Adsense क्या है? कौन नही चाहता अमीर होना, पर अमीर होना इतना आसान तो नही। Hard work है तो success है, और success है तो शोहरत और पैसा है। तो पैसा कमाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी। कई लोग ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे है, और उनकी कमाई इतनी है कि वो अपना जॉब को भी छोड़ के पूरा समय अपने ब्लॉग या अपने वेबसाइट को देते है।
ऐसा कैसे? क्या वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है? अगर हाँ तो क्या करे? कैसे शुरुआत करें? ऐसे कई सारे सवाल है जिसका जवाब पता करने के लिए Google search करते है, मैने भी किया था, और मुझे भी जानकारी हुई कि कैसे, कब और क्या करना चाहिए।
ये भी जाने : कूद का free वेबसाइट कैसे बनाये?
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बेहद जरूरी है कि आप दुनिया के सामने हो, मतलब दुनिया आपके विचार और अनुभव को पसंद करे। मगर ऐसा कैसे हो सकता है कि दुनिया आपको जाने, इसका सीधा सा जवाब है ‘वेबसाइट और ब्लॉग’।
आज कई लोग ऐसे है जो अपने वेबसाइट और ब्लॉग के जरिए इतना पैसा कमा रहे है कि आपको यकीन नहीं होगा। भारत के टॉप ब्लॉगर है श्री अमित अग्रवाल जी वे हर महीने 15 लाख से ज्यादा रुपए कमाते है।
अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है और आप इसके जरिए पैसा कमाना चाहते हो तो क्या करे। आज हम आपको Google Adsense के बारे में बताने जा रहे है, Adsense के जरिए आप पैसा कमा सकते है, तो आइए जानते है Adsense के बारे में।
Adsense क्या है? What is Adsense?
15 साल पहले Google ने एक program launch किए जिसका नाम Adsense है। Adsense पिछले 15 सालों से अपने customer को pay कर रहा है।
Adsense एक advertising service है जो advertiser के विज्ञापन को advertise करके पैसा कमाता है और publishers को पैसा देता है। थोड़ा confusing लगा ना?
OK एक छोटी सी कहानी सुनिए। मैं एक businessman हूं और अपने business के लिए एक shop खोला जो की लड़कियों की चीजों से भरा हुआ है, dress, cosmetic product, shoe, ladies bag etc. मेरा shop जबरदस्त चलता है। मेरे एक uncle है पांडे जी जो मार्केट में नये-नये प्रोडक्ट को पब्लिश करते है या यूं कहे तो product manufacturer पांडे जी से अपने प्रोडक्ट की पब्लिसिटी करवाते है। अब पांडे जी प्रॉडक्ट को लेकर मेरे पास आते है और मेरी shop में रखकर या फिर बैनर लगाकर प्रॉडक्ट की पब्लिसिटी करते है क्योकि मेरे shop में बहुत से लोग आते है।
पांडे जी जो पैसा कमाते है उसमे से कुछ अपने पास रख के सारा मुझे दे देते है। तो दोस्तों मैंने अपने shop से कमा लिया क्यो की मेरे shop में बहुत सारे लोग आते है।
ठीक उसी तरह shop हमारे वेबसाइट है जहाँ ढेर सारे लोग हमारे वेबसाइट को देखने आते है। पांडे जी Google Adsense है जो हमें advertise देता है पब्लिश करने के लिए। तो आपको समझ में आ गया होगा कि Adsense क्या है अब चलिए जानते है कि adsense करता क्या है?
Adsense करता क्या है? What Adsense do?
Adsense सिर्फ ad देता है जो आपके वेबसाइट पर दिखेगा, बस यह नहीं Adsense को पता है कि किस वेबसाइट के लिए कौन सा ad suitable रहेगा, जैसे अगर आपका वेबसाइट boys के लिए है तो boy’s से संबंधित ad आपके वेबसाइट में देगा, अगर आपका वेबसाइट सिर्फ girls के लिए है तो Adsense सिर्फ girls से संबंधित ad आपके वेबसाइट पर देगा, और बच्चों के लिए वेबसाइट है तो बच्चों वाले ad आपके वेबसाइट में देगा।
Adsense आपके विज़िटर के द्वारा देखे गये या कोई ad को क्लिक को भी monitor करता है। जीतने ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे उतना ही ज़्यादा आपकी कमाई भी होगी।
Adsense is best
Google Adsense सबसे बेहतर तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का, Adsense के जरिए आप अपने सपने साकार कर सकते है, पर हर सपने को सच करने के लिए कड़ी मेहनत, सब्र और dedication होना जरूरी है, और तकदीर को बदलना तो आपके हाथों में है, आप जैसा चाहोगे वैसा ही होगा अगर आपके चाहत में सच्चाई हो। कोई काम मुश्किल नहीं बस हौसला होना चाहिए।
आज अपने सीखा कि Adsense क्या है और करता क्या है। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट जरूर करें। Happy Blogging
9583450866