चतुराई से जान बची – पंचतंत्र की कहानी

Samajhdari se jaan bachi, panchtantra ki kahani.. दोस्तों क्या आप जानते है कि अपने सूझ-बुझ से हम बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना बड़े ही आसानी से कर सकते है, पर जब कठिनाई आए तो हमें डरना नहीं चाहिए। डर हमारे सोचने की शक्ति को कम कर देता है जिसकी वजह से अनुकूल परिस्थितियों में हम घबरा जाते हैं। बस हमे अपने मन और बुद्धि को अपने वश में करना है, और सारी परेशानियाँ ऐसे चली जाएगी जैसे गधे के सर से सिंघ। आज हम इसी विषय को एक पंचतंत्र की कहानी के माध्यम से समझेंगे।

एक व्यापारी था। वह व्यापार के लिए दूसरे शहर में जा रहा था। रास्ते में उसे भूख महसूस हुई। किन्तु उस सुनसान रास्ते में जंगल ही जंगल था। ना तो कोई गाँव, ना कोई घर दिखाई पड़ रहा था और ना ही कुआँ या तालाब ही दिखाई पड़ता था। भूख, प्यास से वह बेचैन हो उठा। लेकिन पानी की तलाश में बराबर चलता रहा।

बूढ़ी दादी ने सत्तू देते समय कहा था – बेटे रास्ते में भोजन बनाने में बहुत तकलीफ होती है। यह थोड़ा सत्तू रख लो। इसे रास्ते में किसी तालाब या नदी के पानी से अपने अंगोछे में ही गुंथकर खा लेना। इसलिए व्यापारी के भोजन की समस्या तो हल थी, लेकिन बदकिस्मती से पानी नहीं मिल रहा था।

भूख-प्यास से अब उसका गला भी सुख चुका था। फिर वह चलते-चलते भी थक चुका था। पैर आगे बढ़ने से इंकार कर रहे थे। वह क्या करे, क्या न करे, यह समझ में नहीं आ रहा था।

लेकिन वह पानी की तलाश में चलता रहा। काफी समय बाद उसे एक नदी दिखाई दी, लेकिन उस चिलचिलाती धुप में नदी के किनारे कोई छायादार पेड़ नहीं था, जिसकी छाया में वह थोड़ा आराम कर सके।

तभी कुछ दूर पर उसे एक सेमर का पेड़ दिखाई दिया। वह उसी तरफ बढ़ता चला गया। सेमर की जड़े नदी में फैली हुई थी। व्यापारी नदी में हाथ मुंह धोने लगा। इतने में ही एक मगरमच्छ पानी में तैरता हुआ आया और व्यापारी का पैर पकड़कर खींचने लगा।

इस आकस्मिक विपदा से व्यापारी घबरा गया। मौत सामने देखकर उसके होश-हवाश गायब हो गये। मौत के मुंह से बचने के लिए उसका दिमाग तेजी से सोचने लगा। उसको अपने घर की याद आ गई। अपनी दादी का चेहरा याद आते ही उसकी आँखों में आंसू आ गये। वह न तो अब व्यापार को जा सकता है और न घर लौटकर दादी से ही मिल सकता है।

तभी उसके दिमाग में बचने की एक तरकीब सूझी। उसने अपनी चतुराई से मीठी आवाज में कहा –  है मगरमच्छ राजा, आप तो जल के प्राणियों में श्रेष्ठ माने गये हैं, जल में रहने वाले सभी जीव जंतु, आपको राजा मानते हैं। आपके बल का लोहा मानते हैं। समय पर आपसे सलाह भी लेते हैं। जल में बैठे आपके भोजन की व्यवस्था करते हैं, किन्तु आप एक गलतफहमी में फंस गये। मैं यहाँ अपना शरीर आपके हवाले करने आया था, ताकि आप अपना पेट भर सकें। लेकिन आप तो मेरा पैर पकड़ने की बजाय सेमर की जड़ पकड़े बैठे हैं। मगरमच्छ चौंका।

उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गया। वह उसके छलावे को समझ नहीं सका। वह अपनी बेवकूफी पर बड़ा लज्जित हुआ, बोला – ओह मैं भी वाकई मूर्ख हूँ। और फिर उसने तुरंत व्यापारी का पैर छोड़कर सेमर की जड़ को पकड़ लिया।

व्यापारी मगरमच्छ की बेवकूफी का फायदा उठाकर नदी से बाहर निकाल आया।

इसलिए दोस्तों कहा गया है मुसीबत के समय धीरज से काम लेने वाला व्यक्ति अपने प्राणों की रक्षा इसी तरह से कर सकता है। और ये सही भी है। हमेशा मुसीबतों का डट कर और समझदारी से सामना करना चाहिए।

ये भी पढ़े-

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago
कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago