Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाये? Top Hindi Guide

बार बार Adsense के लिए apply करने के बावजूद अगर आपका ब्लॉग Adsense के लिए approve नहीं हो रहा है तो आप ये जरूर सोचते होंगे कि अब Adsense तो approve नहीं हो रहा तो अब क्या करें और Adsense के बिना ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि Adsense अगर approve नहीं हो रहा है तो Adsense के बिना अपने ब्लॉग के जरिए earning कैसे करें।

वैसे अगर किसी भी ब्लॉग की बात की जाए तो उसमे main और major source of earning Adsense के जरिए ही होता है। Adsense की earning दूसरे Ad नेटवर्क के मुक़ाबले अच्छी रहती है और Adsense हमेशा समय पर पेमेंट करता है।

हमने भी अपने ब्लॉग को Adsense के लिए apply किया था, पर 3 बार Adsense अप्लिकेशन रिजेक्ट होने के बाद हमारा Adsense approve हुआ।

मैं चाहता तो अपने ब्लॉग के जरिए दूसरे mode of earning भी आजमा सकता था, पर मुझे पता था कि Adsense is best और Adsense ही सबसे ज़्यादा earning करने में हमारी सहायता करता है।

अगर आप Adsense के अलावा भी अपने ब्लॉग के जरिए पैसा कमाना चाहते हो तो हम आपको यही recommend करेंगे कि आप अपना main focus Adsense में ही रखो और साथ में जब तक आपका Adsense approve नहीं हो जाता तब तक आप दूसरा earning option इस्तेमाल कर सकते हो। आप नीचे दिए गया reference link को भी पढ़े, आपको इससे सहायता मिलेगी।

उपर दिए गये reference post को आप जरूर पढ़े ताकि आपको एक clear आइडिया मिल जाए कि Adsense approval कैसे किया जाता है। तो आप समझ ही गये होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं, अब चलिए आपको बताते है वो सभी तरीके जिसे follow करने के बाद आप अपने ब्लॉग के जरिए Adsense के बिना भी पैसा कमा सकते हो।

Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाये? Top Hindi Guide

1. Affiliate Marketing

अगर आपका ब्लॉग Adsense के लिए approve नहीं हो पा रहा है तो आप Affiliate marketing कर सकते हो, यानी कि ऑनलाइन जीतने भी shopping sites है उनके products को अपने ब्लॉग के जरिए बेचना है। Products बिकने पर आपको उसका कमिशन मिलेगा।

लेकिन Affiliate marketing जितना आसान लगता है उतना है नही, अगर आप Affiliate marketing करोगे तो आपको अपने ब्लॉग पर high quality content और product review देना होगा। क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में quality ही नहीं होगी तो आप चाहे कोई सा भी product के बारे में लिख दो उसे कोई भी buy नहीं करेगा।

अगर आपको Adsense के बिना अपने ब्लॉग के जरिए earning करनी है तो आपको affiliate marketing करना होगा और इसके लिए आपको high quality post पब्लिश करने होंगे।

जब आप affiliated marketing करते हो तो और अपने पोस्ट के जरिए किसी भी product को sell करते हो तो आपको इसका commission मिलेगा यानी कि आपको product price के हिसाब से उसका commission मिलेगा। Commission 5 से 20% तक होती है।

अगर आप affiliated marketing करने के बारे में सोच रहे हो और आपका Adsense अकाउंट बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो हम आपको यही recommend करेंगे कि आप affiliated marketing ना करने के बजाय अपने Adsense approval में ध्यान दो।

क्यूंकी अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए affiliated marketing करनी है तो आपको high quality post पब्लिश करना होगा, और अगर आप high quality post पब्लिश करते हो तो आपका ब्लॉग Adsense के लिए भी approve हो जाएगा। Overall Adsense और affiliated marketing में सामान्य बात बस इतना है कि दोनो में ही आपको high quality post लिखने होते है, लेकिन Adsense आपको click के पैसे देती है और affiliated marketing में click के पैसे नहीं मिलते।

एक ब्लॉग बनाने के बाद हर blogger के मन में एक सपना होता है कि उसके ब्लॉग पर Adsense Ad show हो, और यही सपना तब टूट जाता है जब Adsense अकाउंट पहली बार रिजेक्ट हो जाता है, लेकिन फिर भी एक option होती है कि एक बार Adsense रिजेक्ट हो गया तो क्या हुआ हम फिर से Adsense के लिए apply करेंगे।

और जब बार-बार Adsense अकाउंट रिजेक्ट होने लगता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके ब्लॉग पोस्ट में कुछ गड़बड़ी है, और इसी गड़बड़ी को सुधार कर ही हम Adsense approval पा सकते है।

होता ये है कि जब बार-बार Adsense अकाउंट रिजेक्ट हो जाता है तो ज्यादातर blogger blogging से quit कर लेते है या फिर अपने ब्लॉग के जरिए affiliated marketing करने लगते है, और affiliated marketing में बहुत जल्द ही असफलता हासिल हो जाती है।

क्योंकि हमें ये तो पता है कि affiliated marketing से earning कर सकते है लेकिन ये नहीं पता होता कि कैसे किया जाए। हमें affiliate marketing कैसे करे इसके बारे में एक पोस्ट लिखा है आप उसे जरूर पढ़े।

अगर आपने main Adsense earning करने के लिए ब्लॉग बनाया है और आपका Adsense approve नहीं हो रहा है और अगर आप affiliated marketing के बारे में सोच रहे हो तो आपको एक नये सिरे से अपना ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करना होगा, क्यूंकी affiliate marketing में हम product sell करके earning करते है और इसलिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए product review देना होता है।

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से गाइड मिल जाएँगे जो आपको बताते है कि अगर Adsense approve नहीं हो रहा है तो आप affiliated marketing करो, लेकिन ये सच नहीं है। जिस ब्लॉग का Adsense approve नहीं हो रहा है वो अपने ब्लॉग के जरिए affiliate marketing तो कर सकते है लेकिन affiliate marketing से earning नहीं हो पाएगी।

मैं ये नहीं कह रहा कि आप affiliated marketing नहीं कर सकते, आप अपने ब्लॉग topic के हिसाब से affiliated marketing कर सकते हो। Amazone, filpkart में आपको आपके ब्लॉग topic से संबंधित बहुत से product मिल जाएँगे जिसे sell करके आप earning कर सकते हो।

दूसरे Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करें

अगर आपका Adsense approve नहीं हो रहा है तो आप Adsense आल्टर्नेटिव भी उसे कर सकते हो। ऐसा ज़रूरी नहीं है की आप अपने ब्लॉग के जरिए earning करना चाहते हो तो Adsense ही इस्तेमाल करो, इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Ad नेटवर्क है जिसके Ad आप अपने ब्लॉग पर लगा कर भी earning कर सकते हो।

हमने इसके बारे में एक पोस्ट लिखा है आप उसे जरूर पढ़े, आपको वो सभी Ad नेटवर्क के बारे में पता चल जाएगा जिसे आप Adsense approval ना होने पर इस्तेमाल कर सकते हो।

दूसरे Ad नेटवर्क इस्तेमाल करने का मुख्य फायदा ये है कि आप अपने ब्लॉग को Adsense के लिए apply करते हुए भी earning कर सकते हो, और जब आपका Adsense approve हो जाएगा तब आप Adsense के जरिए earning करें।

अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए earning करना है और आपका Adsense अकाउंट approve नहीं हो रहा है तो आप दूसरे Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करे। ताकि आपकी कमाई होती रहे। HAPPY BLOGGING

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top