अच्छे से और सस्ते में प्रपोज करने के 12 तरीके

इस दुनिया का सबसे खूबसूरत और प्यारा एहसास है प्यार। किसी से प्यार करना जितना आसान है, उससे कई ज्यादा मुश्किल है उस प्यार का इज़हार करना। जिसे आप प्यार करते हैं, अगर वह भी आपको उतना ही प्यार करता है, तो इस दुनिया में आपसे खुश-नसीब और कोई नहीं है। वही, आपने अपने प्यार का इज़हार कैसे किया, यह हमेशा आपके साथ ही रहती है, इसलिए यह पल आपके लिए बेहद स्पेशल होता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि जिसे आप प्यार करते हैं उसे अपने दिल की बात को कैसे बताएं, तो आज का यह पोस्ट केवल आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम लड़कियो को सस्ते में और अच्छे से प्रपोज यानी अपने प्यार का इज़हार करने के तरीके बताएंगे।

कम पैसों में प्रपोज करने के 12 तरीके

1. वैलेंटाइन-डे पर करें प्रपोज

आप तो जानते ही होगा की वैलेंटाइन-डे को प्यार करने वालो का दिन भी कहा जाता है। अगर पूरा साल आप अपने प्यार का इज़हार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं तो वैलेंटाइन-डे आपके लिए एक परफेक्ट दिन है। वैलेंटाइन-डे पर आप उन्हें गिफ्ट देकर, लेटर लिखकर या उन्हें किसी स्पेशल जगह ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं।

2. सीधे शब्दों में करें प्रपोज

प्यार का इज़हार करने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन सबसे बेहतर वही होता है जो आपको और आपके पार्टनर को अच्छा लगे और आपके मन व स्वभाव के अनुसार हो। आप अगर सीधे साधे सरल स्वभाव के हैं तो आप उनसे मिलकर उन्हें वैसे ही साफ और सीधे शब्दों में अपने दिल के बात को उनके आगे रख सकते हैं।

3. कैंडल लाइट डिनर

कैंडल लाइट डिनर सिर्फ लड़कियो को बेहद पसंद आता है। सुहावनी शाम के समय अपने प्यार के साथ कैंडल लाइट डिनर करके आप बात बात में ही उन्हें अपने दिल के बात को बता सकती हैं। कैंडल लाइट डिनर का प्लान आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए पसंद के मुताबिक घर में या किसी रेस्टोरेंट में भी कर सकते हैं।

4. खत लिखकर

अपने दिल की बात को एक खत में लिखकर भी आप प्यार का इज़हार कर सकते हैं। वैसे तो यह तरीका बेशक बहुत पुराना है, लेकिन आज भी यह एक असरदार और रोमांटिक तरीका है। आधुनिकता की दुनिया जहां लोग प्यार का इज़हार एक SMS या वाट्सएप मैसेज भेजकर करते हैं, वहां हांथो से लिखे खत की बात ही अलग होती है।

अगर आप यह सोचकर हिचकिचाहट में हैं तो अपने दिल के हाल को शब्दो के जरिए पन्नों पर उतारना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

5. गुलाब का फूल देकर

लाल गुलाब के फूल को हमेशा से ही प्यार का प्रतीक माना गया है। अगर आप अपने लड़के से प्यार का इज़हार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहीं हैं, तो उसे लाल गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकती हैं।

6. घूमने जाएं

जिसे आप पसंद करते हैं वो अगर घूमने का शौक रखती है, तो आप उसके साथ एक अच्छी सी जगह का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वहां एक साथ घूमते घूमते एक अच्छा सा मौका देखकर आप लड़की को प्रपोज कर सकते हैं। अगर आपके बजट में हो तो आप ट्रिप के दौरान होटल या रेस्टोरेंट में स्पेशल अरेंजमेंट भी करवा कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

7. सरप्राइज देकर

सरप्राइज तो हर किसी को पसंद होता है और जब प्यार के इज़हार की बात होती है तो यह और ज्यादा स्पेशल बन जाता है। आप उन्हें उनके पसंद अनुसार कोई सरप्राइज देकर उनसे अपने प्यार का इज़हार कर सकती हैं।

8. रिंग देकर

अक्सर देखा जाता है कि लड़के घुटनों के बल बैठकर या वाइन के गिलास में रिंग डालकर एक अलग ही फिल्मी स्टाइल में लड़की को प्रपोज करते हैं, आप चाहे तो ऐसा भी कर सकते हैं। अपने पार्टनर के नेचर के अनुसार आप चाहें, तो सिम्पल और साधारण तरीके से उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर सकते हैं या फिर घुटनों के बल बैठकर भी प्रपोस कर सकते हैं।

9. गाना गाकर या रिकॉर्ड कर

अगर आप गाने के शौकीन हैं, तो आप अपनी खुद की आवाज में प्यारा सा गाना गाकर अपने स्पेशल प्यार को अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। हर एक इंसान गाना गाने में उतना सहज नहीं होता, ऐसे में आप चाहें, तो अपने लवर के पसंदीदा गानों का एक कलेक्शन तैयार करके उसे अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उन्हें प्रपोज कर सकते हैं और अपने दिल की बात को बयान कर सकते हैं, कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

10. आप लोग जहां पहली बार मिले थे

अपने दिल की बात को सामने रखने के लिए आप उन्हें उस जगह पर ले जा सकते हैं जहां आप दोनों पहली बार मिले थे। उस जगह पर साथ बिताए अच्छे पलो को याद करते हुए उन्हें बताएं कि आपको शुरुआत से ही अब तक उनके साथ बिताए गए हर एक पल याद हैं।

11. घुटनों के बल बैठकर

घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इज़हार करने का यह तरीका पुराना होने के साथ आधुनिक भी है। आप उनकी तारीफ में कुछ लाइनों के साथ हाथों में रिंग लेकर और फूलो का गुलदस्ता लेकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। ऐसे में वो आपको इनकार नहीं कर पाएंगे।

12. कविता व शायरी के जरिए

अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप उनके लिए कोई स्पेशल कविता या फिर शायरी लिखकर उनसे अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं कि आपके जीवन में वो क्या अहमियत रखती हैं। अगर आप खुद कविता या शायरी नहीं लिख पाते हैं, तो किसी दूसरे कवि या शायर की रचनाओ का इस्तेमाल करके आप अपने दिल के हाल को बयांन कर सकती हैं।

निष्कर्ष:

आशा करते हैं प्रपोज करने के यह तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे। आप सभी इन तरीकों को जरूर ट्री की अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए।अब दिल से इस पोस्ट को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दें। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। आज के पोस्ट में बस इतना ही, मिलते हैं अपने अगले आर्टिकल में एक नया टॉपिक, एक नया जानकारी के साथ।

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago
कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago