Thanks For Visiting

Propose करने के लिए 20+ Best Lines | Ladki Ko Propose Karne Ke Liye Kya Kahe

Propose करना कोई मुस्किल बात नहीं है पर फिर भी कई लड़के या लड़कियां ऐसे होते है जो इस पल को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करते है जिससे सामने वाला उसपर फिदा हो जाए. तो अगर आप भी उन सभी lover में से हो जो अपने साथी को हिंदी में propose करना चाहते हो, तो आप सही जगह पर हो. इस आर्टिकल में हम आपको best और unique Hindi romantic line लड़कियों को कहने के लिए बता रहे है (Ladki ko propose karne ke liye kya kahe), इन्हे पढ़े और कोई एक बेस्ट लाइन अपने साथी को कह दे.

Propose करने के लिए क्या कहें?

1: क्या तुम मुझे पसंद करती हो? अगर हाँ, तो मैं तुम्हे I Love You कहना चाहता हूं.

2: जब भी तुम्हे देखता हूं तो I Love You कि जगह Hi, Hello ही मुंह से निकलता है.

3: कल रात मैंने तुम्हे सपने में देखा, तुम मुझे propose कर रही थी, पर मैंने साफ़ मना कर दिया.

4: valentine day के दिन क्या gift दोगी मुझे? पत्तागोवी या फूल गोभी?

5: तुम्हे पता है कि तुम्हे एक लड़का Propose करने वाला अभी? I Love You भी बोलेगा.

6: जब से तुम्हे देखा है मेरी छाती चौड़ी हो गई है, तुम्हे दिल में जो रखा है.

7: तुमसे प्यार करने के बाद ही मुझे असल में प्यार का मतलब पता चला है. I Love You

8: जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो मैं अपने आप को भूल जाता हूं. I Love You

9: मैं तुम्हारे बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच नहीं सकता हूं. I Love You

10: मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं क्या तुम भी?

11: तुम्हारे आने से पहले मेरी जिंदगी बोरिंग सी थी पर जबसे तुम आई हो मेरी दुनिया रंगीन हो गयी है. I Love You

12: मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हारे बिना नहीं रही सकता. I Love You

13: मैं अपना सरनेम भूल गई हूं, क्या मैं तुम्हारा इस्तेमाल कर सकती हूं?

14: मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं क्या तुम मेरी लाइफ पार्टनर बनोगी. I Love You

15: एक बात याद रखना कि दुनिया के किसी कौने में कोई एक खुश है क्यूंकि तुम खुश हो. I Love You.

16: एक लड़की देखी और पहली नज़र में उससे प्यार हो गया. अब तो बस एक ही तमन्ना है, बस रखना है उसके दिन में. I Love You

17: तुम पहले से ही इतनी खूबसूरत थी की, मुझसे प्यार होने के बाद हो गयी हो. I Love You

18: प्यार बहुत बार होता है पर मोहब्बत एक बार होता है, मालूम है ना

19: I Love You, गर्लफ्रेंड बन जा मेरी, दोनो मिल कर प्यार करेंगे.

20: क्या तुम love at first sight मे believe करती हो या मैं दुबारा घूम कर आऊ.

21:  जब तुम स्माइल करती हो ना तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है यार.

22: प्यार का ना तो कोई टाइम होता है और ना ही सोच समझ के किये जाता है, बस हो जाता है.

23: तेरे आने से पहले ज़िंदगी चल रही थी पर अब जीना शुरू किया है.

24: ये प्यार नहीं है तो और क्या है :- जब तुम हंसती हो तो मैं भी हंसता हूं और जब तू रोती हो तो मैं भी रोता हू.

25: जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो मैं अपने आप को भूल जाता हूं. I Love You

26: मुझसे शादी करोगी क्यूंकि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.

Post a Comment

0 Comments