Adsense Auto Ads Function क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Adsense Auto Ads Function क्या है? Adsense Auto Ads function क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में। आज से कुछ साल पहले यानी February 21 2018 को Google Adsense ने अपना एक नया function launch किया है जिसका नाम है Auto Ads, ये function आपको बहुत ही आसानी से Google Adsense Ad display करवाने की सहूलियत देता है। आज हम इसी विषय पे आपको बताएँगे कि ये Auto Ads आख़िर है क्या? और इसकी सहायता से कैसे हम अपने Adsense revenue को बहुत improve कर सकते है।

आज से दो साल पहले तक Google Adsense ने एक limit set किया था कि आप सिर्फ़ 3 Adunit अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो, पर इसके बाद ये limit हटा दिया गया। अब आप अपने ब्लॉग पर content की हिसाब से Ad लगा सकते हो। लेकिन ये ध्यान में हमेशा रखना होगा कि आपने जीतने भी Adunit लगाए हुए है वो आपके ब्लॉग content को overlap ना करे।

थोड़ी बहुत confution तो बहुत होती है कि किस जगह पर Ad लगाए जाए, कहा पर rectangular Ad लगाए, कहा पर vertical Ad लगाए और किस पोस्ट में कितना Ad लगाए। पर अब Google Adsense ने एक ऐसा function introduce किया है जिसकी सहायता से आपको Google Ad अपने ब्लॉग पर display करवाने के लिए कोई चिंता लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उस function का नाम है Auto Ads.

Adsense में Auto Ads Function क्या है?

आख़िर ये Auto Ads है क्या?

Auto Ads आपके ब्लॉग के content को scan करके automatic Adsense Ad आपके ब्लॉग पर display करता है, जिसकी वजह से आपको Ad placement की चिंता नहीं करनी पड़ती। Google Auto Ads खुद आपके ब्लॉग पर best Ad placement choose करके automatic Ad display करता है। अगर आपका पोस्ट बहुत बड़ा है तो Auto Ads अपने हिसाब से sufficient gap में Ad display करता है।

मतलब ये कि अपने Adsense के Ad को अपने ब्लॉग में display करवाने के लिए आपको अब किसी भी plugins की जरूरत नहीं। बस आपको Auto Ads activate करके अपने ब्लॉग में उसके code को डालना है, और बाकी का काम Auto Ads कर लेगा।

Auto Ads कब हम इस्तेमाल कर सकते है?

अगर आप अपने ब्लॉग पर Adsense Ad इस्तेमाल करते हो तो आप अपने ब्लॉग पर Adsense Auto Ads लगा सकते हो। Blogger ब्लॉग और WordPress ब्लॉग दोनो में ही Adsense Auto Ads एक जैसा काम करती है।

Adsense Auto Ads लगाने के क्या फायदे हैं?

  • Auto Ads के इस्तेमाल से आपको अपने Ad placement की चिंता नहीं करनी पड़ती।
  • आपको Adsense पर Ad unit create करने की जरूरत नहीं पड़ती, बस आपको select करना होता है कि आप कौन से तरह की Ad अपने ब्लॉग पर display करवाना चाहते हो।
  • Auto Ads आपके ब्लॉग पर automatic Ad space create करता है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर नये-नये जगह पर Ad display होते है, जिसकी वजह से आपकी earning भी improve होती है।
  • Auto Ads उन्ही Ads को display करती है जिनकी performance बहुत अच्छी हो, मतलब कि जिन Ad की वजह से आपको फायदा हो।
  • Auto Ads आपके ब्लॉग पर top best position पे Ad display करता है जिसकी वजह से आपकी Adsense revenue increase होती है।
  • Auto Ads desktop और mobile के screen size को ध्यान में रखते हुए ही आपके ब्लॉग पर Ad display करता है।
  • Auto Ads आपके ब्लॉग को scan करके उन्ही Ads को display करता है जो आपके लिए फायदेमंद हो।

Adsense Auto Ads लगाने के क्या नुकसान है?

Auto Ads की वजह से ब्लॉग की loading speed down होती है।

Adsense Auto Ads कैसे activate करें?

अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Auto Ads activate करने के लिए नीचे दिए गये steps को follow करे।

स्टेप – 1

Adsense Auto Ads Function क्या है?

1. अपना Adsense dashboard menu में Ads पर क्लीक करें।
2. Overview पर क्लीक करें।
3. आपके domain name के सामने जो Edit Icon है उस पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

Adsense Auto Ads Function क्या है?

1. Auto Ads Enable कीजिये।
2. Ad formats – यहां पर आपको select करना है कि आप अपने ब्लॉग पर किस टाइप के Ad display करवाना चाहते हो। आप सभी option को select कर लीजिए ताकि हर तरह के Ads आपके ब्लॉग पर show हो।
3. Apply to site पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके ब्लॉग के लिए Auto Ads Enable हो जायेगा। अब हमें Auto Ads कोड को अपने ब्लॉग पर लगाना है।

स्टेप – 3

Adsense Auto Ads Function क्या है?

1. Auto Ads कोड पता करने के लिए अपने Adsense account me Ads पे क्लिक करें।
2. Overview पर क्लीक करें।
3. Get code पर क्लिक करें।

Adsense Auto Ads Function क्या है?

Get code पर क्लिक करते ही आपको Auto Ads code मिलेगा जिसे आपको copy करके अपने ब्लॉग के <head> </head> section के अंदर paste करना है।

आपने सीखा कि Adsense Auto Ad क्या है, इसके फायदे क्या है, कैसे इसे activate किए जाए। अब चलिए आपको बताते है कि Adsense Auto Ads code को अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए।

WordPress Blog में Auto Ads Code कहां Paste करें?

जैसा की हमने बताया कि आप Auto Ads code को <head> </head> section के अंदर paste करना है, आप अपने WordPress में Plugin की सहायता से ऐसा आसानी से कर सकते हो। लेकिन अगर आप Auto Ads code को manually अपने WordPress पर लगाओगे तो आपको किसी भी plugins की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका ब्लॉग plugins की वजह से होने वाले site speed low होने के chances भी कम होंगे।

Adsense Auto Ads Function क्या है?

1. Adsense Auto Ad code को अपने WordPress ब्लॉग पर लगाने के लिए सबसे पहले आप Appearance पर क्लिक करे।
2. Editor पर क्लिक करे।
3. Theme Header पर क्लिक करे।
4. अब आपको <head> के नीचे Auto Ads code को paste करना है।
5. Auto Ad code paste करने के बाद Update File पर क्लिक करे।

नोट: अगर आप अपने WordPress ब्लॉग पर Auto Ads code manually लगाए हुए है तो आपको ये बात हमेशा ध्यान में रखनी है कि जब आप अपने ब्लॉग का Theme Change या Update करोगे तो आपका Auto Ads code भी remove हो जाएगा।

Blogger Blog में Adsense Auto Ads code कहां Paste करें?

Blogger dashboard में Themes >> Edit html पर जाएं

Adsense Auto Ads Function क्या है?

Edit Html पर क्लिक करने के बाद आपको अपने ब्लॉग की HTML code नजर आएगी, यहां पर आपको <head> सर्च करना है, और ठीक <head> के नीचे Adsense Auto Ads code paste करना है। Code paste करने के बाद Save theme पर क्लिक करे।

ऐसा करते ही आपके ब्लॉग पर Adsense Auto Ads code implement हो जाएगा। लेकिन इसके अलावा भी Auto Ads से संबंधित कुछ सवाल है जो थोड़ा confuse करते है, चलिए इनके बारे में भी आपको बता देते है।

FAQ

Auto Ads Fully Activate होने में और Ad Display होने में कितना समयलगता है?

अपने ब्लॉग पर Auto Ad code implement करने के बाद 10 से 15 मिनट का समय लगता है, 10 से 15 मिनट के बाद आपके ब्लॉग पर automatic Ad display होने लगेंगे।

Auto Ads code अपने ब्लॉग पर लगाने के बाद क्या Ad unit code remove करना जरूरी है?

आप अपने Adunit code को remove कर भी सकते हो नहीं भी ये आपके उपर निर्भर करता है, इसकी वजह से कोई समस्या नहीं होगी। फिर भी Auto Ads code को implement करने के बाद आप अपने ब्लॉग को navigate करके देखे कि क्या अपने जो Adsense Ad unit अपने ब्लॉग पर लगाई हुई है उसके अलावा भी Ad show हो रहे है या नही। आगरा ब्लॉग पर extra Ad show हो रहा है तो Auto Ads सही से काम कर रहा है।

Auto Ads code लगाने के बाद भी Ad show नहीं हो रहे है, इसका क्या मतलब हुआ?

आप अपने ब्लॉग के सबसे long article (around 2000 words) को visit करके देखिए कि क्या उसमे Auto Ad काम कर रही है। अगर आपके long पोस्ट में भी Auto Ad नहीं display हो रही तो आप अपने ब्लॉग के catch file को delete करे। Catch file को delete करने के बाद भी same problem आ रही है तो आपको अपने ब्लॉग का Theme change करके देखे।

निष्कर्ष – Conclusion

  • Auto Ads Blogger ब्लॉग और WordPress ब्लॉग दोनो में एक जैसा काम करती है।
  • Auto Ads की सहायता से Adsense revenue increase होती है।
  • Auto Ads code को <head> </head> tag के अंदर ही लगाना है।
  • Auto Ads पूरी तरह activate होने के लिए 10 से 15 मिनट का समय लगता है।

Google Adsense के इस updated feature को जरूर अपने ब्लॉग में आज़माए और अपनी Adsense earning को improve करे। मुझे यकीन है कि आपको Adsense Auto Ads से संबंधित  आपके सारे doubt clear हो गये होंगे, अगर फिर भी आपके मान में कोई डाउट है या फिर आपके ब्लॉग पर Auto Ad implement करने के दौरान कोई समस्या आ रही है तो हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए हम आपकी हर problem solve करेंगे। HAPPY BLOGGING

9 thoughts on “Adsense Auto Ads Function क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Nice share sir, par muze ek doubt hai agr hm web me auto ads use kare to ise website loading speed me koi fark padega kya, please ek baar meri web dekh kar feedback de dijiye.
    Thanks in advance

    1. Nahi Auto ads use karne se website ki loading speed me jyada kuch fark nahi padta, waise aapki website ki loading speed kafi acchi hai..

  2. ads show ho rhi hai lekin kabhi kabhi nhi hoti hai..aur post me to ek bhi ads nhi lagi kya karu..maine auto ads hi lgaya hai ,,,kya karu

    1. Adsense automatic ad availability ke hisab se ad show karti hai. agar ad na ho to kaise dikhegi. Agar aap autoad lagana chahte ho to autoad ka code ko apne blog theme ke head section par paste kare.

  3. esa koe tarika hai kya jisse ek hi baar me sabhi post ke beech me ads lag jaye…….maine post ke uper aur last me to ads laga li hai ,,,lekin beech me kaise lagaye ……post ko bina edit kiye…kyonki kal ko invalid click ho to sabhi ads ekdam band kar sake aur adsense account band na ho

Comments are closed.