मैं अक्सर लोगों से पूछता हूं। क्या आप अपने बच्चों को समय देते हो?
वो कहते है कि – बस एक बार settled हो जाएँ फिर करेंगे।
कोई सौक के लिए कोई हुनर के किये कोई वक्त निकालते हो?
वो कहते हैं – अभी समय नहीं है।
ये वक्त कब आएगा और क्या गारंटी है की आएगा? क्या आप गारंटी ले सकते हो? कि आप आज रात को सोओगे और कल सुबह उठोगे, क्योंकि दुनिया में ऐसे हजारों लोग होंगे जो आज रात को सोएँगे और कल नहीं उठेंगे।
सेकड़ो लोग आज plain, train या bus में बैठेंगे की ये सोचके कि वो अपने स्थान पर पहुँच जाएंगे लेकिन वो नहीं पहुँच पाएंगे। कितने लोग कहाँ-कहाँ भगवान को प्यारे हो जाएंगे आपको नहीं पता और आप अपने जिंदगी को लगातार स्थगित कर रहे हो।
आप अपने हर्ष को, अपने खुशी को लगातार स्थगित कर रहे हो।
आप हर चीज को कल करेंगे, जब वक्त आएगा तब करेंगे। ये वक्त कब आएगा? और क्या गारंटी है की ये वक्त आएगा? दोस्तों मैं आपसे कहना चाहता हूं जब भी मैं अपने आस-पास कोई युवा मृत्यु देखता हूं तो मैं विचलित हो जाता हूं। उस दिन मैं खूब खरीदारी करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि कब क्या हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- खाली मत बैठो समय का सही सदुपयोग करो speech By Sandeep Maheshwari
जब भी मैं देखता हूं कि कोई व्यक्ति कल तक ये सोच रहा था, वो सोच रहा था, बड़े-बड़े भविष्य के सपने सजा रहा था, उस चक्कर में आज से समझौता करके बैठा था। और अचानक उसका दुर्घटना हो गया, उसको paralysis हो गया, अचानक उसको by-pass surgery की नौबत आ गई और उसके बाद उसका सब खाना-पीना बंद हो गया।
ऐसे जिओ की जाते वक्त अफसोस न हो
जो आए उसको स्थगित मत कीजिए। खुशियों को स्थगित मत कीजिए। ऐसा सोचिए कि मान लो की ये आखिरी वक्त है और खुल के जीना है तो कैसे जियेंगे?
शायद आप लोगों से लड़ाई न करें, शायद आप गिले-शिकवे न करे, शायद घर आप समय से पहले पहुंचेंगे, शायद काम को भी आप पूरी ताकत लगा के करेंगे, शायद आप अपने हुनर और सौक के लिए वक्त निकले, शायद आप भगवान के लिए वक्त निकाले, शायद आध्यात्मिकता के लिए आप वक्त निकाले, शायद अपना कल सुधारने के लिए आप किसी की मदद करें।
कल किसीने नहीं देखा don’t postpone your joy, life is very valuable. इसलिए कहते हैं जिंदगी को वर्तमान में जिओ और व्यापार को भविष्य में जिओ, जिंदगी को आज की योजना करो।
आज कैसे जीना है, आज कैसे कुछ अच्छा करना है, आज कुछ लोगों की तारीफ कर दूं, आज कैसे कुछ लोगो से गले मिल लूं।
व्यापार को भविष्य की योजना में रखों और जीवन को आज की योजना में रखो। यही जीने का फल-सफा है क्योंकि कोई नहीं जनता की आप कितने दिन के लिए आए हो।
इसे भी पढ़ें- अपनी जिंदगी खुशी से कैसे जियें?
और ज्यादा जीना भी मत, एक समय के बाद हर इन्सान धरती पे भोझ हो जाता है।
मजे से जियो, उत्साह करके जिओ, हासिल करके जिओ, मुस्कुराके जिओ, मन की कर के जिओ, मन की सुन के जिओ, खुद की इज्जत करके जिओ, कभी-कभी जेब से ज्यादा खर्च करके जिओ, आनंद लेकर जिओ क्योंकि जिंदगी नहीं मिलेगी दोबारा।
चुनाव आप की है, हर चीज स्थगित कर लो या आज उत्साह कर लो।
व्यापार में हो तो 100% दे दो, घर में हो तो 100% दे दो, 15 मिनट भी कुछ करो तो 15 मिनट की वसूली कर लो, इसमें 1 मिनट का भी समझौता मत करो। ऐसे जिओ कि जाते वक्त अफसोस न हो।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
अगर आपको ये article पसंद आई तो comment करना न भूलें … आप अपने विचार भी comment के माध्यम से share कर सकते हैं .
Bhut accha hai, logo ko bhi jroor Accha lgega .
Thanks