5 गलती जिसकी वजह से ब्लॉग ट्रैफिक कम होती है या नहीं बढ़ती

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़े और उसके ब्लॉग पर ढेर सारे visitors आए। जिस ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं है वो ब्लॉग किसी काम का नहीं, मैं ये नहीं कहता कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रही है तो आप ब्लॉग्गिंग करना छोड़ दो, मैं तो बस यही कहना चाहता हूँ कि अगर आपने अभी-अभी अपना ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने में थोड़ा समय जरुर लगेगा।

आपने अपना एक ब्लॉग बनाया और उस पर रोजाना पोस्ट पब्लिश करने लगे, कुछ समय बाद आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ी और आप ब्लॉग्गिंग से अच्छी कमाई करने लगे। ये सुनने में कितना अच्छा लगता है कि ब्लॉग की ट्रैफिक और कमाई ही हमें एक सफल ब्लॉगर का मुकाम दिलाती है। लेकिन अगर आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने की बजाय अगर कम होने लगे तो क्या होगा?

आपको ब्लॉग्गिंग करते हुए 1-2 साल हो गए है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आती लेकिन फिर भी आप ब्लॉग्गिंग में लगे हुए है, इसे ब्लॉग्गिंग का कीड़ा कहते है। यानि की ब्लॉग्गिंग करने का जुनून। लेकिन अगर आप 1-2 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहे हो और आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने के बजाय कम होती जा रही है तो इसका मतलब ये है कि आप अपने ब्लॉग पर ध्यान नहीं दे रहे।

आज का हमारा पोस्ट उन सभी ब्लॉगर को समर्पित है जो अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है और जिनके ब्लॉग की ट्रैफिक दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। आज आप उन सभी वजहों के बारे में जानोगे जिसकी वजह से ब्लॉग की ट्रैफिक कम होती है या नहीं बढ़ती। तो आइए जानते है।

वो 5 गलतियाँ क्या है जो आपके ब्लॉग ट्रैफिक कम करती है

1. अपने पोस्ट को Update नहीं करना

ये तो आपको भी पता होगा कि ब्लॉग पर कुछ ऐसे पोस्ट होते है जिसमे सबसे ज्यादा ट्रैफिक आती है। अगर आप उन सभी टॉप पोस्ट को डिलीट कर दोगे तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कि जो भी उस पोस्ट को पढ़ने के लिए आएगा उन्हें error show होगा और वो पोस्ट भी सर्च इंजन से डिलीट हो जाएगी। मतलब कि आपके ब्लॉग की ट्रैफिक धीरे-धीरे कम होती जाएगी।

अगर इसी उदाहरण को हम अलग ढंग से देखे तो, अगर आपके टॉप ब्लॉग पोस्ट outdated हो गए है तो क्या होगा? अगर आप अपने टॉप पोस्ट को update नहीं करते हो तो क्या होगा? जरा सोचिये…

मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखा है जिसका title है How To Earn Money Online, जो की search engine पर top rank कर रहा है। अगर कोई भी इस keyword को search engine पर लिख कर search करता है तो आपका पोस्ट सबसे पहले उन्हें नजर आता है। तो होगा ये कि इसी पोस्ट की वजह से आपके ब्लॉग की traffic बढ़ेगी।

लेकिन जो पोस्ट search engine पर सबसे top में रहता है ऐसा जरूरी नहीं है कि वो हमेशा ही top में रहे, आपने जो पोस्ट लिखा है उससे भी बेहतर अगर किसी ने पोस्ट लिख कर publish कर दिया तो आपके पोस्ट का google rank down हो जायेगा। इसलिए कहा जाता है कि long पोस्ट लिखा करे ताकि अगर कोई आपसे बेहतर लिखने की कोशिश भी करे तो वो ऐसा करने में सफल न हो सके। 🙂

हमारे ब्लॉग की traffic भी कुछ हफ्तों से कम होती जा रही है और इसकी वजह है wordpress का update, हमने अपना ब्लॉग wordpress पे बनाया हुआ है और कुछ हफ्ते पहले ही wordpress ने अपना new update दिया है। और हमारे ब्लॉग पर जितने भी wordpress से संबंधित पोस्ट है वो सभी outdated हो गए है।

इसलिए अगर आपके ब्लॉग की traffic कम होती जा रही है तो आपको अपने ब्लॉग के उन सभी top पोस्ट को update करने की जरुरत है जो अच्छा perform कर रही है ताकि वो search engine पर अपना position कायम रख सके।

2. Comment का जल्दी reply नहीं करना

किसी भी ब्लॉग की traffic रातों-रात नहीं बढ़ती। Traffic बढ़ने के लिए comment का भी सहारा लेना पड़ता है। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर किसी ने comment किया और कुछ समय बाद जिसने comment किया था वो आपके ब्लॉग पर visit करके check करेगा कि आपने उसके comment का जवाब दिया है या नहीं। अगर उनसे ये देखा कि आपने उसके comment का जवाब नहीं दिया तो उसके मन में आपके ब्लॉग का नाम छप जायेगा।

वो आपके ब्लॉग को हमेशा याद रखेगा और दोबारा आपके ब्लॉग पर कभी नहीं आएगा। बहुत से blogger comment का जवाब तुरंत या फिर 24 घंटे के अन्दर ही दे देते है। ऐसे blogger का रिश्ता उसके ब्लॉग पर आने वाले visitors के साथ बहुत अच्छा रहता है, और ऐसे ब्लॉग पर visitor बार-बार visit करना पसंद करते है।

अगर आपके ब्लॉग पर कोई comment करता है तो आप उसका जवाब जरुर करे, हो सकता है आप जिसे जवाब दे रहे हो वो आपके ब्लॉग का regular visitor बन जाए। आपको अपने ब्लॉग पर हुए हर comment का reply करना चाहिए चाहे आपको Thanks ही क्यूँ न लिखना पड़े, आपको reply जरुर देना चाहिए।

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पर हुए comment को approve तो कर देते है लेकिन उसके comment का कोई response नहीं देते। ऐसा आप न करे क्योंकि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके पोस्ट के अलावा comments को भी पढ़ते है और अगर उन्हें ये पता चल जाए कि आप तो comment का जवाब ही नहीं देते तो अगर कोई कुछ पूछना भी चाहे तो वो comment नहीं करेगा न ही आपके काम की तारीफ भी करेगा।

ये छोटी सी बात लगती है लेकिन इसका impact बहुत जोरदार होता है। आज आजमा कर देखे फिर बताये।

3. Regular पोस्ट publish न करना

मैं इंटरनेट पर कुछ image search कर रहा था की मुझे एक image दिखी और ये image अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है। आप नीचे दिए गए image को देखे।

5 गलती जिसकी वजह से ब्लॉग ट्रैफिक कम होती है या नहीं बढ़ती

🙂 ये फोटो के देख कर आपके चेहरे पर भी मुस्कान जरुर आ गई होगी। ऐसा ही होता है जब ब्लॉग traffic improve नहीं होती। बिना कुछ किये हासिल नहीं होता। बहुत से blogger अपने ब्लॉग पे पोस्ट तो लिखते है लेकिन रोजाना अपने ब्लॉग पर समय नहीं दे पाते।

मैं multiniche ब्लॉग की बात नहीं कर रहा जो अपने ब्लॉग में दुनिया भर की categories बना लेते है, मैं उन ब्लॉग की बात कर रहा हूँ जो अपने ब्लॉग में सिर्फ एक या दो विषय से संबंधित पोस्ट publish करते है। ऐसे ब्लॉग पर followers की संख्या हर दिन बढ़ती जाती है बस शर्त ये है कि आप अपने ब्लॉग पर हर दिन या फिर हफ्ते में 2-3 पोस्ट publish करे।

ब्लॉग पर पोस्ट publish करने का मतलब होता है कि आपका ब्लॉग एक कदम आगे बढ़ रहा है, अगर आप रोजाना एक नया पोस्ट publish करते हो तो आपका ब्लॉग हर दिन एक कदम आगे बढ़ती जाती है और धीरे-धीरे आपका ब्लॉग इतना आगे निकल जाता है कि आपके ब्लॉग के पीछे visitors की line लग जाती है।

पर अगर आप अपने ब्लॉग पर नए पोस्ट publish नहीं कर रहे हो तो या फिर बहुत दिन के बाद कोई पोस्ट publish करते हो तो आपका ब्लॉग उसी जगह पर रुक जाता है और एक रुका हुआ ब्लॉग को पीछे छोड़ने के लिए दूसरे ब्लॉग ताक में रहते है। आप समझ ही गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूँ।

4. Low quality पोस्ट publish करना

कुछ blogger को quality से कुछ ली-देना नहीं होता वो तो बस अपने ब्लॉग पर पोस्ट की संख्या बढ़ाने में लगे रहते है। और पोस्ट संख्या बढ़ाने के चक्कर में वो अपने ब्लॉग पर ऐसे-ऐसे पोस्ट लिखते है जिनमे quality होती ही नहीं।

मैं ऐसे कई bloggers को जनता हूँ जो कई सालों से blogging कर रहे है और आज भी blogging में लगे हुए है लेकिन उनके ब्लॉग की traffic रोजाना 100 visitors भी नहीं होती।

सबसे पहले तो आपको blogging का सही मतलब समझना होगा। अपने ब्लॉग पर सिर्फ पोस्ट संख्या बढ़ाने से नहीं होता बल्कि आप जो पोस्ट लिख रहे हो उसमे quality है या नहीं ये मायने रखता है।

आज आप जो हमारे पोस्ट पढ़ रहे हो इसमें मैंने अभी तक 1300 संख्या लिख दिया है और आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ रहे हो, इसी को quality कहते है। पोस्ट लिखना और उसे impressive बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है, ऐसा करने के लिए बहुत से बेकार के पोस्ट लिखने पड़ते है, हमेशा कुछ न कुछ सीखना होता है। तब जाकर एक quality पोस्ट लिखने के लिए हम काबिल होते है।

आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हो तो आप एक blogger हुए लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ low quality पोस्ट ही लिख रहे हो तो आपके ब्लॉग की traffic कभी improve नहीं हो सकती और न ही आप सही मायने में एक blogger हो।

मान लीजिए कि आपके ब्लॉग में 100 पोस्ट है जिसमे से 90 पोस्ट में quality ही नहीं है तो उन 90 पोस्ट की वजह से आपके बाकी के पोस्ट पर बुरा असर पड़ेगा। Search engine को पता है कि अगर वो आपके ब्लॉग को अपने search result में top rank देगा तो आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को क्या हासिल होने वाला है।

5. अपने ब्लॉग पर बहुत सारे category बनाना

आपने कभी ऐसे blogger का नाम सुना है जो अपने ब्लॉग पर बहुत सरे categories पर पोस्ट publish करता है और वो लोकप्रिय है। नहीं सुना होगा, पर फिर भी आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे विषय पर पोस्ट publish करते हो और categories बनाते हो।

अगर आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे विषय पर पोस्ट लिखते हो तो आप खुद भ्रमित हुए होंगे कि किस विषय पर पोस्ट लिखना है, ऐसे में आपका ब्लॉग ही आपको भ्रमित कर देगा कि आप जाओ तो कहा जाओ।

आपके ब्लॉग का category ही आपके ब्लॉग की नीव होती है, अगर नीव ही कमजोर होगी तो आपका ब्लॉग कैसे चल सकता है। अगर आप अपने ब्लॉग में 10 category बनाए हो तो उन सभी categories को आपको update करने के लिए 10 पोस्ट की जरुरत होगी, यानि कि आपका दिमाग फटने वाला है। होता ये है कि अगर आप अपने ब्लॉग में बहुत सी category बना लेते हो तो आप उनमें से कुछ category पर ही रोजाना पोस्ट publish करते हो। और दूसरे category पर पोस्ट publish न करने की वजह से वो category search engine पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती।

मैं जो आपको कह रहा हूँ उससे आपको थोड़ा confusion जरुर हुई होगी। तो चलिए एक उदाहरण के जरिए समझते है – मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग पर 500 पोस्ट publish किये हुए है जिनमे से एक ऐसा पोस्ट है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर रोजाना 500 visitors आते है। अब जरा सोचिये कि अगर आपको पहले से पता होता कि आपके ब्लॉग पर कौन सा पोस्ट सबसे ज्यादा traffic आपको देने वाला है तो क्या सिर्फ वही पोस्ट को publish करने आप traffic हासिल कर सकते हो?

यानि कि आपको पता है कि ब्लॉग में कौन सा पोस्ट लिखने पर रोजाना 500 visitors आयेंगे तो आप एक नए ब्लॉग बना कर सिर्फ वही पोस्ट लिख के publish करोगे तो क्या आपको रोजाना 500 traffic मिलेगी?

Overall अगर आपके ब्लॉग का नीव मजबूत है और आपके ब्लॉग पे supporting पोस्ट है तभी आपके ब्लॉग के कुछ पोस्ट की वजह से आपके ब्लॉग की traffic बढती है।

इन सभी points के अलावा भी बहुत से points है जिसकी वजह से ब्लॉग traffic बढ़ती है या कम होती है लेकिन आज मैं वो सभी points पर focus किया है जिसे आप जानते तो हो लेकिन follow नहीं करते। हम अपने अगले पोस्ट में आपको ऐसे ही blogging से संबंधित जानकारी देंगे, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा हमें comment के जरिए जरूर बताए। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

अगर आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866
Scroll to Top