Thanks For Visiting

लड़की से पहली बार बात कैसे करें | First Time Ladki Se Baat Kaise Kare

जब मैं college की bus stop में बैठा bus का wait कर रहा था तब, एक लड़की आई। मुझसे कुछ दूरी पर वो कड़ी थी, वो भी bus का wait कर रही थी। वो इतनी सुंदर मानो पारी हो। उसकी हलकी सी मुस्कुराहट जैसे मानो कई अफ़सर धरती पर खड़ी हो। ऐसी सुंदर लड़की से कौन बात नहीं करना चाहेगा।

मैं भी बात करना चाहता था, मुझे भी उससे friendship करनी थी। पर में डरा हुआ था, कि कहाँ से शुरुआत करूँ। क्या कहूँ, कैसे बोलूं, क्या ये सही time है बात करने का? ऐसे कई सवाल मेरे दिमाग में चल रहे थे। ऐसा आपके साथ भी कभी न कभी हुआ होगा, ऐसे में क्या करे? आइए जानते हैं।

मैंने कुछ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें आपके साथ share करना चाहता हूँ।

अगर आप किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो आपको उनसे बात तो करनी पड़ेगी, तो कैसे बात की शुरुआत की जाए आपको तो कुछ भी पता नहीं है उनके बारे में। और आपको हिम्मत से काम लेना होगा, कई लड़के तो लड़की के सामने जाते ही पसीने-पसीने हो जाते हैं, उनकी दिल की धड़कन fast हो जाती है।

यारों एक बात दिमाग में हमेशा डाल लो की आप friendship करने जा रहे हो न कि किसी का murder करने। तो NO FEAR ONLY NORMAL इंसान की तरह उनके पास जाएँ और कहे – HI मेरा नाम रवि है, क्या आप इसी college में पढ़ती हो, मैंने आपको पहले कभी देखा नहीं?

आप जो भी करें पूरे confident के साथ करें, मरे हुए इंसान की तरह बात न करे क्योंकि FIRST IMPRESSION IS LAST IMPRESSION। आपको reply ज़रुर मिलेगा। पहली बार ज्यादा बात न करें, नहीं तो लड़की को ऐसा लगेगा कि आप flirt कर रहे हो।

Pehli baar ladki se baat kaise kare?

पहला दिन अपने बारे में बताओ। मैं पूरा conversation दे रहा हूँ आप समझ जाओ

Boy :HI मेरा नाम रवि है, क्या आप इसी college में पढ़ती हो, मैंने आपको पहले कभी देखा नहीं?

Girl : मैंने new join किया है।

पहली बार लड़की ज्यादा कुछ नहीं बोलेगी।

Boy: Nice to meet you, अगर कोई problem होगी तो मुझे बताना। OK

Girl :ठीक है

बस यहाँ बात खत्म।

अगर लड़की ने reply किया ही नहीं तो क्या करोगे?

अगर ऐसा हुआ तो don’t feel bad, ऐसा होता है। तो आप समझ जाए की लड़की EGO वाली है या वो डर रही है, आप दोबारा वही सवाल पूछो। दूसरी बार पक्का जवाब देगी।

लड़कियाँ इतनी भी बुरी नहीं होती, लेकिन आज कल का वातावरण कितना बदल गया है, और जो हमारे समाज में हो रहा है इससे तो आप वाक़िफ़ हो होंगे ही। इसलिए लड़की reply न दे तो बुरा न माने।

Post a Comment

0 Comments