Thanks For Visiting

3 दिन में लड़की पटाने का 5 उपाय | 3 Din Me Ladki Pataye

मेरे कितने भाई लोग हैं जो Ladki Patane ka Formula अपनाते हैं पर लड़की नहीं पटती हैं और मन ही मन लड़की से प्यार करते हैं. आप चाहे तो गर्लफ्रेंड लड़कियों से वीडियो कालिंग करने वाला ऐप से बना सकते हैं यहाँ बहुत सारी सुंदर लड़कियों से बात करके पटा सकते हो. अगर आप लड़की पटाने का तरीका ढूढ़ रहे हैं तो आप बहुत सही जगह पर आये हैं लड़की पटाने का मंत्र और Class ki Ladki Patane ke Tarike Hindi आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ.

अगर आप लड़की पटाने के 101 तरीके अपना चुके हैं फिर भी लड़की नहीं पट रही है, तो अब आपको कही और जाने की जरूरत नहीं हैं.  लड़की पटाने के तरीके क्या हैं (ladki patane ke tarike) जानने वाले हैं. जिससे किसी भी लड़की को सिर्फ 3 दिन में पटा सकते हैं. उससे पहले लड़कियों को कैसे लड़के पसंद होते है जरूर पढ़े. जिससे लड़की का दिल में आपको आसानी हो.

Jaldi ladki kaise pataye

किसी भी ladki ko patane ke liye Formula का सहारा लेना पड़ता हैं जिससे लड़की पटती है. मेरे कितने ऐसे भाई हैं जो लड़की पटाना चाहते हैं. पर लड़की के पास जाने से घबराते हैं. बस मन ही मन प्यार करते है इस बात से लड़की भी अंजान रहती है कि उसे कोई प्यार करता हैं.

पहले आपको बिना डरे, लड़की से बात करने का हिम्मत जुटाये. यह जरूरी नहीं कि लव के बारें में ही बात करें, पहली बार किसी और टॉपिक्स पर भी बात कर सकते हैं. लड़की से उसी टॉपिक्स पर बात करें जो उसे इंटरेस्टिंग लगे. इससे यह पता चल जायेगा कि, वो आपके बारें में क्या सोचती हैं. लड़की पटाने के लिए उसका दिल जीतना सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं.

लड़की का दिल कैसे जीते इसे पढ़कर जान सकते हैं. कभी भी लड़की पटाने के लिए ज्यादा स्टाइल न मारे और ना ही किसी चीज का दिखावा करें.

लड़की पटाने का फार्मूला

लड़की कभी ऐसे लड़कों को पसंद नहीं करती है जिसका कॉन्फिडेंस लेवल जीरो होता हैं. आप जब भी लड़की के सामने जाये तो, Attractive बन के ही जाये इससे Impression अच्छा होता हैं. 

शारीरिक आकर्षण के लिए चेहरे को लुक दे, बॉडी को फिट रखे और कपड़े पहनने का स्टाइल चेंज करें. यह उन लड़कों को ज्यादा करना चाहिए जो किसी लड़की को बहुत पसंद करते हैं उसे खोना नहीं चाहते है. 

लड़की पटाने के लिए अपने तरफ से कम्पलीट मैन रहे इसके अलावा Ladki patane ka formula और भी है जिसे आपको जानना चाहिए.

  • आप जब भी लड़की से बात करें तो उसके निगेटिव बातों का जवाब मजाकियाँ अंदाज में दे.
  • अगर लड़की आपसे बात नहीं करती हैं, तो 2 मिनट अपना टाइम दे ऐसा कहकर Impress करने वाली बात करें.
  • उसे अपनी गर्लफ्रेंड नहीं फ्रेंड समझकर बात करें.
  • उसे मालूम न होने दे कि आप उसे पटाना चाहते हैं. 
  • आप उससे बात उसी टॉपिक्स पर करें जो उसे अच्छा लगता हो.

मान लो, अगर आप किसी Known लड़की से बात करने जा रहे हो तो उसे इस तरह बात करों, कि उसे लगे की आप casualty पूछ रहे हो. लड़की को यह पता मत होने दो कि आप उसे पटाने के लिए बात करना चाहते हो.

लड़की पटाने के तरिके

आपको उसे समझना होगा कि वो क्या सोचती हैं और उसे क्या चीज पसंद है. अगर आप ऐसे ही ladki patane ke tarike लगाएंगे तो इससे कुछ नहीं होगा. नीचे बेस्ट टिप्स बता रहे हैं. जो लड़की पटाने में आपकी मदद करेगा.

1. लड़की के मन में खुद के होने का एहसास दिलाये उसके पास जाए और बिना डरे बात करें.

2. जब आप बाइक से चले तो लड़की के सामने से स्पीड मे न जाए ऐसा करने से लड़की को पता नहीं चलता हैं कि कौन सामने से गया हैं.

3. आप जिस भी लड़की को पटाना चाहते हैं उसे ज्यादा से ज्यादा हँसाए.

4. ऐसा सब के साथ होता हैं कि जिस लड़की को पटाना चाहते हैं, वो हमे नहीं जानती हैं. ऐसे Situation में उसे घूरने के बजाय बात करने का कोशिश करें.

5. लड़की पटाने के लिए लड़की को फॉलो करें. और नोटिस करें कि वह आपके अभी कितना close हैं. क्या आपसे बात करती हैं या नहीं करती हैं, या करना चाहती हैं, यह सब जाने फिर उसी के अनुसार बात करें.

6. अगर किसी पार्टी, फंक्शन या कही भी अंजान लड़की आपको दिखी हैं जिसे आप पटाना चाहते है, तो एक चीज कंफ़र्म करे कि, आपको देख रही है कि नहीं. 

अगर देखती है तो किस तरह देखती हैं, स्माइल से या सीरियस के साथ ऐसे में आप थोड़ा सा हिम्मत जुटाकर उसके पास जाये. 

और छोटी स्माइल के साथ उससे कुछ बात करें. अगर वो भी आप में interested होगी तो वो भी आपसे जरूर बात करेंगी.   

लड़की पटाने के लिए क्या करें?

अब आपको लड़की पटाने के लिए क्या करना चाहिए नीचे बता रहे हैं, क्योंकि कई लड़कों को यह मालूम ही नहीं होता हैं, की पहली बार किसी लड़की से प्यार होने पर कैसे पटाया जाता हैं.

इसीलिए सबसे जरूरी चीज जो लड़की पटाने के लिए किया जाता हैं आपको बताने जा रहे हैं.

लड़की की details पता करें

उसका details पता करें. जिसे पटाना चाहते है वो कहा रहती है, क्या करती है, क्या कोई Boyfriend है. यह सब पता करने पर उसको उसके अनुसार पटाया जाता है.

लड़की पटाने से पहले लड़की के बारे में जानने से लड़की पटाना आसान होता हैं इससे पता चल जाता है, कि इम्प्रेस कैसे करना है. 

यदि आप पटाने के लिए सिर्फ हवा में तीर चलायेगे, तो आप ladki kaise pataye सवाल करते रहेगे.

लड़की से कैसे मिले 

लड़की कैसे पटाये जानने के बाद आपको बता रहे हैं कि लड़की से कैसे मिलना चाहिए, क्योकि कई लड़के – लड़की से मिलने का हिम्मत तो जुटा लेते है.

पर उसके सामने किस तरह first impression देना चाहिए नहीं जानते है. लड़की को इम्प्रेस करने के लिए पहली बार कैसे मिले नीचे बता रहे है. 

  • लड़की से हमेशा साफ – सुथरा ही लैग्वेज में बात करें अगर आपके कॉलेज, स्कूल मे पढ़ती हैं बात भी करती हैं, तो ऐसा वर्ड न बोले जिससे वो नाराज हो जाये. लड़की पटाने के लिए लड़की से बात करने का टॉपिक्स अच्छा आपके पास होना चाहिए.
  • जब पटाने निकले तो ये मानकर चले कि उसका ना भी हो सकता हैं. इसे सुनकर आप हतास न हो ऐसे मे आप फ्रेंडली हो जाए और बात को मैनेज करके दोस्ती बरकरार रखे.
  • यह जरूरी नही कि लड़की एक बार मना कर दी तो अब कोई गुंजाइस नही है खुद मे चेंजेस लाये. क्योंकि हर लड़की का डिमांड अलग होता हैं. 
  • लड़कियों से बात करने अकेले ही जाए यहाँ आपको डरना नही है, आप जब भी लड़की को लाइन मारे तो प्लान B साथ रखे. 
  • कपड़े और फालतू के पैसे खर्च करने से आप स्मार्ट नही बनते हैं. पैसे अपने शरीर को आकर्षण बनाने के लिए खर्च करने से स्मार्ट बनते है.
  • लड़की पटाते वक़्त लड़कों मे पेसेंस नाम की कोई चीज नही होता हैं, वे बहुत उतावले होते हैं और इन्ही हरकतो से बात बिगाड़ लेते हैं.
  • किसी भी लड़की से थोड़ी बात करने के बाद नंबर मागने में जल्दबाजी न करें, इम्प्रेस करो आपसे सहज बात करने लगे, तब किसी बहाने से नंबर मांगे. इस तरह 90 % बात बन जाती है.

उसके फिलिंग को समझे

सब लड़कियां यह चाहती हैं, कि उसे भी कोई पसंद करे, प्यार करें. भले वो छुपाती है कि उन्हे प्यार जैसे शब्द की जरूरत नही है पर इसे झुठलाया नही जा सकता है. 

आप जिस लड़की को पसंद किए है, वो मार्केट मे रहती है या कहीँ देखा है, तो पहले आप खुद को होने का नोटिस उसके नजर में कराये. जब तक आपको जानेगी नहीं देखेगी नहीं. 

तब तक आपको कैसे जानेगी और आप ladki kaise pata पायेगे. इसीलिए लड़की के नजरो में खुद के होने का एहसास दिलाये.

ऐसा कभी भी न करे, कि कुछ दिन देखा और उसे मिलने चले गए और नंबर दे दिए.

इस तरह से लड़की कभी आपको पसंद नहीं करेगी, लड़की के मन में अपने प्रति गुड कैरेक्टर बनाये अपने होने का एहसास दिलाये तभी लड़की पटा पायेगे.

लड़की पटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए

लड़की पटाने के तरीके जानने के बाद अब आपको लड़की पटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए जानना जरूरी है.

क्योकि लड़कियां लड़को की कुछ हरकत से बहुत एरिटेड होती है जो अंजाने में आप करते है.

ज्यादा घूरे नहीं

लड़की पटाने के लिए लड़की को घुरना बंद करे. आपको लड़की अच्छी लगती है पर इसका मतलब यह नहीं उसे लगातार घूरते रहे. 

लड़की को घूरने से लड़की एरिटेड होती हैं लड़की को सरमाते हुए थोड़ा थोड़ा करके देखे. इससे लड़की बुरा भी नहीं मानेगी और इम्प्रेस भी होगी 

छवि बिगाड़े नहीं

लड़की के सामने ज्यादा उची आवाज में बोलने और फिजा दिखाने से छवि ख़राब होती हैं. इसीलिए शांत और सीधे लड़के उसके नजरों में बने. जो ऐसे लड़के लड़कियों को को काफी पसंद होते हैं.

कितने लड़के जिस लड़की से प्यार करते है उसके सामने बहुत उत्तेजित हो जाते है. और हीरो बनने के चक्कर में कुछ भी करने लगते है जो लड़की को पसंद नहीं आता है.

कड़वी बातें न बोले

कड़वी बात बोलने से लड़की के नजर में खराब छवि बनती है कड़वी बातें किसी को पसंद नहीं होती है. ऐसे में जब आप किसी को पसंद करते है.

तो उसके सामने हमेशा मीठी बातें बोलें जिससे आपसे आकर्षित हो सके.

आपको जितने भी Ladki patane ke tarike बताये है यदि इसे फॉलो करते है, तो 100 % आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते है.

लड़की को पटाने का तरीका लड़की पटाने के उपाय लड़की पटाने का फार्मूला लड़की पटाने के लिए क्या करना चाहिए ladki kaise pataye, ladki patane ke tarike, ladki patane ka tarika, ladki patane ka formula ladki patane ke liye क्या करना आप जान चुके है.

सलाह –

3 दिन में लड़की पटाने का 5 जरदस्त उपाय. ( ladki patane ke tarike ) उम्मीद है आपको ये सारे तरीके समझ आ गया होगा अगर आप आर्टिकल में बताये में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप कैसी भी लड़की को पटा सकते हैं. भले वो आपसे प्यार करें या न करें.

पसंद की लड़की पटाने के लिए जुगाड़ पानी लगाना पड़ता है ऐसे ही हवा में तीर चलाने से लड़की नहीं पटती है. आर्टिकल यहाँ तक पढ़े हैं तो इसे शेयर भी करों मेंरे भाई.

Post a Comment

0 Comments