वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

आज के समय में सभी लोग इंटरनेट के बारे में जानते है, हमें पता है कि किसी भी चीज के बारे में इंटरनेट में सर्च कर के हम जानकारी पा सकते है। आज कोई ऐसा नहीं होगा जिसके पास Facebook और WhatsApp का अकाउंट न हो। Social network हमें अपनी पहचान बनाने का एक platform देती है जहां पर हम दुनिया के किसी भी लोगो के साथ connect हो सकते है।

Social network के जरिए आप पूरी दुनिया के साथ connect हो सकते है, लेकिन अगर आपको online business करना है तो आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि कैसे फ्री में वेबसाइट बनाए? अगर आप अपना खुद का फ्री वेबसाइट बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

उदाहरण के लिए – आप हमारे वेबसाइट acchibaat.com को देख सकते हो, यहां हम आपको blogging से संबंधित सभी जानकारी देते है। अगर आप भी अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है और अपने online business या फिर किसी विषय के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ये जानने से पहले आप ये जरूर जान लीजिये कि वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए?

वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए?

जैसे social network में आप अपने account बना कर दुनिया के किसी भी लोगों के साथ connect हो सकते हो वैसे ही वेबसाइट के जरिए आप अपनी thinking और knowledge पूरी दुनिया के साथ share कर सकते हो। वेबसाइट के जरिए आप अपने online business को भी promote कर सकते हो।

अगर आपने Facebook में अपना page बनाया है तो आपको पता होगा कि आप अपने Facebook page में अपने photos और thinking सभी के साथ share करते हो, लेकिन इसकी एक limitation होती है क्योंकि Facebook page तो आपका ही है पर उसे Facebook कंपनी चलाती है। लेकिन अगर आप अपना खुद का वेबसाइट बनाते हो तो आप खुद अपने वेबसाइट के मालिक होते हो और सबसे आक्ची बात है कि आप अपने वेबसाइट में कुछ भी share और promote कर सकते हो।

वेबसाइट के जरिए आप online पैसा भी कमा सकते हो जो कि सबसे अच्छा platform है। वेबसाइट बनाने के बहुत से फयडे है, जैसे – आप वेबसाइट से affiliated marketing कर सकते हो, Google Adsense से earn कर सकते हो और अपने business को promote भी कर सकते हो।

Website ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए?

Overall देखा जाए तो वेबसाइट के जरिए आप online अपनी एक अलग पहचान बना सकते हो जो कि किसी भी business और popularity के लिए बेहद जरूरी होती है।

अब आपको clear हो गया होगा कि वेबसाइट क्यों बनानी चाहिए, अब चलिए आपको बताते हैं कि वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है।

वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की ज़रूरत होती है? इस सवाल का जवाब जानना बहुत जरूरी है क्योंकि लोग अपना वेबसाइट तो बना लेते हैं और वेबसाइट बनाना बहुत आसान भी होता है, लेकिन अपने वेबसाइट को ठीक से run नहीं कर पाते, जिसकी वजह से उन्हे अपने वेबसाइट को बीच में छोड़ देना पड़ता है।

वेबसाइट बनाने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका interest किस चीज में है, क्योंकि बिना interest और information के अगर आपने अपना वेबसाइट बना लिया तो आप अपने वेबसाइट को ठीक से manage नहीं कर पाओगे और एक दिन आप अपने वेबसाइट पर काम करना छोड़ दोगे।

आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएँगे जिसे हर एक वेबसाइट owner को पता होना चाहिए ताकि वो अपने वेबसाइट को ठीक से run कर पाए और अपने वेबसाइट के जरिए online business में कभी हार न माने।

1. Basic Knowledge or information

ये सबसे जरूरो है कि आपको अपने वेबसाइट की basic knowledge और basic information हो। Basic knowledge का मतलब होता है कि कैसे आप अपने वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करे, कैसे अपने वेबसाइट की पोस्ट को edit करे। मतलब कि अपने वेबसाइट को run करने के लिए जो basic idea और knowledge की जरूरत होती है वो आपको पता होना चाहिए।

वेबसाइट बनाने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि वेबसाइट कैसे बनाया जाता है और वेबसाइट बनाने के बाद कैसे अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखा जाता है। अगर आपको वेबसाइट बनाने के बारे में basic information है तभी अपना खुद का वेबसाइट बनाए।

जैसा कि मैने आपको पहले बताया वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन वेबसाइट बनाने के बाद उसे maintain करना मुस्किल होता है क्योंकि हमें वेबसाइट बनाने के बाद उसकी basic information नहीं होती। इसलिए सबसे पहले आपको वेबसाइट चलाने के लिए basic information पता होनी चाहिए ताकि आप अपने वेबसाइट को आसानी से run कर सके।

कैसे अपने वेबसाइट में post publishकरें?

2. Website Name

वेबसाइट बनानें से पहले आपको अपने वेबसाइट के लिए एक नाम select करना होता है। वेबसाइट का नाम आपके interest के उपर होना चाहिए, अगर मान लीजिए कि आपका interest sports में है तो आप अपने वेबसाइट का नाम sports से related रख सकते हो।

आप देख सकते हो कि हमारे वेबसाइट का नाम है AcchiBaat, और इस नाम से पता चलता है कि हमारे वेबसाइट पे अच्छी बातों से related आर्टिकल share होती है। वैसे ही आप अपने वेबसाइट का नाम ऐसा रखे जिससे लोगो को clearly पता चल जाए कि आप अपने वेबसाइट पर क्या share करते हो।

ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग नाम से अलग जानकारी share करते है, मैंने बहुत से वेबसाइट ऐसे देखे है जिसका topic name अलग होता है और वो अपने वेबसाइट पर कुछ और topic पर आर्टिकल share करते है।

इतना confusion न create करे, आप अपने वेबसाइट का नाम ऐसा select करे जिसमे आपका interest हो, ताकि आप अपने interest के हिसाब से आर्टिकल लिख सको।

3. वेबसाइट के लिए समय

ये आपको हमेशा याद रखना है कि जितना आप अपने वेबसाइट को समय दोगे उतना ही आपका वेबसाइट famous होगा। आपको अपने वेबसाइट को समय देना भी जरूरी है, वेबसाइट को manage करने के लिए, अपने visitors के comment का जवाब देने के लिए, आर्टिकल लिखने के लिए और सबसे जरूरी अपने वेबसाइट को हमेशा update रखने के लिए आपको समय तो देना ही होगा।

वेबसाइट बनाने के बाद आप अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते हो और यही आर्टिकल जब लोग पसंद करते है तो आपका वेबसाइट भी famous होता जाता है। आर्टिकल लिखने के लिए समय लगता है और अगर आप अपने वेबसाइट के लिए समय नहीं निकाल सकते हो तो आपका वेबसाइट एक dustbin के जैसा हो जाएगा, जिसे कोई भी पसंद नहीं करेगा।

इसलिए वेबसाइट बनाने से पहले आपको ये fixed करना है कि आप रोजाना अपने वेबसाइट को कितना समय दोगे ताकि आप अपने वेबसाइट पर काम कर सको।

4. New idea and creativity

किसी भी वेबसाइट owner को new idea और creativity के बारे में पता होना चाहिए। आज इंटरनेट में आप किसी भी विषय के बारे में सर्च कर सकते हो और आपको बहुत से अच्छे-अच्छे information मिल जाएँगे। मान लीजिए कि आप एक आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको उस आर्टिकल में अपनी creativity और idea दिखानी होगी ताकि लोग आसानी से आपके आर्टिकल को समझ सके और आपका आर्टिकल interesting हो जाए।

इसलिए वेबसाइट बनाने से पहले आपको अपने creativity और ideas को examine करना होगा ताकि वेबसाइट बनाने के बाद आप अपने आर्टिकल में वो सभी add कर सको और ऐसे आर्टिकल लिख सको जिसमे आप अपनी पूरी creativity utilize कर सको।

5. इंतजार करें और सब्र रखें

वेबसाइट बनाते ही आपको रातों-रात result नहीं मिलता है, किसी भी वेबसाइट को popular होने के लिए थोड़ा समय लगता है। इसलिए आपको इंतजार करना होगा, अपने वेबसाइट पर regular content पब्लिश करना होगा और अपने वेबसाइट को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करनी होगी।

ज्यादातर लोग इसी चक्कर में वेबसाइट बनाते है कि वो अपने वेबसाइट के जरिए बहुत earning कर सकते है, लेकिन किसी भी वेबसाइट को अच्छी earning करने के लिए उसे popular होना पड़ता है, और popular होने में तो समय लगेगा ही।

इसलिए अगर आप सोचते हिं कि आप अपने वेबसाइट बनाने के बाद बहुत जल्द अच्छी earning और famous हो जाओगे तो आप गलत सोचते हो। अपने वेबसाइट को famous करने के लिए आपको मेहनत के साथ-साथ सब्र और इंतजार करना भी जरूरी है।

आज का हमारा आर्टिकल वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है? आपको कैसा लगा comment के जरिए जरूर बताए। अगर आपके मन में कोई डाउट है तो आप comment के जरिए हमसे पूछ सकते हो। HAPPY BLOGGING

2 thoughts on “वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?”

  1. Mai ac ka kaam karta hu to please mujhe bataye ki kis type me mujhe site banani chahiye aur name kis type ka hona chahiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top