ब्लॉग से अच्छी कमाई करना चाहते है तो कभी भी ये 5 गलती ना करे

ब्लॉग्गिंग करना और इसमे सफलता पाना बड़ा ही मुश्किल है, पर जब एक ब्लॉग सफल हो जाता है तब कुछ ऐसी गलतियों का पता चाहता है जिसकी वजह से उनकी कमाई कम होने लगती है। अगर आप Adsense का ad अपने ब्लॉग में लगाए है तो आप को भी कुछ गलतियों को होने से रोकना होगा।

हर एक successful blogger अपनी गलतियों से ही सिख कर सफलता पता है पर जब आपका ब्लॉग सफल हो जाए और आपकी कमाई कम हो तब क्या करेंगे। इसके लिए आपको पहले से योजना बनानी होगी कि ऐसी गलती ना हो जिसकी वजह से आपकी कमाई पर इसका असर पड़े।

आज हम आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताएँगे जिसे समय से पहले सुधार कर अपने ब्लॉग की कमाई को बढ़ा सकते है। तो आइए जानते है।

ब्लॉग से अच्छी कमाई करना चाहते है तो कभी भी ये 5 गलती ना करे

1. अपने ब्लॉग के niche यानी विषय पर ध्यान केंद्रित करे

आपको ऐसे बहुत से वेबसाइट/ब्लॉग इंटरनेट पर मिल जाएँगे जिनका domain name तो कुछ ओर है और उनके content कुछ ओर  होंगे। उदाहरण के लिए- आप हमारा ही ब्लॉग देख सकते हो जिसका URL है acchibaat.com, अब आप सोचेंगे कि हमारे ब्लॉग में thoughts, inspiring story या फिर motivational articles मिलेंगे। हाँ इन सभी विषयों पर हमने लेख लिखा है, लेकिन इसके अलावा भी हमारे ब्लॉग में बहुत से अन्य category है जिसपर हम काम करते है।

मतलब ये है ही मैने एक घर बनाया और उस घर में अपने nameplate लगाया, लेकिन उस घर में कोई और रहता है। आप ऐसी गलती करने से बचे। अगर आपने अभी-अभी एक नया ब्लॉग बनाया है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के URL से संबंधित ही content लिखना होगा, और जब आपका ब्लॉग पूर्ण होता जायेगा और ट्रैफिक आने लगेगी तो आप एनी category में आर्टिकल लिख सकते हो।

ऐसा नहीं की अपने अपने ब्लॉग पे बहुत सी category बना ली और हर category में 2-4 ही article है। जब आप एक category पर काम करते हो तो सबसे पहले उस category से संबंधित जितने भी आर्टिकल है उन्हें लिखे।

2. Social Media में अपने पोस्ट को शेयर करने से बचे

अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादातर visitor social media के जरिए आते है तो ये आपकी कमाई पर इसका बुरा असर डाल सकती है। क्योंकि वो सीधे आपके ब्लॉग पर आते है, जब कोई व्यक्ति सर्च इंजन पर कुछ टाइप करके आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे organic traffic कहते है। लेकिन अगर आपका social traffic organic traffic से ज्यादा है तो visitor आपके ब्लॉग पर सिर्फ एक पोस्ट को पढ़ने के लिए आएँगे।

इससे आपके ब्लॉग और visitor के बीच रिश्ता नही बन पाता। आपने quality content लिखा है और अपने ब्लॉग को सर्च इंजन पर submit किया है तो आपके ब्लॉग पर visitor आने से कोई नही रोक सकता।

अगर हम Adsense की बात करे तो अगर आपने ब्लॉग पर maximum visitor social traffic के जरिए आते है तो आपके ad की CPC बहुत ही कम रहेगी। जिससे आपके कमाई पर असर पड़ेगा।

3. अपने Keyword पर focus करे

जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे उसके keyword का ध्यान जरूर रखे। अपने आर्टिकल के Title को अपने ब्लॉग पोस्ट पर जरूर इस्तेमाल करे। आपके ब्लॉग पोस्ट का Title लंबा होना चाहिए, और हो सके तो अपने Title पर नंबर का इस्तेमाल करे।

4. Spelling Mistake

अगर आपने बहुत लंबा पोस्ट publish किया है जिसमे बहुत सारे spelling mistakes है तो आपका पोस्ट बेकार है। उसे कोई भी पूरा नही पढ़ेगा। ऐसे पोस्ट से visitors irritate हो जाएंगे और आपके ब्लॉग से exit कर लेंगे। इसलिए जब भी आप कोई पोस्ट publish करे उसे एक बार खुद से पढ़ के देख ले।

5. Google penalty से बचे

Google नंबर 1 सर्च इंजन है और maximum visitor इसी की help से हमारे ब्लॉग पर आते है। अगर आपके ब्लॉग में हद से ज्यादा बेकार content है तो Google आपके ब्लॉग पर पेनाल्टी लगा सकता है। इसलिए जब भी कोई आर्टिकल लिखे उसे quality, quantity of words और error less बनाने की कोशिश करे। दोस्तों इन सभी बातों को ध्यान में रख के हम अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते है। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top