बच्चा पैदा करते समय कितना दर्द होता है?

प्रसव पीड़ा यानि labor pain को लेकर महिलाओं में काफी डर बना रहता है कि delivery के दौरान कितना दर्द सहना पड़ेगा? अगर आप पहली बार माँ बनने जा रहीं है तो आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर उठते होंगे। आज हम इसी विषय में आपको बताएंगे कि delivery की दौरान यानि कि बच्चा पैदा होने के दौरान कितना और कब-कब दर्द होता है। तो आइए जानते हैं। कभी भी आपको अचानक से तेज व असहनीय दर्द नहीं होगा। दर्द हमेशा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, इसलिए चिंता ना करें क्योंकि आपको काफी समय मिलता है hospital जाने के लिए।

बच्चा पैदा करते समय कितना दर्द होता है? Delivery Ke Samay Kitna Dard Hota Hai?

बच्चा पैदा करते समय कितना दर्द होता है?
Labour Pain Kitna Hota Hai?

जब दर्द शुरू होता है, उस समय हलके से तेज contraction feel होंगे। इस दौरान आपका cervix करीब 3 से 4 centimeter तक खुल जाता है। ये contraction आपको 40 से 60 second तक महसूस होते हैं और करीब 5 से 10 minute का बीच-बीच में break होता है।

जरुर पढ़ें- Normal delivery के लिए क्या करना चाहिए? Normal delivery के उपाय

अगर आप पहली बार माँ बनने जा रहीं हैं तो ये प्रक्रिया 4 से 6 घंटे तक चलती है। इसके बाद labor pain अगली stage में पहुँचता है। इस समय आपको contraction ज्यादा तेज और कम interval में महसूस होंगे। इस दौरान आपका cervix करीब 7 centimetre तक खुल जाता है।

इसके बाद तीसरे stage शुरू होती है और दर्द अपने चरम सीमा पर होती है। Cervix 10 centimeter तक खुल जाता है और यह दर्द करीब 1 घंटे तक चलता है।

चौथे stage पर आपको अंदर से ही बहुत जोर लगाने का मन करेगा, यह सब दर्द के अधिकतम सीमा पर पहुचने के कारण होगा। इस दौरान कभी भी शिशु का सर बाहर की तरफ दिखने लगेगा और vagina से जुड़ी muscles starch होने लगेंगी। शिशु जन्म के बाद placenta बाहर निकलता है और आपको हल्का दर्द फिर होगा।

इसे भी पढ़ें-

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top