इंटरनेट के कारण बात करना बहुत ही आसान हो गया है। अगर हमारा फोन इंटरनेट से connected है तो हम बिना मोबाइल नेटवर्क से हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों से बात कर सकते है। आज मैं आपको top 12 free calling android apps के बारे में बताऊंगा जिसे इस्तेमाल करके आप फ्री में किसी को भी call कर सकते है।
अगर आप अपने फोन से directly किसी को call करोगे तो आपको उसके लिए charge लगेगा पर अगर आप android user है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं ऐसे कई सारे app है जिनसे आप आपने दोस्तो से या आपने रिश्तेदारों से इंटरनेट के जरिये फ्री calling कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैं android फोन से फ्री call करने के 12 best calling apps के बारे में बताऊंगा। इन app से आप किसी को भी फ्री में call कर सकते हो। यह आर्टिकल उन सभी के लिए हैं जो अपना internet pack बिना इस्तेमाल किए बरबाद करते हैं।
नीचे दी गयी पसंदिता app को अपने मोबाइल में install करे और try करके देखे की फ्री में video call कैसे करते हैं। Android मोबाइल के लिए यह सारे app बिल्कुल फ्री हैं कोई charge नहीं लगते। सिर्फ़ आपको app को install और signup करके इस्तेमाल करना हैं। पर हां इसके लिए आप जिसे call कर रहे हैं उनके मोबाइल में भी same app install होनी चाहिए, तभी आप फ्री में इंटरनेट के जरिये video call या call कर सकते हैं।
Free Call करने के 10+ Best android apps list
1. WhatsApp
WhatsApp एक फ्री calling app है और ये सबको पता है। लगभग सब android users के मोबाइल में WhatsApp install है। कुछ दिन पहले हम WhatsApp सिर्फ़ chatting और video, photos share करने के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब WhatsApp ने एक नया feature add किए है जिससे हम फ्री video calling कर सकते है। WhatsApp के जरिये आप फ्री voice calling कर सकते है और video calling भी कर सकते है। WhatsApp को आप नीचे के लिंक पर क्लिक करके अपने फोन में install कर सकते है।

2. Skype
Skype फ्री video calling के लिए बहुत ही popular computer software है। Skype ने मोबाइल फोन के android app भी launch किया है जिससे आप मोबाइल पर video calling, audio calling, messaging, photo sharing कर सकते है। इसका भी voice quality बहुत अच्छा है।

3. Facebook Messenger
Facebook messenger फ्री calling करने के लिए best app है, यह धीमे इंटरनेट में भी काफ़ी अच्छे से काम करता है, अगर आप 3G/4G इंटरनेट connection इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपके लिए perfect काम करेगा। आप Facebook messenger को आसानी से PlayStore से डाउनलोड करके, इस्तेमाल कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Facebook account होना जरुरी है।

4. IMO
IMO application खासतौर पर हमारे दोस्तों के साथ audio और video calling करने के लिए बनाया गया है। IMO app से आप अपने दोस्तों के साथ chatting भी कर सकते है आपने फोन पर। अगर आप किसी आपने को बहुत ज़्यादा याद कर रहे है तो आप imo से फ्री calling करके उनसे बात कर सकते है। भारत के अंदर बहुत से लोग imo इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि ये बहुत ही slow internet पर भी अच्छे से काम करता है। आप IMO android app को निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फोन में install कर सकते हो।

5. Viber
Android मोबाइल के लिए Viber एक दूसरा best फ्री calling app है जिसके उपर हम अपने दोस्तों के साथ फ्री calls कर सकते है और message भेज सकते है। Viber के उपर हम अपनी live location भी share कर सकते है। Viber के अंदर बहुत ही बढिया stickers और pictures है जिससे chatting करने में बहुत मज़ा आता है।

6. Line
Line India बहुत popular android app है। कुछ दिन पहले Line app द्वारा refer system start किया गया था जिसकी वजह से Line इंटरनेट पर viral हो गया और इंटरनेट users के बीच में बहुत popular हुआ। कुछ लोग अभी भी अपने दोस्तोंसे बात करने के लिए Line इस्तेमाल करते हैं। इस app में chatting stickers बहुत है जिनको आप chatting में इस्तेमाल कर सकते हो। अपने android में ये app install करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कीजिए।

7. Nanu Free Voice Calling App
Nanu app भी आजकल काफ़ी famous हो गया है, फ्री calling करने के मामले में इस app से आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ फ्री calling कर सकते है, यह app काफ़ी देशों में काम करता है। इस app की खास बात यह है कि आप किसी को भी फ्री call कर सकते है, चाहे उसके पास Nanu app हो या न हो, इससे आप अपने हर एक दोस्त को बिना किसी तकलीफ़ के फ्री call कर सकते है।

8. WePhone
WePhone को फ्री calling करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये android application 100 से भी ज्यादा देशों में support करता है। ये application install करने के बाद हमे calling करने के लिए पहली बार फ्री credit मिलता है। एक बार आपने इस app में payment कर credit buy किया तो आप किसी से भी call कर सकते है। ये app calling के लिए बहुत ही कम rate cost करता है।

9. Tango
इसकी खास बात ये है कि इसमे आपको signin और signup करने की ज़रूरत नहीं होगी। आप सीधा इसे इस्तेमाल कर सकते हो। जिसका मतलब होता है कि बिना account बनाए आप इससे फ्री video call कर सकते हो। बस इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे।

10. ID Changer
जैसा नाम से ही पता चलता है कि आप इस app से किसी भी नंबर पर किसी भी दुसरे के नंबर से call कर सकते हो। और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मस्ती कर सकते हो। आप इस app की मदद से अपने दोस्तों के नंबर पर किसी दूसरे दोस्त के नंबर से call कर सकते हो। ये app PlayStore पर मौजूद है आप इसको डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन ये app paid है। Signup करने के बाद आपको कुछ free points मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप trail के लिए कर सकते हो। लेकिन बाद में points खरीदने के बाद आप unlimited call कर सकते हो।

11. Fring
Fring application android users के लिए मौजूद है, android users इसे PlayStore से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। ये app group user फ्री calling करने के लिए। इस app से हम group call कर सकते है और group में हम ज़्यादा से ज्यादा 4 members add कर सकते है।

12. OOVOO
सायद इसका नाम आपने नहीं सुना हो लेकिन ये भी एक voice फ्री video call application है जो भी popular है। इसमे एक feature जबरदस्त है जो कि इसमे high quality chat की हैं जो आपके chat के रोमांच को दोगुना कर देगी। Photo एकदम clear show होगा और background भी बढ़िया दिखेगा। आप इसमे unlimited call color select कर सकते हो और अपने 5 दोस्तों को speed dial में add कर सकते हो जिससे आप group call भी कर सकेंगे।

तो ये थी top best फ्री video calling app जो कि आप फ्री में android मोबाइल में डाउनलोड करके install कर सकते हैं। यह सभी अप आसानी से android smartphone में इस्तेमाल की जा सकती हैं और उन top 12 फ्री video call android application के बारे में आप जान चुके हे जो की world में सबसे लोकप्रिय हैं। अब आप हमारे साथ इनको इस्तेमाल करने के बाद अपना अनुभव share कर सकते हो।
9583450866