किस करना प्यार दर्शाने का एक तरीका है पर Netherlands में हुए एक रिसर्च के बारे में जानने के बाद आप किस करने से पहले ज़रुर सोचेंगे। Netherlands के वैज्ञानिकों की मानें तो 10 सेकंड के किस में करीब 8 करोड़ bacteria transfer होते हैं।
एक तरफ जहाँ किस को सेहत के लिए और रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए अहम माना जाता है, वहीँ दूसरी तरफ इस रिसर्च ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
किस की कितनी अहमियत है रिश्तों में इसका अंदाजा State University Of New York के इस रिसर्च से ही लगाया जा सकता है, जिसमें ये बताया गया है की 59 फीसदी पुरुष और 66 फीसदी महिलाएं किस सही तरीके से न हो पाने की वजह से एक-दूसरे से रिश्ता ख़त्म कर लेते हैं।