Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

Mobile airplane mode me internet kaise chalaye? हम जब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते है तो हमें कभी न कभी call जरूर आ जाती है, जिससे की ये call हमारे इंटरनेट में एक बाँधा उत्पन्न करता है और हम सही से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। ज्यादातर ये परेशानी गेम खेलते वक़्त होती है और बार-बार call के आने से हमें परेशानी होती है। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की एयरप्लेन मोड क्या है और हम एयरप्लेन मोड में भी कैसे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। 

एयरप्लेन मोड क्या है? What is Airplane Mode

एयरप्लेन मोड बेसिकली एक फीचर हो जो आपके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप सिस्टम में आसानी से देखने को मिल जाता है। इसे हम ऑफलाइन मोड (offline mode), स्टैंडअलोन मोड (standalone mode ) या फिर फ्लाइट मोड (flight mode) के नाम से भी जानते है।

इसे जब आप अपने फ़ोन में ON कर देते है तो आपके मोबाइल में transmission system पूरी तरीके से बंद हो जाता है यानि की तब आप अपने मोबाइल फ़ोन से किसी को call कर नहीं कर पाएंगे और ना ही किसी भी call को received कर पाएंगे और ना ही किसी को मैसेज send और receive कर पाएंगे।

लेकिन मैं आपको एक ऐसा trick बताऊंगा की जिससे आप एयरप्लेन मोड ON होने पर भी आप इंटरनेट का इस्तामल कर पाएंगे। इसके आलावा एयरप्लेन मोड ON करने पर आपके मोबाइल में कई सारे features जैसे वाईफाई (wifi ), ब्लूटूथ (bluetooth ) और \GPS जैसे अन्य फीचर भी बंद हो जाते है। लेकिन इन्हे setting में जाकर के manually turn ON कर सकते है। 

NOTE- ये trick केवल Android mobile user के लिए है। 

एयरप्लेन मोड में इंटरनेट कैसे चलाये? Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye?

एयरप्लेन मोड ऑन होने पर इंटनेट चलाने के लिए मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा, जिसमे मैं पहले तरीके में थोड़े पुराने फ़ोन में काम करता है, जबकि 2 तरीका थोड़ा नए फ़ोन में काम करता है। 

1. अपने मोबाइल में कोड को डायल करके एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाये 
2. सेटिंग का उपयोग करके एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाये 

1. अपने मोबाइल में कोड को डायल करके एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाये 

1. एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाने के लिए आप अपने फ़ोन का इंटरनेट डाटा ON कर ले उसके बाद एयरप्लेन मोड चालू करें, और ये कोड *#*#4636#*#* आपको अपने फ़ोन में dail करना होगा, घबराइए नहीं इस कोड से आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है इस कोड से आपके फ़ोन इनफार्मेशन, बैटरी (battery) का information और वाईफाई (wifi) का information आपको बताने वाला है, लेकिन ये कोड कुछ मोबाइल फोनो में काम नहीं करता है खासकर नए मोबाइल फोनो में तो इसके लिए आपको दूसरा तरीका इस्तेमाल करना होगा।

इस कोड को डायल करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा, तो इसके बाद आपको सिम नंबर 1 से एयरप्लेन मोड में इंटरनेट चलाना है तो आप Phone information 1 पर क्लिक करें, अगर आपको सिम नंबर 2 से एयरप्लेन मोड में इंटरनेट चलाना है तो आप Phone information 2 पर क्लिक करें। 

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

2. Phone information पर क्लिक करने के बाद निचे scroll करने के बाद आपको mobile radio power दिखेगा जोकि off होगा, जिसे आपको on करना है, अगर ऑन करने पर ऑफ हो जाता तो इसे फिर ऑन करना है। अब आप आसानी से एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते है। 

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

2. सेटिंग का उपयोग करके एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाये 

1. पहली वाली ट्रिक कुछ स्मार्टफोनों में काम नहीं करती है, तो उसके लिए आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है। तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन का इंटरनेट डाटा ON कर ले उसके बाद एयरप्लेन मोड चालू करें। उसके बाद सेटिंग ओपन करें सेटिंग में आने के बाद सर्च बॉक्स में internal storage टाइप करें 

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

2. इंटरनल स्टोरेज (internal storage) सर्च करने के बाद 3-4 बार internal storage पर क्लिक करें

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

2. इंटरनल स्टोरेज (internal storage) पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा, तो इसके बाद आपको सिम नंबर 1 से एयरप्लेन मोड में इंटरनेट चलाना है तो आप Phone information 1 पर क्लिक करें, अगर आपको सिम नंबर 2 से एयरप्लेन मोड में इंटरनेट चलाना है तो आप Phone information 2 पर क्लिक करें।

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

 3. Phone information पर क्लिक करने के बाद निचे scroll करने के बाद आपको mobile radio power दिखेगा जोकि off होगा, जिसे आपको on करना है, अगर ऑन करने पर ऑफ हो जाता तो इसे फिर ऑन करना है। अब आप आसानी से एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते है।

Airplane Mode में इंटरनेट कैसे चलाये? 2 तरीके

तो दोस्तों हमें आशा है की आप airplane mode में इंटरनेट चालाना सिख गए होंगे, लेकिन अगर आपको अब airplane mode में इंटरनेट चलाने में परेशानी हो रही है तो हमें कमेंट जरूर करें हम आपके प्रॉब्लम को सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top