Adsense Account Disable हो गया है क्या करूं? Adsense disable होने पर क्या करे?

Adsense अकाउंट approve करना बहुत ही मुस्किल लगता है लेकिन जब Adsense approve हो जाता है तो हम बेफिर्क हो जाते है और अचानक Adsense अकाउंट disable होने पर समझ में नहीं आता कि कैसे इसे फिर से activate करें? Adsense अकाउंट approve करवाने के लिए जितनी हम मेहनत करते हैं उस में से थोड़ी भी मेहनत या नहीं करते कि कैसे अपने Adsense अकाउंट को disable होने से बचाया जाए? पर जब तक हमें कुछ समझ में आता है तब तक देर हो चुकी होती है और हमारा Adsense अकाउंट disable हो चुका होता है।

ज्यादातर लोग blogging में fail क्यों होते हैं?
Blogging में success कैसे पायें?

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने Adsense अकाउंट को फिर से activate कर सकते हो, और कितने chances होते है suspended Adsense अकाउंट को फिर से activate होने के लिए?

Adsense account disable हो गया है क्या करूं?

ये बहुत ही common question है जो हर एक blogger Google पर सर्च करता है जब उसका Adsense अकाउंट disable हो जाता है। जिन लोगो का Adsense अकाउंट अभी-अभी approve हुआ है उन्हे ये नहीं पता होता कि Adsense को continue रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और यही गलती उन्हे भारी पड़ती है और उनका अकाउंट कुछ ही दिनों में disable भी हो जाता है।

Adsense Account Disable हो गया है क्या करूं? Adsense disable होने पर क्या करे?

Invalid activity की वजह से ज्यादातर Adsense अकाउंट disable हो जाते है। पर सवाल ये आता है कि क्या disable Adsense अकाउंट को फिर से activate कर सकते है?

जब आपका Adsense अकाउंट disable हो जाता है तो Adsense आपको email के जरिए बताता है कि किस वजह से आपका Adsense अकाउंट disable हुआ है, और इसी email में आपको एक form का link भी मिलता है जिसे ठीक से fill करके आप अपना Adsense अकाउंट फिर से activate कर सकते हो।

Adsense अकाउंट disable होने के बाद आप अपना email check कीजिए और form link को open कीजिए। आप appeal करने के लिए नीचे दिए गये link में भी जा सकते हो।

https://support.google.com/adsense/contact/appeal_form

इस form के जरिए आप अपने Adsense अकाउंट को activate करने के लिए appeal कर सकते है।

Form fill करने के दौरान आपको बहुत से सवालों के जवाब देने होते है, जिसे detail में आप नीचे देख सकते हो।

1. Please enter your name. *

यहां आपको अपना नाम डालना है, आप वही नाम डाले जो आपके Adsense अकाउंट में था।

2. Email Address.. Where our email reply will be sent. If you have the email address associated with your AdSense account, please provide it here.

यहां अपना email address डाले। यहां आप कोई भी email address डाल सकते हो। Form review होने के बाद Adsense आपको इसी email में reply करेगा।

3. Example URLs or app ID where you’ve placed your ads *

यहां आपको अपने वेबसाइट का address डालना है जहां आपका Adsense ad display हो रहा था।

4. URLs or App ID where you intend to place the ads (should be active)

यहां आपको बताना होगा कि आप अपने वेबसाइट के अलावा और कहां Adsense का ad लगाए हुए थे। अगर आपने अपने वेबसाइट के अलावा कहीं ओर ad नहीं लगाया तो इसे blank छोड़ दीजिए।

Blogging और Adsense दोनों अलग अलग हैं

5. Have you ever purchased traffic to your site(s), mobile app(s), and/or YouTube channel(s)? *

यहां आपको No select करना है।

6. How do users get to your site, mobile app, and/or YouTube channel? How do you promote your content? *

यहां आपको बताना है कि आप अपने वेबसाइट को प्रमोट कैसे करते थे, जैसे – Facebook, Whatsapp, email के जरिए आदि। आप अपने वेबसाइट की traffic improve करने के लिए जो भी करते थे उसे यहां लिखना होगा।

7. Have you or your site, mobile app, and/or YouTube channel ever violated the AdSense program policies or Terms & Conditions? If so, how? *

यहां आपको लिखना है कि क्या आपने कभी Adsense के terms और conditions को थोड़ा है? अगर हाँ तो उसे यहां mention कीजिए।

8. What was the reason for invalid activity on your site, mobile app, and/or YouTube channel? Please provide detailed information about all specific reasons that you believe to be relevant in your case. *

Invalid activity की वजह से आपका Adsense अकाउंट disable हुआ है, इसलिए आपको यहां लिखना होगा कि आपके Adsense अकाउंट में invalid activity क्यों हुई। आपको जो लगती है Adsense disable होने का उसे यहां आपको लिखना है।

9. What changes will you implement to help improve ad traffic quality on your site, mobile app, and/or YouTube channel? When answering, please refer to our suggestions on how to prevent invalid activity. *

अगर आपका Adsense अकाउंट फिर से activate हो जाता है तो आप अपने Adsense अकाउंट को safe रखने के लिए क्या करोगे, यही बात आपको यहां mention करनी होगी।

10. Please include any data from your site, mobile app, and/or YouTube channel traffic logs or reports that indicate suspicious IP addresses, referrers, or requests which could explain invalid activity. *

Invalid activity की क्या वजह है उसे यहां mention करना है, अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों ने आपके Adsense ad को disable किया है तो उनका IP address आपको यहां mention करना होगा।

11. Form को ठीक से fill करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है, और 48 घंटों तक इन्तेजार करना है, 48 घंटों के अंदर आपको Adsense की तरफ से email आएगा जिसमे बताया जाएगा कि आपका Adsense अकाउंट activate होगा या नही।

कुछ सवाल हमारे मन में आते है कि Adsense disable होने के बाद क्या होता है? जैसे-

कितना chances होते है कि एक Disable Adsense फिर से Activate हो जाये?

जवाब- Disable Adsense अकाउंट को activate होने की उम्मीद बहुत ही कम होते है, या यू कहें कि नहीं होते है। लेकिन आप कोशिश तो कर ही सकते हो। Google Adsense बिना सोचे समझे किसी का Adsense अकाउंट disable नहीं करता, Adsense अकाउंट disable होने के पीछे भी कुछ कारण होते है, और Adsense बहुत कम ही disable Adsense अकाउंट को फिर से activate करता है।

Adsense disable होने के बाद Adsense की हुई earning क्या मिलती है?

नहीं, एक बार आपका Adsense disable होने के बाद आपकी सारी earning भी गायब हो जाती है। Invalid activity की वजह से ही तो आपका Adsense disable हुआ है और invalid activity की वजह से ही आपकी earning हुई है इसलिए अगर आपका Adsense अकाउंट disable हो जाता है तो आपकी earning भी आपको नहीं मिलती।

क्या Adsense disable होने के बाद फिर से Adsense के लिए apply कर सकते हैं?

हाँ आप ऐसा कर सकते हो, लेकिन आपको अपने दूसरे Gmail id से apply करना होगा।

Adsense account disable होने के बाद नया Adsense account कैसे बनाये?

Adsense disable होने के बाद जितनी चिंता होती है उतनी tension तो Adsense disapproved होने पर भी नहीं होती। इसलिए अगर आपका Adsense अकाउंट disable हो गया है तो आप appeal form ज़रूर fill करे, लेकिन फिर भी आपका Adsense activate नहीं होता तो आप फिर से अपने दूसरे Gmail id से अकाउंट बनाए।

अगर आपको हमसे Adsense से संबंधित कुछ पूछना है तो कमेंट के जरिए जरूर पूछे। HAPPY BLOGGING

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

2 thoughts on “Adsense Account Disable हो गया है क्या करूं? Adsense disable होने पर क्या करे?”

  1. Thanks sir
    But mera ek sawal hai ki adsense account ke appeal form me sahi jankari bharne par bhi use activate kyo nhi kiya jata hai ?

Comments are closed.