Stylish दिखने के लिए क्या करे? 24 Style टिप्स

नए ज़माने के साथ सभी बदल रहे हैं ऐसे में नए-नए ट्रेंड कि वजह से हर समय style का रूप बदलता जा रहा है ऐसे में stylish दिखें के लिए हम सब कुछ अपनाते है पर सही तरीके से स्टाइलिश दिखने के लिए कोई guide नहीं है। आज का हमारा विषय इसी पर है कि स्टाइलिश दिखने के लिए क्या करे और क्या करना चाहिए?

आपकी अदाओं पर भी दीवाने इसी तरह आहें भरेंगे, अगर आप अपनी फैशन और Style sense को थोड़ी और बेहतर बना लेंगी। इस style guide को follow करे और बन जाए सबसे hot और fashionable। आज के समय में सब कोई सुन्दर और स्मार्ट दिखना चाहता है और ऐसा करने के लिए आपका पहनावा सबसे ज़रुरी भूमिका अदा करती है।

अगर आप अच्छा पहनोगे तो अच्छा दिखोगे और अगर आप stylish कपड़े पहनोगे तो आप stylish ही दिखोगे, लेकिन stylish कपड़े पहनने कि समझ भी होना जरूरी है। तो आइए जानते है कि कैसे stylish दिखे?

Top 24 style गाइड हिन्दी में

1. कई बार आप fashionable नजर आने के लिए अपने comfort level पर ज्यादा देखभाल नहीं देती, जैसे – high heels या टाइट कपड़े कपड़े आदि, लेकिन बेहतर होगा आप यह देखे कि उनमें आप आराम से चल पा रही है या नहीं। अगर नहीं, तो उन्हें ना पहने।

2. इसके अलावा ऐसी चीजों पर बहुत ज्यादा पैसा भी खर्च ना करे। बेहतर होगा कि ऐसा अवसर आने पर आप किराये पर या अपनी दोस्त या रिश्तेदार से हाई हील्स (High Heels) या कपड़े ले लें।

3. अच्छी shopping करनी है और समय की बचत भी करनी है, तो अकेले shopping करे, इससे आप अपनी shopping पर ध्यान दे सकेंगे और बेहतर चीजें ख़रीद पाएंगी।

4. जब भी घर से बहार निकले, अपने कपड़ों को ठीक से ब्रश कर ले। खासतौर से पीछे, इससे बाल या धागे जो कपड़ों या आपकी गर्दन व पीठ से लिपट जाते है, उन्हें निकाला जा सकता है, वरना वो बाहर जाने पर भद्दे लगते है।

Stylish दिखने के लिए क्या करे? 24 Style टिप्स

5. अपने हिप्स (hips) या कमर के आकार को लेकर चिंतित है, तो Instant Slimming Effect के लिए पेपल्स ड्रेस (Short Skirts, जो फिटेड टॉप या जैकेट से attach रहता है और कमर के पास रफल्ड इफ़ेक्ट होता है) Try करे। ये आपके Figure को सही Shape देकर मोटापे को छिपा लेता है।

6. Shoes खरीदते time हमेशा तीन Size try करे। अलग-अलग Brand के size अलग-अलग fitting देते है। अगर size को लेकर Confusion है, तो हमेशा आधाsize बड़ा Shoes खरीदे।

7. अपने Color को पहचाने। ना सिर्फ आपकी Figure, बल्कि आपके Skin Tone के साथ भी कौन से Color ज्यादा अच्छे लगते है और कौन से नहीं, यह जानना भी important है। कूल अंडरटोन्स ( Cool Undertones ) वाली महिलाओ को Yellow Color अच्छे लगते है।

8. अपने Wardrobe को Organised रखे। आपको पता होना चाहिए की आपके पास पहनने के लिए क्या-क्या है और वो easily आपको मिलना भी चाहिये, वरना अक्सर कई कपड़े नीचे दबे रहते है, जिन्हें हम या तो भूल ही जाते है या फिर time आने पर वो मिलते ही नहीं।

9. इसी तरह अपनी बाकी Accessorize को भी organised तरीके से Store करके रखे।

10. आपके घर पे एक अच्छी इस्तरी ( Iron ) होनी चाहिये, ताकि Laundry में कपड़े डालने का time ना हो, तो भी जरूरत पड़ने पर आप उन्हें iron करके पहन सके।

11. जो dress और Accessorize आप use नहीं करती बेहतर होगा उन्हें side कर दे।

12. जिन dresses को आप सिर्फ Fitting खराब होने की वजह से नहीं पहनती, बेहतर होगा किसी अच्छे Tailor से उन्हें Fit करवा कर Use करे।

13. अच्छी body shaper भी जरुर रखे। कभी-कभी Fitted Outfits पहनने पर उनका उनका use आपके Figure को Perfect Look देगा।

14. जब भी Shopping करने जाए, तो यह ध्यान रखे कि आपको अपना Size पता हो। इससे सही Size के Outfits लेने में आसानी होगी।

15. अपने सही Size के dress पहनने का यह मतलब नहीं की आप बेहद Tight कपड़े पहने। इसी तरह से बहुत ज्यादा Loose dress भी ना पहने। सही Size वही है, जो सही Fit होने के साथ-साथ Comfortable भी हो।

16. इसके अलावा यह भी ध्यान में रखे कि आपका Handbag सिर्फ Fashion Statement ही नहीं है, बल्कि वो आपकी सभी जरूरत की चीजों को Carry करता है। Handbag लेते time Storage और Comfortableness का ध्यान रखकर ही लें।

17. Handbag के अलावा अच्छा Wallet रखना उतना ही जरुरी है। अगर आप अपने Branded Handbag में से खराब wallet सबके सामने निकलती है, तो वो आपके लिए Embarrassing हो सकता है।

18. आपके Under garment अच्छी quality के होने जरूरी है, वरना आपका अच्छे से अच्छा Outfit भी खराब लग सकता है। अक्सर लोगों को यह सोच होती है की अंदर पहनने वाले dress कौन देख रहा है, ऐसे में वो खराब Fitting के सस्ते dress लें लेती है।

19. Under garment को हमेसा Trail room में try करके ही लें।

20. Belts का बहुत ज्यादा use ना करे। Belts आपके loose dress को fit करने का काम करती है, लेकिन यदि कपड़ों की Fitting एकदम सही है, तो belt ना पहने।

21. अच्छी Wrist Watch पर खर्च करने से हिचकिचाए नहीं, क्योंकि ये भी Style statement हो सकती है और आपको Personality को Classic Look दे सकती है। सबसे जरूरी कि यदि आप अच्छी Wrist Watch लेती है, तो वो Lifelong चलती है।

22. अगर आपको shopping करना पसंद है, तो List को अपना Best friend बना ले। हमेशा List ready करके ही Shopping पर जाए। इससे आप सही जगह जाएँगी और ज्यादा अच्छी तरह Shopping करेंगी। साथ ही फ़िज़ूलखर्ची से बचेंगी और Time की भी बचत करेंगी।

23. आपकी body अगर change हो रही है, तो उसे accept करके ईमानदारी से नए Size के dress लेना start कर दें। इस भ्रम में ना रहे कि पुराने dress अब भी आपको Fit आते है, इससे आपकी body का Extra Fat ज्यादा नजर आयेगा।

24. अपनी age के अनुसार dress पहनने की कोशिश करे। आप भले ही बड़ी age में भी Great नजर आती हों, लेकिन सच्चाई का सामना करे और यह बात मान ले कि जो आप 20 की age में पहनती थी, वो अब ना ही पहने तो अच्छा होगा। इसी तरह Young Girls को भी अपनी age के अनुसार ही Dress-up होना चाहिये।

आज आपने क्या जाना?

आज आपने वो 24 तरीको के बारे में जाना जिसकी वजह से आप स्टाइलिश लगोगे, अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हो तो हमारे बताये गए guide को जरुर follow करे। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो comment कर सकते हो। धन्यवाद