान में”।

Blogging को हम एक दुकान के जैसा समझ सकते है और आपके ब्लॉग पर आने वाले visitor को ग्राहक समझ सकते है। अगर आपके ग्राहक को आपके दुकान की चीज पसंद नही आई तो क्या वो ग्राहक आपकी दुकान में दोबारा आएगा? बिल्कुल नही!

इसकी वजह क्या है? इसकी वजह यही है कि आपके दुकान में quality product नहीं है, मतलब आपके ब्लॉग में quality content नहीं है।

कैसा पता करें कि हमने जो आर्टिकल लिखा है वो quality content है या नहीं? जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे, वो ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे शुरुवात से लेकर आखिर तक पढ़े। अगर आपके आर्टिकल का पहला paragraph ही strong नहीं होगा तो लोग क्यों आपके दूसरे paragraph को पढ़ेगा?

मान लीजिए कि आप blogger tips के उपर आर्टिकल लिख रहे हो, तो आपका पहला paragraph इसी से संबंधित होना चाहिए। कहने का मतलब ये है कि आपके पूरे आर्टिकल की summary आपके पहले paragraph में होनी चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि पहला paragraph तो strong होता ही है पर उसके बाद वाली paragraph weak हो जाती है।

एक real life उदाहरण मैं देना चाहूंगा – हर इंसान की एक पसंदीदा फिल्म होती है जिसे वो बार-बार देख सकता है, क्योंकि उसको वो फिल्म शुरू से आखिर तक पसंद आती है और इसे ही quality movie कहा जाता है। अगर आपको भी अपने ब्लॉग को super duper hit बनाना है तो quality content लिखना शुरू कर दीजिए।

2. Motivate रहें

हर काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए motivation और inspiration की जरूरत होती ही है। चाहे वो blogging का काम क्यूँ ना हो। हर successful blogger अपने ब्लॉग के प्रति प्रेरित रहने के लिए ज्ञान अर्जित करता है। वो दूसरे वेबसाइट पर जाकर अपने ज्ञान को बढ़ाता है।

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपने जो आर्टिकल लिख दिया वही full and final हो गया, आपसे भी बहुत प्रतिभाशाली और अनुभवी लोग blogging की दुनिया में पहले से मौजूद हैं।

जब मैने अपना पहला ब्लॉग बनाया था तब मैं बहुत ही motivated और inspired था लेकिन धीरे-धीरे मारा motivation और inspiration कही गुम होता गया। मैं दूसरे वेबसाइट से अपने ब्लॉग की तुलना करने लगा था, जिसकी वजह से मुझे inspiration तो मिलती थी लेकिन मेरे अंदर जो motivation था वो कम हो गया, क्योंकि मेरे दिमाग में एक wrong number आ गया था कि मैं उनसे बेहतर लिख ही नहीं सकता।

ये wrong number तब right हुआ जब मारे ब्लॉग में पहला comment आया कि ” Nice blog keep it up “।
मेरे ब्लॉग के इस पहले comment ने मुझे फिर से recharge और प्रेरित कर दिया। फिर मैं सही track पर आ गया।
आखिर में मैने यही सीखा कि motivation और motivated रहना एक blogger के लिए बेहद जरूरी है।

3. Social Sharing करें

एक नये blogger के लिए हमेशा ये समस्या रहती है कि उसके ब्लॉग में traffic या visitor बहुत कम आते है। वैसे भी एक नये ब्लॉग को सर्च एंजिन पर index होने के लिए और लोगो के बीच लोकप्रिय होने के लिए समय लगता ही है।

इसलिए जब भी आप कोई नयी पोस्ट को पब्लिश करें उसे अपने social network पर share करना ना भूले। इससे आपके ब्लॉग पर social referral visitor आएँगे और आपकी fan following भी बढ़ेगी। ये एक तरह का publicity stunt है, जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग की social media पर publicity करते है।

ये एक best option है एक newbie blogger के लिए ताकि वो अपने daily visitor count को बढ़ा सके। इसलिए आप हर social media जैसे Facebook, Reddit, twitter पर अपना एक पेज बना लें और जब भी आप कोई नयी पोस्ट पब्लिश करे उसे अपने सोशियल नेटवर्क पर share करें।

4. अपने ब्लॉग को Update रखें

हमेशा अपने ब्लॉग पर नये-नये पोस्ट पब्लिश करें और अगर हो सके तो रोजाना 1 पोस्ट जरूर पब्लिश करें। इससे होगा ये कि आपका ब्लॉग हमेशा अपडेट रहेगा और आपके ब्लॉग पर आने वाले visitor भी आपके regular visitor और आपके followers बन जाएँगे।

मान लीजिए कि आपने एक नया ब्लॉग बनाए और 2-4 पोस्ट पब्लिश करने के बाद, आपने एक लंबे gape के बाद फिर से कोई पोस्ट पब्लिश किया। मतलब आपने आपने ब्लॉग को एक लंबे समय के बाद अपडेट किए।

अगर आपको race में competition लेना है तो आपको आखिर तक दौड़ना तो होगा, और blogging भी तो एक competition है जहां हम दूसरे ब्लॉग को पीछे छोड़कर आगे निकालने की कोशिश करते रहते है, अगर आपका ब्लॉग updated नहीं रहेगा तो आप blogging की दौड़ में हर जाओगे।

यहां मैं अपना एक real experience share करना चाहूँगा। 2008 में मैने एक ब्लॉग बनाया था जिसमे मैने लगातार 3 महीने तक पोस्ट पब्लिश किया, लगभग 60+ पोस्ट हुए होंगे। लेकिन अपनी पढ़ाई की वजह से मैने अपने ब्लॉग को अपडेट करना ही छोड़ किया, 1 साल गुजर गए 2009 में जब मैने अपने ब्लॉग को open किया तो देखा कि मेरे ब्लॉग पर रोजाना के 5000+ page views है।

उसके बाद मैने randomly किसी एक पोस्ट को थोड़ा सा edit करके अपडेट किया। आप विश्वास नहीं करोगे कि अगले दिन मेरे ब्लॉग में 12000+ page views हुए थे। तब मुझे पता चला कि ब्लॉग को हमेशा अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।

5. अपने blog के विषय पर focus करें

आपके ब्लॉग का नाम ही आपके ब्लॉग के बारे में बताता है, जैसे कि हमारे ब्लॉग का नाम acchibaat.com है। जो की clearly बताता है कि हमारा ब्लॉग blogging guide से संबंधित है। अगर मैं कल अपने विषय से हटकर पोस्ट करने लागू तो कैसा लगेगा।

कहने का मतलब ये है कि आपने जो अपना ब्लॉग बनाया है वो एक किताब की तरह है जिसमे एक ही विषय के बारे में जानकारी मिलती है। ऐसे बहुत से ब्लॉग आपको इंटरनेट पर मिल जाएँगे जिसका नाम अलग होगा और वो पोस्ट कुछ अलग करते होंगे।

ऐसी गलती कभी भी ना करे, अपने ब्लॉग की विषय पर हमेशा concentrate करें।

6. कभी quit न करें

आपने जब अपने ब्लॉग को शुरू किया होगा तब आपके दिमाग में कुछ तो future goal होगा ही, जैसे – अपने ब्लॉग के जरिए बहुत सारे पैसे कमाने है, लोगो के दिल को जितना है, लोकप्रिय होना है आदि। तो अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने मन को सेट करे।

बहुत से blogger ऐसे होते है जो अपना ब्लॉग को बना लेते है पर कुछ महीनों के बाद वो हार मान जाते है, क्योंकि वो कुछ नया नहीं सीखना चाहते और उनके दिमाग में जितना ज्ञान था उसने अपने पोस्ट में लिख दिया है।

ज्ञान एक सागर की तरह है, ये कभी खत्म नहीं होती। आप जितना सीखोगे उतना हो आप लिख पाओगे। इसलिए blogging शुरू करने से पहले खुद से ये वादा करें कि कभी भी blogging को quit नहीं करना है।

देखिए किसी भी काम को करने के लिए शुरुआत में तो समस्या होती ही है, पर समस्या का सामना करने के बाद ही तो परिणाम मिलता है।

7. अपना लक्ष्य निर्धारित करें

हर blogger ये चाहता है की उसका ब्लॉग successful हो जाए, famous हो जाए। सभी के दिल में यही तमन्ना होती है। पर सफलता पाने के लिए एक लक्ष्य की जरूरत होती है।

आप पहले अपने ब्लॉग को लेकर एक लक्ष्य बनाए। जब आप अपना ब्लॉग शुरू करें तो एक लक्ष्य बनाए की 1 महीने में 30 पोस्ट पब्लिश करनी है। जब वो लक्ष्य पूरा हो जाए तो दूसरा लक्ष्य बनाए कि अगले महीने 30 से ज़्यादा पोस्ट पब्लिश करनी है।

धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को बढ़ाते जाए। जैसे-जैसे आप अपने छोटे-छोटे लक्ष्य को हासिल करते जाओगे वैसे-वैसे आप सफलता के करीब होते जाओगे।

हर newbie blogger के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ही जरूरी है। बिना लक्ष्य के आप अपने आपको प्रेरित भी नहीं कर पाओगे।

कुछ blogger ऐसे होते है जो अपना एक ही लक्ष्य निर्धारित करते रहते है कि सफलता पाना है बस। लेकिन उन्हे ये नहीं पता कि ये तो अंतिम लक्ष्य है जिसे पाने के लिए बहुत से छोटे-छोटे लक्ष्यों को भी हासिल करना होता है, वो इसी बात में उलझ जाता है और demotivate होकर blogging करना ही छोड़ देते है।

8. Spelling check करें

जब भी आप कोई पोस्ट लिखे उसे पब्लिश करने से पहले एक बार read जरूर कर ले। इससे आपको पता चलेगा कि कहीं आपने कोई spelling mistake या फिर कोई sentence लिखना तो नहीं भूल गये।

ये आपके quality of writing को improve करने में भी आपकी सहायता करेगी और आपकी writing skill को भी improve करेगी।

9. Hard work नहीं Smart work करें

Blogging में सफलता पाना बहुत ही आसान है लेकिन ये असंभव भी हो सकता है अगर हम smarty blogging ना करें।

ऊपर जो मैने आपको 1-8 tips बताए है यही है smart blogging के तरीके इसको follow करके आप smartly blogging में सफलता हासिल कर सकते हो।

  • Quality Content
  • Motivate रहें
  • Social sharing करें
  • अपने ब्लॉग को update रखें
  • अपने ब्लॉग विषय पर focus करें
  • कभी quit न करें
  • अपना लक्ष्य निर्कधारित करें
  • spelling check करें
  • Smart Blogging

तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल New bloggers के लिए टॉप 9 blogging tips आपको कैसा लगा? हमें comment के जरिए जरूर बताएं। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप comment कर सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे। HAPPY BLOGGING

8 thoughts on “New Bloggers के लिए Top 9 Blogging Tips In Hindi”

  1. Aapki Post ek new blogger ke liye bahut helpul hai but aapke blog ki theme bilkul bhi achchi nahi hai please koi achchi ki theme set kare.. thanks

    1. Thanks Ajay ji ..thanks for your feedback, hum kosis karenge apne theme ko customize karne ki.. kya aap hume bata sakte hai ki hamare theme me aapko kya accha nahi laga ?

      1. Puri ki Puri Theme hi Achhi nahi hai log achhi se achhi theme apne blog per upload karte hai aur hai ki apne dono blog per ek hi theme use karte hai theme kuch gajab hona chahie jaise shoutmeloud.com , Supportmeindia.com mai chahta hoon aap bhi esa hi kare ?

        1. Thanks bhai jo aapne hume suggest kiya ki hamare blog ki theme acchi nahi hai.. Hum jarur aapki suggestion par gor karnege or apne blog ki theme ko modify karenge..

  2. यादविंदर सिंह

    बहुत अच्छी पोस्ट है रवि जी .इस पोस्ट से मुझे भी एक सीख मिली है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए क्योकि शुरुवात में ब्लॉग का ट्रैफिक कम ही होता है.धीरे धीरे quality content के द्वारा हम आसानी से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है.

    1. Thanks Singh ji.. par maximum blogger success ke piche bhagte hai lekin unhe ye nahi pata ki bina quality content ke koi bhi blog success nahi ho sakta…

Comments are closed.

Scroll to Top