अपने Mobile के जरिये blog Traffic कैसे Monitor करे?

अपने Mobile के जरिये blog Traffic कैसे Monitor करे? Blog की performance check करने के लिए हम Google Analytic का use करते है लेकिन क्या आपको पता है कि google analytic को आप अपने mobile के जरिये भी access कर सकते हो. मैं Analytic website की बात नहीं कर रहा, मैं तो analytic app की बात कर रहा हूँ. Google Analytic को आप अपने mobile में install करके भी अपने blog की traffic को easily monitor कर सकते हो और इसके लिए आपको बा-बार analytic website पर जाने की जरुरत नहीं.

जब भी आपको अपने blog traffic के बारे में information चाहिए आप directly अपने analytic app को open करके check कर सकते हो.

ये application सभी bloggers के mobile में होनी ही चाहिए ताकि वो easily अपने blog traffic को monitor कर सके. Google ने blog traffic monitor करने के लिए analytic website बने है जहा कोई भी अपने blog को link करके उसकी traffic check कर सकते है. लेकिन Google ने analytic website का app भी बनाया हुआ है जिसे आप easily play store से download करके अपने mobile में install कर सकते हो.

Analytic app को अपने mobile में install करना जरुरी क्यूँ है?

अगर आप एक blogger हो तो आपको analytic के बारे में पता ही होगा, अगर नहीं पता है तो मैं बता देता हूँ कि analytic के जरिये आप अपने blog की traffic को monitor कर सकते हो और ये भी देख सकते हो की एक दिन में आपके blog पर कितने visitors आये है और कौन सा post को सबसे ज्यादा read किया गया है. अगर आपने अपना analytic account नहीं बनाया है तो निचे दिए गए post को read करे और सबसे पहले अपना analytic account बनाये.

Analytic के बिना blog traffic monitor करना impossible है, आप analytic के बिना पता ही नहीं लगा सकते की आपके blog पर कितने traffic आती है. Overall analytic के जरिये ही सभी bloggers अपने blog की traffic को monitor करते है.

जितना आपके blog की performance check करने के लिए help करता है उतना ही इसे access करना आसान है, आप analytic website के जरिये या फिर analytic app के जरिये भी अपने blog traffic monitor कर सकते हो.

अगर Analytic website के बात की जाये तो आपको analytic website में जा कर traffic monitor करना होता है, लेकिन अगर analytic app की बात की जाये तो ये आपके mobile में install रहती है और आप directly app को open करके अपने blog की traffic देख सकते हो.

जैसा की मैंने कहा analytic app हर blogger के mobile में installed hona ही चाहिए, ताकि वो कभी भी और कही भी analytic app के जरिये अपने blog traffic check कर सके.

अपने Mobile के जरिये blog Traffic कैसे Monitor करे?

अपने Mobile के जरिये blog Traffic कैसे Monitor करे?

Google play store में जाये और analytic लिख कर search करे. INSTALL पर click करके analytic app को install करे. Analytic app को install करने के लिए आप निचे दिए गए link पर भी click करके इसे install कर सकते हो.

DOWNLOAD ANALYTIC APP

Friends blog की traffic monitor करने के लिए analytic बहुत help करती है लेकिन analytic app भी कही ज्यादा हमारी help करने का काम करती है और हम directly अपने blog के traffic को monitor भी कर सकते है. आपको आज का हमारा post कैसा लगा हमें comment के जरिये जरुर बताये. HAPPY BLOGGING