Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए? Saman bech kar paise kaise kamaye? अगर आप अपने ब्लॉग के जरिए किसी Affiliate Program से जुड़ना चाहता है और Affiliate Program के जरिए पैसा कमाना चाहता है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत सहायक साबित होगा। Affiliate marketing आप अपने सोशियल नेटवर्क जैसे Facebook, whatsapp, Instagram के जरिए भी कर सकते हो। लेकिन अगर अपने एक ब्लॉग बनाया हुआ है तो Affiliate marketing करने का बहुत लाभ मिलता है। आइए आपको Affiliate marketing के बारे में और कैसे ये किसी ब्लॉग के लिए बेनिफिट रहता है ये बताते है।
Affiliate Marketing क्या है?
आज जितने भी टॉप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं वे अपने प्रोडक्ट को कम दामों में लोगों को बेचते हैं और अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए उन्हें विक्रेता की जरूत होती है, और Affiliate Program के जरिए वो अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाते है। आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की Affiliate Program से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट को बेच सकते हो। Affiliate Program से जुड़ने के बाद आपको Affiliate marketing करनी होती है।
Affiliate marketing के जरिए आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो और जब कोई आपके जरिए उनके किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है।
नोट : Affiliate marketing में जब कोई प्रोडक्ट बिकती है तब ही आपकी कमाई होती है। आप जो प्रोडक्ट प्रमोट करते हो उसी के कीमत के ऊपर आपकी कमाई निर्भर करती है। मान लीजिए कि आपने एक लैपटॉप को सेल करवाया है जिसकी कीमत 45 हजार रूपए है तो आपको इसका कमीशन मिलेगा, लगभग 1000-4000 रुपए। मतलब ये की आप जिस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हो उसकी कीमत निर्भर करता है कि आपकी कमाई कितनी होगी।
Affiliate marketing blog के लिए कैसे benefit देता है?
अगर आप अपने ब्लॉग पे Affiliate marketing करना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग के जरिए ऐसा कर सकते हो। लेकिन कुछ बातो का ध्यान आपको देना बहुत जरूरी है, जैसे कि आपके ब्लॉग का content कैसे है, ब्लॉग का विषय कैसा है। अगर ब्लॉग का विषय फैशन से ताल्लुक रखता है तो आप अपने ब्लॉग पर फैशन से संबंधित Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हो।
पर ब्लॉग के जरिए Affiliate marketing करना उतना आसान नहीं आपको कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करने होगा जिससे आप अपने ब्लॉग के जरिए Affiliate marketing कर सकते हो।
Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए?

ये तो साफ है कि आप अपने ब्लॉग के जरिए Affiliate Program से जुड़ कर पैसा कमाना चाहते हो। पर Affiliate marketing करने से पहले आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा जिससे आप Affiliate के जरिए अच्छी कमाई कर सको। कुछ उपाय आज हम आपको बताएँगे जिसे फॉलो करके आप अपने ब्लॉग में Affiliate marketing कर सकते हो।
1. अपने ब्लॉग के विषय को समझे
ये बहुत जरूरी है कि आप उसी प्रोडक्ट की Affiliate marketing करो जो आपके ब्लॉग के विषय से संबंधित हो। अगर मान लीजिए कि आपका ब्लॉग स्वास्थ्य विषय से ताल्लुक करता है और आप अपने ब्लॉग पर फैशन Affiliate banner और poster लगाए हुए हो तो क्या आप Affiliate marketing के जरिए कमा सकते है? जी नहीं, इसलिए सबसे पहले आप उस Affiliate Program से जुड़े जो आपके ब्लॉग के विषय से संबंधित हो।
बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट करते है जो उनके ब्लॉग से संबंधित नहीं होते और इसी वजह से वो Affiliate marketing में फैल हो जाता है। Affiliate marketing के जरिए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो लेकिन आपको अपने ब्लॉग के विषय को भी समझना होगा।
जिस ब्लॉग का विषय सिर्फ एक ही विषय से ताल्लुक करता है वो Affiliate marketing के जरिए बहुत आसानी से कमाई कर सकते है।
अपने ब्लॉग के विषय के हिसाब से आप Affiliate Program से जुड़े और उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करे, लेकिन प्रमोट करने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स की मानसिकता को समझना होगा।
2. अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors की मानसिकता समझे
Affiliate marketing से कमाई करना है तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स की मानसिकता को समझना होगा। हर ब्लॉग का एक Top 10 पोस्ट होता है जिसको पढ़ने के लिए सबसे ज्यादा विजिटर्स आते है। सबसे पहले आपको अपने उस Top 10 पोस्ट को अच्छे से स्टडी करना होगा जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है। और अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स की मानसिकता को समझना होगा।
जब आपको साफ हो जाए कि आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स चाहते क्या है तो आप उनके हिसाब से प्रोडक्ट की प्रमोशन करके Affiliate marketing कर सकते हो।
3. Product Review दें
Affiliate marketing का राजा बनना है तो आपको प्रोडक्ट का रिव्यू देना होगा। आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत से ब्लॉग मिल जाएँगे जो प्रोडक्ट रिव्यू देकर Affiliate marketing करते है और उनकी कमाई भी बहुत है। इसलिए अपने ब्लॉग के विषय के हिसाब से आप उन प्रोडक्ट का रिव्यू दें जो आपके ब्लॉग से संबंधित हो। उसके बारे में आर्टिकल लिखे, उसके फायदे बताए। आपका आर्टिकल impressive होना चाहिए ताकि लोग प्रोडक्ट को खरीद लें।
जैसा की मैंने कहा कि आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स को समझना होगा और उनके हिसाब से प्रोडक्ट चुन कर उसकी Affiliate marketing करनी होगी। मान लीजिए कि आपका ब्लॉग फैशन और ब्यूटी से संबंधित है तो जाहिर सी बात है कि आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स फैशन और ब्यूटी के बारे में जानकारियां हासिल करने आते है। ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग पर फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में एक पोस्ट लिख के उसके बारे में बताओगे तो लोग ज़रूर उन प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहेंगे।
और प्रोडक्ट बिकेगा तो आपकी कमाई भी होगी। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर प्रोडक्ट रिव्यू आर्टिकल जरूर पब्लिश करें।
आज ज्यादातर लोग कुछ खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट का रिव्यू जानना चाहते है। मान लीजिए कि आपको एक स्मार्टफोन खरीदना है तो सबसे पहले आप क्या करोगे? आप उसके बारे में इंटरनेट पे सर्च करोगे, रिव्यू देखोगे, और उनका alternative स्मार्टफोन के बारे में भी जानना चाहोगे।
अगर मान लीजिए कि आप अपने ब्लॉग पर सभी स्मार्ट फोन के बारे में रिव्यू, alternative, और specification देते हो तो आप Affiliate marketing के जरिए बहुत पैसा कमा सकते हो। क्योंकि आज सभी लोग मोबाइल खरीदने से पहले उसका रिव्यू इंटरनेट पर जरूर पढ़ते है और ऐसे में अगर कोई आपके ब्लॉग पर आता है और उसे आपकी पोस्ट पसंद आती है तो वो जरूर प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित हो जाएगा। जिससे आपकी कमाई होगी।
ये तो था एक उदाहरण लेकिन आप अपने Health ब्लॉग, Tech ब्लॉग, motivational ब्लॉग, relationship blog के जरिए भी Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हो।
4. अपने और अपने visitor के बीच भरोसा हासिल करें
अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स आप पर भरोसा करते है तो वो आपके बताए गए प्रोडक्ट को भी खरीदना चाहेंगे। एक ब्लॉग को भरोसेमंद होने में बहुत समय लग जाता है और यही वजह है की Affiliate marketing से कमाई करने में भी समय लगता है। एक ब्लॉग को लोकप्रिय और भरोसेमंद होने में जितना समय लगेगा उतना ही समय आपको Affiliate marketing से कमाई करने में लगेगी।
आपको हमेशा अपने content और विजिटर्स पर फोकस करना चाहिए, सबसे पहले आप अपने विजिटर्स और अपने बीच में एक trust bonding बनाए। जब आप पर लोग भरोसा करने लगेंगे तो आप अपने ब्लॉग के जरिए Affiliate marketing कर सकते हो।
5. Affiliate marketing एक दिन का काम नहीं
Affiliate marketing के जरिए अगर कमाई करना है तो आपको अपने ब्लॉग को Affiliate के हिसाब से modify करना होगा। मतलब कि आप Affiliate प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल्स लिखो, प्रमोशन करो, वीडियो बनाओ आदि overall आपको अपने ब्लॉग के content को Affiliate प्रोडक्ट के हिसाब से लिखना होगा।
बहुत से लोग Affiliate प्रोडक्ट का banner और poster अपने ब्लॉग पर लगा देते है और कुछ दिनों में उन्हें अच्छा response नहीं मिलता तो वो Affiliate marketing से quit कर लेते है। एक बात हमेशा याद रखो की Affiliate marketing करने का मतलब ये नहीं कि आपको पहले ही दिन से अच्छी कमाई होने लगेगी।
Affiliate marketing में आपको समय देना होगा, 3 महीने, 6 महीने या एक साल का समय। आप रातों-रात Affiliate के जरिए अमीर नहीं हो सकते। इसलिए आपको सब्र रखना होगा।
दोस्तों ये थे कुछ जरूरी बातें जिसे हर एक Affiliate marketing करने वाला अपने ब्लॉग पर लागू करता है। आप भी अगर आपने ब्लॉग के जरिए Affiliate marketing करनी है तो आपको भी ये point फॉलो करने होंगे। आपको-
- अपने ब्लॉग के विषय को समझना होगा।
- Visitors की मानसिकता को समझे।
- Product review दीजिए।
- भरोसा बनाए।
- समय दें।
यही है affiliated marketing में सफल होने का तरीका। पर affiliated marketing से सम्बंधित कुछ सवाल और संका होते है, जैसे-
Affiliated marketing और Adsense में क्या फर्क है?
Adsense में Ad पर क्लिक करने के पैसे मिलते है पर Affiliate marketing में क्लिक करने के पैसे नहीं मिलता बल्कि प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है। और कमीशन प्रोडक्ट की कीमत के ऊपर निर्भर करती है।
Affiliated marketing और Adsense दोनों में बेहतर कौन है?
जहां Adsense में आपको क्लिक के पैसे मिलते है वहीं afflicted marketing में आपको प्रोडक्ट बेचने के पैसे मिलते है। मान लीजिए आपके जरिए कोई प्रोडक्ट बिकता है जिसकी कीमत 5000 रु है तो आपको 300 से 1000 रु कमीशन मिलेगा। मान लीजिए की एक महीने में आप उसी प्रोडक्ट को 50 लोगो को बेचते हो तो आपकी कमाई होगी 15000 से 50000 रु। है न फायदेमंद!
पर Adsense इस्तेमाल करने वाले भी Adsense के जरिये पैसा कमाते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन affiliated marketing के जरिए आप बहुत पैसा कम सकते हो।
Affiliate marketing और Adsense दोनों अपनी-अपनी जगह पर बेहतर है। अगर आप हिन्दी ब्लॉग बनाए हुए हो तो Affiliate marketing के जरिए आप ज्यादा कमाई नहीं कर सकते, क्योंकि हिन्दी ब्लॉग पढ़ने वाले ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना पसंद नहीं करते। क्योंकि हिन्दी पढ़ने वेल ज्यादातर विजिटर्स भारत से ताल्लुक रखते है और भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने से सब डरते है।
क्या Affiliated और Adsense को एक साथ use किया जा सकता है?
जी हाँ! आप ऐसा कर सकते हो। Google Adsense Affiliate marketing को allow करता है। आप अपने ब्लॉग पर Adsense ad use करते हुए भी Affiliate marketing कर सकते हो। लेकिन ऐसा करने पर विजिटर्स को confusion होगी कि कौन सा प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर रहे हो। इसलिए जब भी आप Adsense और Affiliate marketing को एक साथ use करो तब Adsense ad को पोस्ट content से अलग रखो।
तो आज का हमारा ये आर्टिकल Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए? आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, दोस्तों हम अगले पोस्ट में आपको amazon, flipkart, snapdeal, ebay और बहुत से ऑनलाइन Affiliate Program के बारे में बताएँगे। अगर आपके मन में कोई डाउट है तो आप कमेंट के जरिए जरूर पूछे। HAPPY BLOGGING
Bahoot hee achha explaination diya hai aapne thank you
Thanks bhai