1. स्क्रब का इस्तेमाल करने से dead skin निकल जाते हैं और त्वचा कोमल हो जाती है।
ऐसा नहीं है। स्क्रब के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा शुष्क हो सकती है। झुरियां और pigmentation बढ़ सकती है। इसलिए सबसे अच्छा उपाय है कि अपनी त्वचा के अनुसार ही scrubbing करें। अगर आपकी त्वचा oily है, तो हफ्ते में एक दिन से ज्यादा स्क्रब न करें। अगर त्वचा dry है, तो 2 से 3 हफ्ते में एक बार स्क्रब किया जा सकता है।
2. त्वचा को खूबसूरत और ताजा बनाए रखने के लिए चेहरे को बार-बार धोना चाहिए।
कई लड़कियां सोचती हैं कि बार-बार चेहरा धोकर वे अपने चेहरे पर मौजूद धूल-मिट्टी और तेल को हटा रहीं हैं। कुछ हद तक तो यह सही भी है, पर बार-बार चेहरा धोने से त्वचा को पोषण देने वाले जरूरी तेल हट जाते हैं, इसलिए त्वचा को PH balance soap से ही धोएं और हलके हाथों से पोछे, ताकि त्वचा की नमी बरकरार रहे।
3. मसालेदार और तैलीय खाने की वजह से मुहांसे (acne) होते हैं।
चेहरे पर मुहांसे sebum द्वारा oil के अधिक स्राव से आते हैं, जिस वजह से skin pores बंद हो जाते हैं और मुंहासे होने लगते हैं। Sebum के अधिक सक्रिय होने के लिए केवल हमारे hormones ही जिम्मेदार होते हैं, न कि हमारा भोजन।
4. Sun exposure केवल धूप में ही होता है।
Car, office और घर की window से आनेवाली सूरज की किरणों के अलावा बादल के मौसम में जब सूरज दिखाई ही नहीं देता, तब भी ultra violate rays आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।
5. Wrinkle remover cream से झुर्रियां पूरी तरह से मिट सकती है।
उम्र बढ़ती है, तो त्वचा पर wrinkle यानि झुरियां आ ही जाते हैं लेकिन अगर आप यह सोचती है कि wrinkle removing cream लगाने से आपकी झुरियां पूरी तरह मिट जाएँगी, तो ये सही नहीं है। हाँ, थोड़ी फर्क जरूर पड़ सकता है।
6. गर्भावस्था के दौरान बालों को रंग करने से नुकसान नहीं होता।
गर्भावस्था के दौरान बालों को रंग करने से जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपको इससे एलर्जी की शिकायत हो, तो इस दौरान बालों को रंग न कराए। बेहतर होगा कि इस दौरान chemical युक्त hair color के इस्तेमाल से बचे।
7. गर्मियों में त्वचा वैसे ही oily रहती है, इसलिए इसे अतिरिक्त moisturiser की जरूरत नहीं रहती।
अगर आपकी त्वचा oily है, तब भी आपको water based moisturiser या gel का इस्तेमाल करना चाहिए।
8. कुछ लोगों का मानना है कि महँगी क्रीम सस्ती क्रीम से ज्यादा असरदार होती है।
दुकानों पर मिलने वाले क्रीम के महंगे या सस्ते द्वारा अच्छी क्रीम होने के अंदाज लगाने की बजाय आप उसके ingredient देखें। अगर ingredient एक सा हैं, तो इनका प्रभाव भी एक सा ही होगा।
9. खूबसूरत त्वचा genetic की देन है।
हाँ, ये कुछ हद तक सही है, पर सिर्फ इसलिए कि आपके माँ की त्वचा बेहद खूबसूरत और अच्छी है, तो आपकी भी होगी, ऐसा नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी त्वचा के प्रति लापरवाही न बरते।
10. ज्यादा पानी पिने से रंग निखरता है और त्वचा खूबसूरत होती है।
हम जो पानी पीते हैं, उसका थोड़ा बहुत हिस्सा ही सीधे हमारी त्वचा तक पहुंचता है। लेकिन हालाँकि यह भी है कि जितना ज्यादा पानी हम पीते हैं, उतनी ही ज्यादा मात्रा में हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों बाहर निकलते है, जिससे हमारी त्वचा चमकती है।
11. त्वचा की खूबसूरती के लिए चेहरे को हमेशा गरम पानी से धोना चाहिए।
गरम पानी चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना बेहतर है।
12. क्रीम के इस्तेमाल करके pores को छोटा कर सकते हैं यानि वे सिकुड़ सकते हैं।
अब तक ऐसा कोई त्वचा क्रीम नहीं बनी है, जो त्वचा के pores को छोटा कर सके। उम्र बढ़ने के साथ इन pores का बड़ा होना तय है।