अपने आपको Blogging के लिए कैसे प्रेरित (Inspire) करे? 8 Smart Tips In Hindi

Blogging करने के दौरान कुछ ऐसा समय आता है जहां हम blogging करने के प्रति demotivate हो जाते है। कुछ blogger तो इतने demotivate हो जाते है कि वो blogging करना ही छोड़ देते है। ब्लॉग आज सभी बना रहे है और इसकी सिर्फ एक ही वजह है कि blogging से पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद भी कुछ परिणाम नही मिलता हो लोग demotivate हो जाता है। ऐसे में आपको blogging continue रखने के लिए motivation की जरूरत होती है, और आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिसे follow करके आप हमेशा blogging के लिए प्रेरित रह सकते हो।

Blogging करने के लिए जितनी जरूरी passion की होती है उतनी ही जरूरत motivation की होती है। Passion की वजह से आप blogging करना तो continue रखते हो लेकिन motivation की कमी की वजह से आप अपने ब्लॉग को उस स्तर तक नही ले जा सकते जितना आप अपने ब्लॉग को देखना चाहते हो।

बहुत से blogger अपनी सफलता की कहानी और महीने की कमाई की रिपोर्ट लोगो के साथ share करते है और उनके इन्ही आर्टिकल को पढ़ने के बाद लोग inspire और प्रेरित भी हो जाते है और अपना ब्लॉग बना लेते है। उनके दिमाग बे बस यही चल रहा होता है कि अगर वो blogging में सफलता पा सकते है तो मैं क्यूँ नही। ऐसे में वो अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते है कि मुझे blogging में सफलता पानी है, और ऐसा करने के लिए वो दिन-रात मेहनत भी करते है। जब उन्हे अपने ब्लॉग में कोई improvement नही दिखती तो वो दुखी और demotivate हो जाते है।

किसी दूसरे के ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना खुद का ब्लॉग बनाना गलत बात नही पर blogging से demotivate हो जाना गलत बात है। Demotivation आपको blogging की दौड़ में आगे नही बढ़ने देती, और आपका मन हमेशा विचलित रहता है। ऐसे में आप अपने ब्लॉग को देख कर निराश हो जाते हो और दूसरे successful ब्लॉग को देख कर जलन महसूस करते हो।

लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही क्योंकि आज हम आपको ऐसे 8 स्मार्ट उपाय बनाएँगे जिसे आप अगर follow करोगे तो आप हमेशा अपने blogging में प्रेरित रहोगे। इसलिए आज का आर्टिकल आप सभी blogger भाइयों/बहनों के लिए बहुत जरूरी है जिन्होंने अपना ब्लॉग तो बना लिए है लेकिन वो दुखी है। हम guarantee के साथ कह सकते है कि आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके चेहरे में मुस्कान जरूर आएगी और आप blogging को लेकर हमेशा के लिए energize हो जाओगे।

अपने आपको Blogging के लिए कैसे प्रेरित करे?

1. Follow सभी को करो लेकिन करो खुद का

दूसरे blogger अपने ब्लॉग पोस्ट पर क्या लिखे है इससे आपको कोई फर्क नही पड़ना चाहिए। मान लीजिए कि आप एक विषय पर आर्टिकल लिखने वाले हो, और आर्टिकल लिखने से पहले आप अपने विषय को गूगल पर सर्च करते हो तो आपको बहुत से ऐसे वेबसाइट और ब्लॉग मिल जाएँगे जो उस विषय पर आर्टिकल लिखे होंगे। आप उन सभी आर्टिकल को पढ़ते हो और आखिर में फैसला करते हो कि ” यार मुझसे तो इस विषय पर आर्टिकल लिखा नही जाएगा, क्योंकि में तो इनसे बेहतर आर्टिकल तो लिख ही नही सकता “।

अगर आप ऐसा सोचोगे तो आप demotivate हो जाओगे और ज्यादातर blogger इसी के चक्कर में demotivate हो जाते है कि दूसरे ब्लॉग में बहुत अच्छा आर्टिकल है और उनसे बेहतर आर्टिकल हम लिख ही नही सकते। इस सोच को आपको बदलनी होगी। ऐसी सोच आपको blogging करने से रोकती है और आपको एक दुखी blogger बनाती है।

Happy blogger बनने के लिए सबसे पहले आपको admire करना सीखना होगा, अगर आप दूसरों के पोस्ट को पढ़ने के बाद खुशी महसूस करोगे तो आपकी knowledge भी improve होगी और उसी knowledge को अपने स्टाइल और तरीके से लिख भी सकते हो।

हमेशा दूसरे ब्लॉग के आर्टिकल पढ़ने के बाद उनके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट जरूर करे इससे आपके और दूसरे ब्लॉग के बीच एक रिश्ता कायम होगा और आप happy blogger कहलाओगे।

2. Small target set करो

ब्लॉग बनाने के बाद रातों-रात आप सफल blogger नही बन जाओगे। सभी blogger का एक मुख्य लक्ष्य यही होता है कि कैसे अपने ब्लॉग को लोकप्रिय और सफल बनाया जाए। क्या आपको याद है कि आपने blogging की शुरुवात कैसा की थी? क्या आप किसी ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाए हो? ज्यादातर blogger दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर ही अपना ब्लॉग बनाते है।

उदाहरण के लिए – Technical ब्लॉग के top लिस्ट में ShoutMeLoud ब्लॉग का नाम जरूर आता है, अगर आप ShoutMeLoud ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाए हो तो आपके मन में जरूर ये ख्याल आया होगा कि एक ना एक दिन ShoutMeLoud ब्लॉग जैसा लोकप्रियता हासिल करनी है। अगर आपके मन में सिर्फ यही ख्याल रहेगा तो आप कभी भी blogging में सफलता नही हासिल कर सकते, उल्टा आप demotivate हो जाओगे। क्योंकि आपने ऐसे लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है जिसे पूरा होने में काफी साल लग सकते है, हाँ ये असंभव नही है पर आज कल के blogger जो बहुत जल्दी रहती है और इसी जल्दबाज़ी के चक्कर में वो उन्ही ब्लॉग को पढ़ कर demotivate हो जाते है जिसे पढ़ कर वो प्रेरित हुए थे

इसलिए आपको अपने मुख्य लक्ष्य के बजाय छोटे लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। ये तो अच्छी बात है कि आपने Shoutmeloud जैसे ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाया है, लेकिन Shoutmeloud ब्लॉग के स्तर तक जाने से पहले आपको अपने स्तर के उन ब्लॉग को compete करना होगा जो आपके ब्लॉग rank से थोड़ा आगे हैं।

Small target set करने के लिए Alexa आपकी सहायता करती है। Alexa वेबसाइट में जाकर आप अपने ब्लॉग URL information search करो।

Alexa आपको आपके ब्लॉग का Global Rank और Country Rank बताती है, मतलब कि आपका ब्लॉग की ranking क्या है। Alexa आपको ये भी बताती है कि आपके ब्लॉग से संबंधित similar site कौन-कौन से है, बस आपको उन सभी site का Alexa rank check करना है और एक goal set करना है कि उन सभी site को पीछे छोड़ना है।

जब आप ऐसे छोटे-छोटे लक्ष्य बनाते हो तो लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगता और आप motivated भी रहते हो। इसलिए blogging में हमेशा motivated रहना है तो आपको छोटे लक्ष्य बनाने होंगे।

3. Bad comment का जवाब politely दें

ऐसा जरूरी नही है कि आपकी लिखी हुई हर पोस्ट लोगो को पसंद आएगी। Visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद उस पर कमेंट करते है। कुछ कमेंट तो अच्छी होते है लेकिन कुछ कमेंट ऐसे होते है जिसे पढ़ने के बाद हम demotivate हो जाते है। हाँ आपने अपने ब्लॉग पोस्ट की quality improve करने के लिए बहुत मेहनत भी की है, और अगर ऐसे पोस्ट में बुरे कमेंट आते है तो बुरा तो लगता ही है।

अपने आपको Blogging के लिए कैसे प्रेरित (Inspire) करे? 8 Smart Tips In Hindi

मेरे ब्लॉग में भी कुछ ऐसे visitors आते है जो सिर्फ बुरे कमेंट ही करते है, जैसा कि आप उपर दिए गये इमेज में देख सकते हो Kunal और Ajay जी ने ऐसा कमेंट किया है जिसे मैंने pending में ही रखा था, और जब भी मैं अपने ब्लॉग में login करता तो मेरे मन में उन्ही के कमेंट घूमते रहते। जाहिर से बात है कि अगर कोई ऐसा कमेंट करता है तो थोड़ा mind off हो ही जाता है जिससे demotivation महसूस होती है।

यही कारण था कि मैं जब भी अपने ब्लॉग में login करता तो सबसे पहले उनके bad कमेंट जो की मैने approve नही किया था वो मुझे demotivate करते। आखिर में मैने उनके कमेंट को approve किया और उन्हे politely जवाब भी दिया। ऐसा करते ही मेरे मन में जो बाधा बनी हुई थी वो दूर हो गई।

तो दोस्तों ऐसे bad कमेंट को accept करे और उन्हे politely reply करे। ये आपको blogging करने के लिए प्रेरित करती है। पर हाँ कुछ ऐसे बुरे कमेंट होते है जो हमें हमारी गलतियों का एहसास दिलाते है और blogging के दौरान हुई गलतियों को ना दोहराने के लिए सतर्क भी करती है, ऐसे कमेंट को भी आप accept करे और उन्हे reply जरूर दें।

4. अपने ब्लॉग को दूसरे ब्लॉग के साथ compare न करें

ये सबसे बड़ी गलती है और इसी की वजह से blogger demotivate भी होते है। दूसरे ब्लॉग को अपने ब्लॉग के साथ तुलना करोगे तो आप कभी भी blogging में प्रेरित नही रहोगे। मैं मानता हूं कि blogging एक race की तरह है जहां आपको हमेशा दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करना होता है, ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग को दूसरे ब्लॉग के साथ तुलना करोगे तो आपको अपनी गलतियों का एहसास होगा और आप उनके ब्लॉग को follow भी करोगे।

किसी दूसरे ब्लॉग को follow करना गलत नही लेकिन दूसरे ब्लॉग से अपने ब्लॉग की तुलना करना गलत है। हमेशा blogger अपने ब्लॉग को ऐसे ब्लॉग के साथ तुलना करते है जो पहले से ही सफल होते है, तुलना करने के दौरान आपको पता चलता है कि उनके ब्लॉग में सभी विषय पर आर्टिकल है और आप सोचते हो कि अगर उन्होने सभी विषय पर आर्टिकल लिख दिया है तो अब मैं किस विषय पर आर्टिकल लिखूं? बस यहीं से आपके ब्लॉग की failure की शुरुवात होती है और आप compare करने के चक्कर में इतना demotivate हो जाते हो कि बस दूसरों के ब्लॉग पर नजर लगाए रखते हो।

ऐसा आप ना करे, आपको दूसरे ब्लॉग से knowledge gain करनी चाहिए ना की तुलना करनी चाहिए। जब आप दूसरे ब्लॉग से जानकारी लेते हो तो आपकी knowledge improve होती है और अगर आपकी knowledge improve होगी तो आप अपने ब्लॉग आर्टिकल को सबसे बेहतर लिख सकते हो।

शुरुवात में जो लोग किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर ब्लॉग बनाते है वो उनके ब्लॉग को ही follow करने लगते है, और कुछ तो ऐसे भी लोग है जो ब्लॉग follow करने के साथ-साथ उनके ब्लॉग के content को अपने हिसाब से modify करके भी लिखते है। वो सोचते हैं कि अगर वो ब्लॉग सफल हो सकता है तो उनके पीछे-पीछे चलने से हम भी कामयाब हो जाएँगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है और आप हमेशा उनके पीछे ही रहते हो।

तो दोस्तों आपको दूसरे ब्लॉग से अपने ब्लॉग की तुलना नही करनी है बल्कि दूसरे ब्लॉग से जानकारी लेकर अपने knowledge को enhance करना है ताकि आप हमेशा blogging करने के लिए motivated रहो।

5. खुद की पहचान बनाए

Blogging की दुनिया में खुद की पहचान बनाना बहुत जरूरी है। लेकिन ज्यादातर blogger copy cat होते है जो दूसरे ब्लॉग के design, style, look और theme को copy करते है, ऐसा करने पर आपकी creativity zero हो जाती है। और बिना creativity के आप blogging में motivated कैसे रहोगे।

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की एक पहचान बनानी होगी, आपको अपने ब्लॉग को जैसा look, style, design देना है वैसा ही आप करो। दूसरे ब्लॉग को copy करने से आप दूसरे ब्लॉग को follow करोगे और जैसा मैने कहा की follow करना गलत नही पर follow इतना ही करो जो आपकी सोच को enhance करे।

आप हमारे ब्लॉग का design देख सकते हो, ये बिल्कुल simple है और मुझे simple design ही पसंद है। वो अलग बात है कि मैं अपने ब्लॉग को इन्द्रधनुष की तरह बना सकता हूं, लेकिन में ऐसा नही करना चाहता। मेरी सोच और creativity को मैं सिर्फ अपने ब्लॉग content के जरिए आप तक पहुँचाता हूं, और यही मेरी पहचान है जिससे में हमेशा प्रेरित रहता हूं

6. खुद को प्रेरित करें

अपने आपको Blogging के लिए कैसे प्रेरित (Inspire) करे? 8 Smart Tips In Hindi

मैने अपने कंप्यूटर desktop screen में अपने ब्लॉग से संबंधित wallpaper set किया हुआ है और जब भी में अपने कंप्यूटर को ON करता हूं तो मुझे desktop wallpaper प्रेरित करता है कि मैं एक blogger हूं और blogging करने के लिए ही मैने कंप्यूटर ON किया है।

आप भी ऐसा कुछ कर सकते हो जिससे आप blogging करने के लिए प्रेरित रहो।

7. अपना एक blogger group बनाए

जब मैने blogging की शुरुवात की थी तब मैने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने ब्लॉग के बारे में बताया और उन्हे ब्लॉग visit करने को कहा और उनसे ये भी कहा कि वो मेरे ब्लॉग को देख के बताए कि ब्लॉग का look कैसा है।

मुझे बहुत ही अच्छा feedback मिला, और उनमें से बहुत लोग मेरे ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग भी बनाया।

आज मेरे रिश्तेदार और दोस्तों में बहुत से ऐसे लोग है जो blogging करते है। मुझे अच्छा लगता है जब कोई मेरे ब्लॉग से प्रेरित होकर ब्लॉग बनता है। और यही मेरे blogging motivation को boost भी करता है।

होता ये है कि जब आप किसी blogging group of people से जुड़ते हो तो एक दूसरे को प्रेरित भी करते हो। इसलिए अगर आप blogging के लिए हमेशा प्रेरित रहना चाहते हो तो अपना एक Offline blogging group बनाए और अपने ideas को एक दूसरे के साथ share करे।

8. गलतीयों से सीखें

ऐसा कोई blogger नही है जिसने अपने blogging के दौरान कोई गलती ना की हो। गलती करने से ही हम कुछ नया सीखते है, लेकिन गलती करने के बाद भी अगर आप कुछ सीखते नही हो तो आप demotivate हो जाओगे।

उदाहरण के लिए – हर blogger का सबसे पहला लक्ष्य होता है कि कैसे Adsense approve करवाया जाए। और अगर आपका Adsense account approve नही होता तो आप demotivate हो जाते हो। क्या हुआ जो Adsense approve नही हुआ, Adsense disapprove होने की जो वजह है उसे resolve करने से ही आपका Adsense approve होगा।

लेकिन कुछ blogger तो Adsense disapprove होने पर इतने demotivate हो जाते है की blogging करना छोड़ देते है। यहां आपको demotivate होने के बजाय उन सभी गलतियों को सुधारना होगा जिसकी वजह से Adsense approve नही हो रहा है।

मेरा Adsense चौथी बार में approve हुआ था, और पहले जब भी Adsense disapprove होता था तो मैं demotivate हो जाता था, लेकिन मैने अपने Demotivation को motivation में बदला और blogging में लगा रहा। आखिर में मेहनत का फल मुझे मिल गया।

तो दोस्तों आज आपने सीखा कि कैसे खुद को blogging के लिए हमेशा प्रेरित रखे, और हमें पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके चेहरे में एक positive smile जरूर लाया होगा और आप अपने blogging को पूरी motivation के साथ करोगे। HAPPY BLOGGING