दारू-शराब के बारे में 25 रोचक जानकारी

दारू-शराब के बारे में 25 रोचक जानकारी: आज हम आपको शराब से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसे आप जानकर चौक जाएँगे। अक्सर देखा गया है कि बिना शराब के कोई भी शादी अधूरी लगती है क्योंकि शराब पीने के बाद नागिन डॅन्स जो करना है। जब कोई इंसान पहली बार शराब पिता है तो वो खुद के पैसों से नही पिता बल्कि कोई उसे पीना देता है, और यही से शराब की लत की शुरुवात हो जाती है।

1. इस समय दुनिया के 5 करोड़ लोग दारू पी रखी है। यानी की 5 करोड़ लोग अभी नशे में है।

2. शराब पीने के 6 मिनट बाद ही नशा शुरू हो जाता है। इसलिए 6 मिनट तक शराबी ये ही कहता है कि ” जितना भी पिता हूं चढ़ती ही नही”। लेकिन 6 मिनट के बाद को खड़ा होने के लायक भी नही रहता।

3. शराब कभी भी पचती नही बल्कि ब्लड सेल्स द्वारा सोख कि जाती है।

4. पूरी दुनिया के 15 साल से कम की उम्र के लोग यही कहते है कि वो दारू नही पीते लेकिन इनमें से आधे से ज़्यादा लोग दारू की लत के शिकार होते है।

5. शराब आपको कुछ भूलने नही देती लेकिन बहुत ज्यादा पी लेने के बाद आप कुछ नया याद नही रख सकते।

6. नीले आँख वाले लोग ज़्यादा नशा सह सकते है।

7. तंबाकू, शराब से दूर रहकर कैंसर का ख़तरा 30% तक कम किया जा सकता है।

8. दुनिया की सबसे स्ट्रॉंग बियर में 67.5% आल्कोहॉल होती है।

9. Professional shooting करने से पहले थोड़ी शराब पी लेने से आपका निशाना ज्यादा सटीक लगता है।

10. जब शराब straight-sided glass में डाली जाती है तो लोग धीरे-धीरे पीते है लेकिन जब curved-sided glass में डाली जाती है तो लोग जल्दी-जल्दी पीते है।

11. 31% rock star की मौत ड्रग्स या आल्कोहॉल की वजह से हुई है।

12. सभी देशों के टॉप 100 गानों में से 20 आल्कोहॉल के है।

13. Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच पीने की प्रतियोगिता करवाई थी। जब तक ये खत्म हुई तब तक 42 लोग आल्कोहॉल की वजह से मारे जा चुके थे।

14. खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता है।

15. भोजन के साथ शराब पीने से नशा देर से होता है।

16. शराब का नशा आदमी और औरत पर अलग-अलग से होता है।

17. कुछ लोग सोचते है की शराब पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है पर असल में तापमान कम होता है।

18. ज्यादा सब्जियों और फलो में तोड़ा बहुत नशा होता है।

19. Sampain की बोतल का प्रेशर 90 pound/inch होता है ये गाड़ियों के टाइयर के प्रेशर से भी 3 गुना ज़्यादा है।

20. Sampain की एक बोतल में लगभग 5 करोड़ बुलबुले होते है।

21. एक बोतल वाइन बनाने के लिए 600 अंगूर चाहिए।

22. अमेरिका का राष्ट्रीय गान एक आल्कोहॉल के गाने की tune पर लिखा गया है।

23. Original thermometer में mercury नही brandy भारी होती है।

24. शराब की वजह से हर 10 सेकेंड में एक आदमी की मौत होती है।

25. आदमी को जीने के लिए 13 13 minerals की ज़रूरत होती है ये सभी शराब में मिलते है।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

2 thoughts on “दारू-शराब के बारे में 25 रोचक जानकारी”

Comments are closed.