अपने होठों को गुलाबी कैसे करे? होठों कि देखभाल कैसे करे?

अगर महिलाओ और लड़कियों की माने तो गुलाबी होंठ चेहरे की चमक को और निखार देता है। ऐसे में महिलाएँ और लड़कियाँ अपने होठों पर दुनिया भर के पैसे खर्च देते है। अगर आप अपने होठों पर पैसा नही खर्चा नहीं करना चाहते हो तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि आपके होंठ काले क्यों है। तब जाकर आप अपने होठों की देखभाल कर सकते हो। इस आर्टिकल में हमने आपको हर एक चीजों के बारे में बताए है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

होठों की देखभाल कैसे करे?

इस भाग में हम आपको ये बताएँगे कि होंठो की देखभाल कैसे करनी चाहिए। मान लो कि आपने देशी उपचार या मेकअप इस्तेमाल किया है तो ऐसे में अगर आप अपने होठों की देखभाल करोगे तो तभी आप पूरा फायदा उठा सकते हो, तो इसलिए आपको ये पता होना चाहिए कि होंठ की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

अपने होठों को गुलाबी कैसे करे? होठों कि देखभाल कैसे करे?

1. अपने होठों को धूप से बचाए

जो महिला या लड़की धूप में ज्यादा रहती है तो अक्सर उनके होंठ या तो काले होंगे या फटे हुए होंगे। होंठ बहुत मुलायम होते है जिस कारण काले या फटने के ज्यादा संभावना होती है। अगर आप अगली बार धूप में निकले तो अपने होंठो पर sunscreen जरूर लगाए।

2. Moisturize करे

होंठ स्वस्थ तब रहते है जब होठों में नमी रहती है। जब नमी खत्म हो जाती है तब होठ या तो सुख जाते है या पीले, काले हो जाते है। तो ऐसे में कोशिश करे कि हमेशा होठों पर क्रीम इस्तेमाल करे जो होठों को सूखने ना दे।

आप बाजार से moisturize क्रीम ले सकते है। कभी कभार क्या होता है कि बाजार में बहुत सी क्रीम होने के कारण आप भ्रमित हो जाते है कि कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है, ऐसे में आपको सभी क्रीम के review पढ़ने होंगे। तभी आप जान पाओगे कि कौन सी क्रीम सबसे बेहतर है।

3. स्मोकिंग ना करे

रिसर्च से पता चला है कि स्मोकिंग करने से होठों की रंगत गायब हो जाती है पर बहुत से महिला ये नही मानती है। स्मोकिंग करने से होठ या तो पतले हो जाते है या होठ फट जाते है। तो अगर आप होठों में दोबारा रंगत लाना चाहते है तो आपको स्मोकिंग छोड़ना होगा। माना की ये फैसला लेना बहुत मुश्किल होगा, पर अपने होठ के लिए आपको इतना तो करना पड़ेगा।

4. ज्यादा पानी पिए

जैसा की हमने आपको बताया है कि शरीर में नमी का होना जरूरी है। जब आपको लगे कि आपके चेहरे की चमक कम है या होठ सूखे है तो समझ ले कि आपके शरीर में नमी की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए आपको हर दिन कम से कम 7 से 8 गिलास पानी तो पीना ही होगा। अगर आप कम पानी पीते है तो हर रोज ज्यादा पानी पीने की आदत डाल ले।

5. टूथब्रश इस्तेमाल करे

हमारे पास एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने होठों की चमक को दोबारा पा सकते हो। आपको करना कुछ नही है बस अपने होठों के dead परत या पपड़ी परत को निकालना होगा। इसे निकालने के लिए आपको मुलायम टूथब्रश की जरूरत होगी, ध्यान रखे कि सख्त टूथब्रश इस्तेमाल ना करे इससे आपके होठों को नुकसान हो सकता है। मुलायम टूथब्रश को पानी से भिगोयें और अपने होठों पर धीरे धीरे 20 से 30 सेकेंड तक scrub करे। ऐसा करने के बाद आपके होठों में चमक आजाएगी।

होठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय

चलो दोस्तों अब बात करते है घरेलू उपचार के बारे में। इस भाग में हम आपको एक से एक बढ़कर देसी इलाज बताएँगे जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप होठों की चमक को दोबारा पा सकते हो।

1. मलाई लगाए: मलाई लगाने से होठों में नमी बनी रहती है और होठ चमकदार लगते है। सोने से पहले थोड़ा मलाई ले और उसे होठों पर लगाकर सो जाए। सुबह में उठने के बाद होठ को पानी से साफ़ कर ले। इससे होगा क्या कि पूरे दिन भर होठों में चमक बनी रहेगी।

2. अनार के बीज: अनार के बीज होठों पर लगाने से होठों की मालिश होती है जिससे होठों में लाली आनी शुरू हो जाती है।

3. गाजर का रस: गाजर का रस लगाने से होठों में लाली बनी रहती है। गाजर का रस ले उसे होठों में लगाए और ½ घंटे बाद साफ़ पानी से होठ धो ले।

4. ज्यादा पानी पिए: ज्यादा पानी पीने से होठों में नमी बनी रहती है जिससे होठ चमकदार लगते है। कोशिश करे कि कम से कम एक दिन में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिए। ये आपकी स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा।

5. चुकंदर: चुकंदर को सबसे बेहतर माना जाता है होठ की चमक पाने के लिए। आप या तो चुकंदर के टुकड़े करके उसका रस अपने होठों पर लगा सकते हो या तो आप चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हो। चुकंदर को ½ घंटे तक अपने होठों पर रहने दे फिर साफ़ पानी से होठ साफ़ कर ले। साफ करने के बाद आप पाओगे कि आपके होठ एक दम लाल हो चुके होंगे। एसी चमक रोज पाने के लिए आपको रोज चुकंदर लगाना पड़ेगा।

मेकअप से कैसे करे अपने होठों को गुलाबी ?

मेकअप भी एक बेहतर तरीका है गुलाबी होठ पाने के लिए। नीचे हमने कुछ तरीके बताए है जिस की मदद से आप होठों पर पूरा मेकअप कर सकते हो।

1. लीप लाइनर: सबसे पहले अपने होठों पर लीप लाइनर लगाना चाहिए, इससे होगा क्या कि जब आप लिपस्टिक लगाओगे तब लिपस्टिक फेलेगा नही वो लाइनर के अंदर ही रहेगा। ध्यान रखे कि लीप लाइनर वही इस्तेमाल करे जो आप लिपस्टिक इस्तेमाल कर रहे हो।

2. लिपस्टिक लगाये: लीप लाइनर के बाद अब लिपस्टिक लगाए। अगर आप फैशन के हिसाब से चलना चाहते है तो आपको वही लिपस्टिक लगाना चाहिए जिस रंग के आप कपड़े पहन रहे हो।

3. टिश्यू से साफ करे: जब आपको लगे कि लिपस्टिक ज्यादा लग गयी है तो कम करने के लिए आपको टिश्यू का इस्तेमाल करना चाहिए। एक टिश्यू ले उसे होठों पर दबा कर लगाए, इससे होगा क्या कि लिपस्टिक का रंग टिश्यू पर चढ़ जाएगा।

4. लीप बाम लगाए: लीप बाम लगाने से आपकी लिपस्टिक सील हो जाएगी और चमकने भी लगेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top