Acchibaat.Com की शुरुवात कैसे हुई? दोस्तों बड़े की फर्क की बात है कि मैं आज आपके साथ जुड़ सका हूं, कई लोगों के feedback मिलते है, whatsapp मैसेज आते हैं, email भी आते हैं। लोग मुझे अपने प्रेरणा का माध्यम कहने लगे हैं, जो की हमारे लिए बड़े फक्र की बात है। पर यहाँ तक पहुचने के लिए मुझे और बड़ी मेहनत करनी पड़ी है, कई महीनों का सफर तय किया मैंने, कई रातों तक सोया नहीं, भूख-प्यास सब भूल गया था। मैं पागल हो गया था, मुझे बस आपके साथ जुड़ना था। और बस मैं यही जनता था कि एक न एक दिन मैं आपके साथ जरुर जुडू। आज मैं आपके साथ अपनी acchibaat.com की प्रेरणा के बारे में share करना चाहूँगा कि कैसे मैं प्रेरित हुआ एक website बनाने के लिए।
मैं एक electrical engineer हूं। और website बनाना मेरे लिए एक टेढ़ी खीर खा, पर जो काम मैं एक बार ठान लेते हूं वो मैं कर देता हूं। चाहे वो मेरे फील्ड से संबंधित हो या नहीं हो।
ये बात कई करीब 2008 की जब मैंने कहीं पढ़ा था कि facebook के CEO Mark Zuckerberg जो की सिर्फ 19 साल के थे उन्होंने facebook.com वेबसाइट बनाई, जो की आज करोड़ो लोग इसके साथ जुड़े हैं। आज दुनिया का कौन ऐसा व्यक्ति है जो नहीं जनता Mark Zuckerberg को? जब एक 19 साल का लड़का अपने हुनर और इंटरनेट के जरिए दुनिया भर में हसहुर हो सकता है तो मैं क्यों नहीं।
बस यही सोच मेरे दिल और दिमाग में घर कर गई। जैसा की मैंने पहले ही कहा है कि मैं एक electrical engineer हूं और website design करना मेरा काम नहीं, न की मुझे website design करने के बारे में कोई जानकारी थी। पर मेरी अन्तरात्मा बार-बार मुझसे कहती थी कि रवि तू ये कर सकता है एक बार कोशिश तो कर।
इस बारे मैंने कुछ नया सीखने और जानने की कोशिश शुरू कर दी। अब google से मैंने दोस्ती की, वैसे भी internet google search engine के बिना अधूरा है, मैंने वो सब जानने की कोशिश की कि कैसे एक website design किया जाए। इसके लिए HTML, CSS की जानकारी होने चाहिए।
बस और क्या था मैंने w3school.com की माध्यम से html और css सिख लिया जिसके लिए मुझे 8 महीने लगे। पर इतना ही काफी नहीं था, इसके लिए मुझे रात-दिन मेहनत करनी थी कि कैसे अपने html और css program को लोगों के बीच लाया जाए।
जब कुछ समझ में नहीं आया तो मैंने कई सारे software का सहारा लिया, पर एक software को run करने की लिए well training और tutorial की जरुरत होती है, जो की मुझे internet से हासिल हुआ। सब कुछ ठीक चल रहा था कि मेरे एक दोस्त ने google blogger और wordpress के बारे में बताया। उसने ये भी बताया कि आप इसमें अपना blog बना सकते हैं, और इसमें कोई programming की भी जरुरत नहीं होती। मैं बड़ा खुश हो गया। मैंने google blogger में अपना account बनाया, और एक blog जिसका नाम था alonetum.blogspot.com (जो अभी नहीं है), जिसमे मैंने love related problem और story लिखी थी।
ये बात है 2012 की, पर शायद भगवान को ये मंजूर न था, किसीने मेरे account hack कर लिया और सारे files भी delete कर दिए। शायद अच्छे लोगों के साथ हमेशा ऐसा ही होता है। 2014 के बाद से मैंने हार मान ली की अब कोई website नहीं बनानी। पर मेरे अन्दर वो आग बुझी नहीं थी, जिसे मैंने 2012 में बुझाने की कोशिश की थी।
यूं ही 2 साल निकाल गए मेरी शादी 2014 में हुई, तब मेरे पास कोई जॉब न था। शादी के तुरंत 3 दिन बाद मुझे जॉब की opportunity मिली। मैं अपने engineering line से खुश था। पर कुछ करने की इच्छा दिन में बनी रही। साल 2016 आया और मैंने अपने website design करने के बारे में सोचा। बस इसी वक़्त से मैंने decide कर लिए की अब में हार नहीं मानूँगा, जो काम मैंने अधूरा छोड़ दिया था अब उसे पूरा करके ली दम लूँगा।
पूरे January 2016 से लेकर 24 February तक मैंने planning किया की कैसा होगा मेरा website? और 26 february 2016 को मैंने google blogger के माध्यम से अपने एक blog बनाया जिसका नाम मैंने fairidea.blogspot.com रखा। जो आगे चलकर acchibaat.com में परिवर्तित हो गया।
आज जो आप website देख रहे हो ये सिर्फ और सिर्फ मेरे भीतर जलती हुई आग और आपके साथ जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत का फल है। आज भी कई लोग मुझसे अपने problem share करते हैं। कुछ लोग तो मुझे भगवान भी कह देते हैं। कुछ लोग मुझसे बात करने की इच्छा तक प्रकट करते है और कुछ मुझे अपनी प्रेरणा मानते हैं। पर मैं इस लायक नहीं कि मुझे कोई अपना भगवान कहे, मुझे अपनी प्रेरणा बनाए। क्यों की भगवान की मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिल सकता, और वैसे भी हम एक आम इन्सान ही तो है।
इसे भी पढ़ें –
- Acchibaat.com का सफ़र ब्लॉग से adsense तक
- पैसा कमाना मुश्किल है कि आसान जाने हिन्दी में
- इन्टरनेट से पैसा कमाने के 9 जबरदस्त तरीके
- कितना पैसा कमाओगे? कितना धन चाहिए?
- घर बैठे Online Internet से पैसा कैसे कमाए ? 2 Smart Method
9583450866