11 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

हम चाहे कितना भी समझदार या जानकारी वाले इंसान ही क्यों ना हो जाए फिर भी हमें कुछ न कुछ जानकारी की जरूरत तो पड़ती ही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 11 ऐसे website के बारे में जानेंगे, जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

आप लोगो से हम यही कहेंगे कि आप लोग इस पूरे लेख को ध्यान से पढ़िए ताकि आपके ज्ञान में इजाफा हो सके। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन वेबसाइट के बारे में –

11 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

1. Remove.bg

जिन लोगों को फोटो editing का बहुत सौक है उन्हें इस वेबसाइट से प्यार हो जायेगा। Remove.bg वेबसाइट में आप किसी भी तस्वीर की background को remove कर सकते हो और वो भी एक क्लिक पे। अगर आप किसी भी फोटो का background को transparent करना चाहते हो तो आप PhotoShop software का सहारा लेते होंगे, जिसमे घंटो समय लग जाता है।

पर Remove.bg वेबसाइट की मदद से जो काम आपको Photoshop में घंटो लगते है वही काम Remove.bg वेबसाइट पे एक चुटकी में हो जाती है। आप भी इस वेबसाइट को visit जरुर करे।

2. Fast.com

इंटरनेट की स्पीड slow है या फिर तेज है कैसे पता चलेगा? जब हम youtube पर कोई विडियो देखते है तो हम अपने इंटरनेट की स्पीड का अंदाजा लगा लेते है कि किस quality के video को हम किस इंटरनेट स्पीड पे देख सकते है। पर कभी आपने ये सोचा है कि हम जो इंटरनेट इस्तेमाल करते है उसकी सटीक स्पीड कितनी है।

तो ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं क्योंकि Fast.com एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पे आप अपने इंटरनेट की स्पीड देख सकते हो। अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए बस आपको Fast.com वेबसाइट पे जाना होगा, Fast.com वेबसाइट पे जाते ही आपको आपके इंटरनेट की स्पीड पता चल जाएगी।

इसका एक फायदा ये भी है कि अब आपको अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए किसी application की जरुरत नहीं पड़ेगी।

3. Screenshot.guru

इस वेबसाइट के नाम से ही पता चलता है कि इस वेबसाइट के जरिए आप screenshot ले सकते हो। हाँ ये वेबसाइट कुछ इसी तरह काम करती है, लेकिन इस वेबसाइट की खासियत ये है कि ये वेबसाइट किसी भी वेबसाइट का screenshot ले सकती है।

मान लीजिए कि आप एक वेबसाइट पे गए और आपको उस वेबसाइट का आर्टिकल पसंद आ गया। तो ऐसे में आप screenshot लोगे, छोटे आर्टिकल का screenshot तो बड़े आसानी से ली जा सकते है लेकिन अगर वहीँ बड़े-बड़े आर्टिकल की screenshot लेनी हो तो Screenshot.guru वेबसाइट काम आएगी।

4. Privnote.com

अगर आपको किसी को गुप्त संदेश भेजना है तो ये वेबसाइट आपके काम की है। इस वेबसाइट की सहायता से आप कोई भी संदेश लिख का उसका एक लिंक generate कर सकते हो।

जिसे संदेश देना है उसे वो लिंक शेयर करे और जैसे वो व्यक्ति संदेश पढ़ता है या कॉपी करता है तो संदेश अपने आप delete हो जाती है।

5. Pixabay.com

अगर आपको HD photo डाउनलोड करने का शोक है तो ये वेबसाइट आपके लिए ही है। इस वेबसाइट पे लाखों की संख्या पे HD तस्वीरें मौजूद है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस वेबसाइट की खासियत ये है कि इसमें जितने भी तस्वीरें मौजूद है वो सभी Copyright free हैं।

6. Getemoji.com

इस वेबसाइट पे लाखों की संख्या पे Emoji मौजूद हैं, जिसे आप आसानी से कॉपी कर सकते हो। Chatting के दौरान हम emoji का इस्तेमाल करते ही है और अगर हमारे पास emoji का collection हो तो chatting करना और भी रोमांचक हो जाता है।

7. Unsplash.com

अगर आप wallpaper डाउनलोड करना चाहते हो तो ये वेबसाइट में आपको लाखों की संख्या पे free hd wallpaperर मिल जाती है।

आप एक बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल करें, मेरा दावा है कि आप जरुर उलझ जाओगे की कौन सी तस्वीर डाउनलोड करनी है या नहीं करनी। इस वेबसाइट पे ऐसे-ऐसे wallpaper का collection मौजूद है जिसे आप जरुर डाउनलोड करना चाहोगे।

8. About.me 

अगर अप खुद का अपना एक profile पेज बनाना चाहते हो जहाँ आपके बारे में सभी जानकारी मौजूद हो तो ये वेबसाइट आपके लिए ही है। इस वेबसाइट के जरिए आप बड़े आसानी से अपना खुद का एक profile page बना सकते हो और उसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो।

9. y2mate.com 

Yotube वीडियो देखना किसे पसंद नहीं पर कभी अपने सोचा है कि youtube वीडियो को डाउनलोड भी किया जा सकता है। y2mate.com  एक ऐसी वेबसाइट है जिसके इस्तेमाल से आप youtube के किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

आपको youtube के जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसके लिंक को y2mate.com  में डाल कर उस youtube वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

10. File.pizza 

इस वेबसाइट के जरिए आप बड़े आसानी से किसी भी फाइल को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो। मान लीजिए कि आपको एक तस्वीर किसी के साथ शेयर करनी है, तो सबसे पहले उस तस्वीर को File.pizza वेबसाइट पे अपलोड कीजिये, अपलोड होने के बाद आपको एक लिंक मिलेगी जिसे आपको कॉपी करके शेयर करना है।

इस वेबसाइट की खासियत ये है कि आप किसी भी तरह की फाइल को अपलोड कर सकते हो वो भी बिना रजिस्ट्रेशन किये।

11. smaller-pictures.appspot.com

बड़े साइज़ की तस्वीर को अगर compress करना हो तो smaller-pictures.appspot.com सबसे अच्छा वेबसाइट है जो आपके किसी भी तस्वीर को बिना quality कम किए size को कम कर देती है।

उम्मीद करते हैं, कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और इसके माध्यम से आपको 11 ऐसे website के बारे में पता चला होगा जिनके बारे में शायद आपको पहले नहीं पता था।

अब आपसे हम यही अनुरोध करेंगे कि अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करिए ताकि सबको इन 11 वेबसाइट के बारे में पता चल सके और वह लोग भी इन websites का पूरा पूरा लाभ उठा सकें।

अगर आपको भी किसी ऐसे website के बारे में पता है तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करें। और अंत में हमारे आर्टिकल को एक लाइक भी जरूर से कर दे ताकि हमें प्रेरणा मिलता रहे आपके लिए नए-नए आर्टिकल लाने का और आपके सामने प्रस्तुत करने का। धन्यवाद

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Ravi Saw

नमस्कार दोस्तों, अच्छीबात आप सभी के मार्गदर्सन के लिए बनाया गया है. यहाँ जीवन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है. आपका प्यार ही हमें हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता है. धन्यवाद

Leave a Reply