पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? 7 जबरदस्त तोहफे

जन्मदिन आने वाला है मेरा, क्या गिफ्ट दोगे मुझे? क्या आपकी पत्नी ने कभी ये सवाल पूछा है आपसे? अगर हाँ तो समझ जाए कि आपका गिफ्ट देना उन्हे बेहद पसंद है, वैसे तो हर लड़की और महिला को गिफ्ट पसंद होती है।

और रही बात जन्मदिन की तो गिफ्ट तो बनता है boss. तो आपने क्या सोचा है? अपनी पत्नी के जन्मदिन में ऐसा क्या दे कि वो बहुत खुश हो जाए?

ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है भाई हम किस दिन काम आएँगे, आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताएँगे जो पत्नियों के दिल से जुड़ी हुई है और कुछ ऐसे तोहफों के बारे में भी बताएँगे जिसे आपने पहले कभी सोचा ही नही।

पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? Wife के जन्मदिन पर क्या gift दें?

पत्नी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे? Wife के जन्मदिन पर क्या gift दें?
Wife ko birthday par kya gift kare?

1. टेडी बियर – Teddy Bear

ये ये सामान्य सा गिफ्ट लगता है, पर लड़कियों को चाहे वो गर्लफ्रेंड हो, माँ, हो या फिर पत्नी सभी के अंदर वो बच्चे वाली अनुभूति जीवित होती है, किसी भी उमर की महिला को आप टेडी बियर गिफ्ट कर सकते है।

आपने वो गाना तो सुना ही होगा ” दिल तो बच्चा है जी “, बस उनका दिल बच्चे जैसा ही होता है। इसलिए ये आपकी पत्नी के लिए अच्छे से अच्छा रहेगी।

2. श्रृंगार किट – MakeUp Kit

हर पत्नियों को अपने चेहरे का मेकअप करने का बड़ा सौक होता है, और वो मेकअप भी तो करती है सिर्फ़ आपके लिए ही ना। तो अपनी पत्नी को एक अच्छा सा मेकअप किट ला के गिफ्ट करे।

देखना आपकी पत्नी बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी। क्यों कि आपकी गिफ्ट की मदद से वो मेकअप करेगी और हर रोज आपको I Love You भी कहेगी।

जरुर पढ़ें- रोमांस कैसे करे? रोमांस करने का तरीका क्या है? 9 तरीके

3. मंगल सूत्र

मगल सूत्र ही एक ऐसा गिफ्ट है जिसे आप सिर्फ अपनी पत्नी को दे सकते हो। ये थोड़ा रोमांटिक भी है। कितना अच्छा लगेगा जब आपकी पत्नी अपनी आंखें बंद करेगी और आप चुपके से उनके गले में मगल सूत्र पहनाओगे।

4. जींस और टी-शर्ट

अगर आपकी पत्नी घरेलू है तो वो या तो साड़ी में होगी या फिर सूट में। पर उनका भी तो मन करता है जींस और टी-शर्ट पहनने का। उनको एक cute सा जींस और टी-शर्ट गिफ्ट करे।

अब आप सोचते होंगे की मेरी बीवी तो जींस पहनती ही नहीं तो देने का क्या मतलब? कब पहनेगी? ऐसे ही पड़ा रह जाएगा?

सही कहा आपने पर पूरी रात तो बाकी है मेरे दोस्त। रात में पहन लेगी, आप देखना जब आपकी पत्नी जींस और टी-शर्ट पहनेगी तो उनसे चेहरे की रोनक कई लाख गुना बढ़ जाएगी।

ऐसी गिफ्ट देकर try करो मैं वादा करता हूँ कि आप दोनो के रिश्ते बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएँगे।

ये भी जाने- कैसे करे बीवी की तारीफ? 10 जबरदस्त तरीके

5. गुलाब का फूल और कार्ड

आपकी पत्नी आपकी सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड ही तो है।

आप उन्हे गुलाब का फूल और कार्ड गिफ्ट के साथ दे सकते है, पर सिर्फ गुलाब का फूल और कार्ड दोगे तो वो आपको कंजूस कहेगी…

कार्ड में उनके साथ बिताए गए पलों को लिखे और ये भी लिखे कि आप उनसे कितना प्यार करते हो।

6. फोटो

आप और आपकी पत्नी की शादी की एक बड़ी सी फोटो बनवाए, उसे फ्रेम करे और गिफ्ट करे। ये भी एक रोमांटिक तरीका है, और आपकी पत्नी को ये पसंद भी आएगा।

सिर्फ शादी की फोटो ही गिफ्ट में दे, क्यूँ की आपकी पत्नी को लगना चाहिए कि उनसे शादी करके आप बहुत खुश हो। Just joking यार,… don’t mind.

मैने भी अपनी पत्नी को हमारी शादी का एक फोटो गिफ्ट किया था पर वो फोटो खुद मैने अपने हाथों से बनाया… मेरी पत्नी को वो आज भी पसंद है।

क्यूंकी खरीदने से तो कुछ भी मिल जाएगा पर खुद के हाथों से बनाया हुआ गिफ्ट हमेशा साथ रहता है।

अब आप सोचोगे कि ये सब तो मैं पहले ही गिफ्ट में दे चुका हूं, तो कुछ ऐसे भी गिफ्ट है जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते।

इसे भी पढ़ें- देखभाल करने वाले पति कैसे होते हैं? 8 संकेत

7. वेबसाइट बनाए

आप अपनी पत्नी के नाम से एक वेबसाइट बनाए या बनवाएं। जिसमें उनकी बचपन से लेकर अभी तक की सारी यादें हो।

जब वो अपना खुद के नाम का वेबसाइट देखेगी तो सच में वो इतनी खुश हो जाएगी की पूछो मत, ये मैने try किया हुआ है।

आप भी आजमा सकते हो।

पर आपको लगता होगा कि वेबसाइट बनाने में बहुत पैसा लगेगा? पर ऐसा नहीं है, 2000 रुपए के अंदर ही आप वेबसाइट बना सकते हो, अगर आप अपनी पत्नी को उनके नाम का वेबसाइट बना कर गिफ्ट करना चाहते हो और आपको पता नहीं की कैसे वेबसाइट बनता है तो मैं आपकी सहायता कर सकता हूं आप मुझसे संपर्क कर सकते हो।

तो दोस्तों अपने पत्नी को खुश देखना चाहते हो तो उनके जन्मदिन पर उन्हें खुश करना जरूरी है, और इसके लिए आपको तोहफा तो देना ही होगा।

आज का हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ये तो अंदाजा हो गया होगा की आपको अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट देना है। नीचे कमेंट में जरुर बताए कि आपने किस गिफ्ट का चयन किया है अपने पत्नी के लिए। धन्यवाद