कंप्यूटर कि देखभाल कैसे करे? Computer की Care करने के 8 तरीके

Computer ki dekhbhal kaise kare? Computer ka care kaise kare? Computer धीमा हो जाने, अपने आप बंद होकर चालू होने, software काम न करने जैसे problems आम है। लेकिन कई बार ऐसी तकनीकी खराबियों के पीछे हमारी ही कुछ गलत आदतों का हाथ होता है, जो धीरे-धीरे नुकसान पहुँचाती है।

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो जरुर इन बातों पर गौर करे

कंप्यूटर कि देखभाल कैसे करे? Computer की Care करने के 8 तरीके
कंप्यूटर कि देखभाल कैसे करे? Computer की Care करने के 8 तरीके

1. कम जगह पे न रखें

घर पर जगह बचाने या स्वयं की सुविधा के लिए computer और CPU inbuilt desktop को दीवार, सोफा, पर्दे, desk आदि से सटाकर रख देते है। इससे computer को पर्याप्त हवा न मिलने व अधिक गर्मी के चलते अंदरूनी circuit खराब होने का खतरा होता है। इसी तरह नमी वाली जगहें व दीवारों की सीलन भी नुकसान पहुँचती है। इसलिए इन्हें सुखी जगह पर पर्याप्त अंतर देकर ही रखें।

2. जरुरी Files को बचाएं

पहले अन्धाधुन downloading करके hard disk भरना, फिर computer के धीमे चलने पर बिना जाने ही files को धड़ा धड़ delete करना। यह आदत अनजाने में कई system file भी delete करती है, जिससे कई software कार्य करना बंद कर देते है। इसलिए ध्यान रखें कि जिन files के नाम के अंत में .SYS,.DLL,.EXE लिखा हो उन्हें delete न करें।

3. CD-DVD Tray में धक्का

CPU या Laptop की CD/ DVD tray को बंद करने के लिए हाथ से धक्का देने जैसी गलती शायद आपने भी की हो। CD/DVD tray का खुलने व बंद होने वाला mechanism ताकत लगाने से खराब हो जाता है। इसे खोलने बंद करने के लिए बटन या mouse के command का प्रयोग ही करें।

4. Installation के बाद Restart न करना

नया software install करने पर समय बचाने के लिए restart की request को अनदेखी करना भी गलत आदत है। Restart जरूरी होता है, ताकि applications उसी समय संयोजित होकर ठीक से कार्य कर सके। ऐसा न होने पर software चलने में दिक्कत देता है।

5. बिना Antivirus के Internet

Internet पर प्रतिदिन 10 लाख नए virus छोड़े जा रहे है, जो किसी भी computer को नुकसान पहुँचाने, जानकारी चुराने, नष्ट करने की क्षमता रखते है। इसलिए experts upto date antivirus के साथ ही internet चलने की सलाह देते है।

6. तेजी से मारना

काम न करने या आवाज करने पर computer को हाथ से जोर से आपने भी मारा होगा। इससे बचें क्योंकि तुरंत भले समस्या हल हो जाए, लेकिन यह अन्य पुर्जों को नुकसान पहुँचती है।

7. दबाकर USB लगाना

Pen ड्राइव क बार-बार उलट-पलट कर व ताकत से लगाने की कोशिश करना भी आम है। इससे USB port जल्दी खराब होते है। Key-board, Mouse या phone charging के लिए connect करते समय भी ताकत के प्रयोग से बचना चाहिए।

8. एक साथ कई TAB

ढेरों TAB खोलकर internet चलाने की आदत भी गलत है। इससे computer को जरुरत से अधिक ऊर्जा लगनी पड़ती है और वह गड़बड़ाने लगता है।

ये भी जाने-

2 thoughts on “कंप्यूटर कि देखभाल कैसे करे? Computer की Care करने के 8 तरीके”

Comments are closed.

Scroll to Top