अपने परिवार को INTER-CASTE MARRIAGE के लिए कैसे मनाये?

आज के समय में लोग जाती पाती, caste इन सब को ज़्यादा महत्त्व नहीं देते। समय के साथ साथ लोगो की सोच में भी काफ़ी बदलाव आयें हैं। आज कल लोग caste system और religious में ज़्यादा विश्वास नहीं करते। पर ये भी सच है कि भारत में आज भी काई सारे जगह ऐसे भी हैं जहां सबसे ज़्यादा महत्त्व ही इन चीज़ों को दी जाती है।

कई लोगो को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि वे किसी को प्यार करते है पर intercaste और अलग धर्म होने की वजह से वो प्यार उनको मिल नहीं पता।

तो आज मैं इसी विषय पर बात करने जा रही हूं कि कैसे अपने परिवार वालों को inter-caste शादी के लिए मनाये? अपने परिवार वालो को inter caste यान different religion में शादी करने के लिए कैसे मनायें।

अपने परिवार को INTER-CASTE MARRIAGE के लिए कैसे मनाये?

अपने परिवार को INTER-CASTE MARRIAGE के लिए कैसे मनाये?
INTER-CASTE MARRIAGE ke liye kaise manaye?

अपने परिवार वालों मत चौका दें

मतलब कि कभी भी अपने माता-पिता को ऐसे सीधा जाकर न बोल दें या बता दें कि आप किसी को पसंद करते हो। ऐसी स्तिथि में अचानक ऐसी खबर सुनकर वे कभी भी सही फैसला नहीं लेंगे और न ही आपके साथ सहमत होंगे। तो बेहतर यही होगा कि आप अपनी पसंद के बारे में बताने के लिए सही समय का इंतेजार करें।

उसके लिए ये बहुत जरूरी है कि सबसे पहले आप ये जानने कि कोशिश करें कि love marriage को लेकर आपके परिवार की क्या सोच है। उनके साथ बात करें। उनको अपने किसी दोस्त का उदाहरण दें, कि वे जिसे साथ शादी करना चाहता है वो या चाहती है वे एक ही caste या religious की नहीं है इसके बारे में आपकी क्या राय है।

इसकी सहायता से आपको पता चल जाएगा कि जिस दिन आप अपनी पसंद के बारे में घर पर बताओगे तो उनका reaction क्या हो सकता है।

और जब आप ऐसी उदाहरणों की मदद से उनसे सवाल पूछोगे तो उनको भी थोड़ा बहुत संकेत जरूर मिल जाएगा। क्योंकि वे हुमारे पता-पिता है, हमसे ज़्यादा दुनिया देखी है उन्होने और जिस उम्र से हम गुजर रहें है वो उन्होने हमसे काफी समय पहले जी लिया होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या करें जब आपका परिवार शादी के खिलाफ हो?

Brainwash

ये भी बहुत ही जरूरी है। अगर आपको ये महसूस होता है कि आपके परिवार inter caste marriage के खिलाफ है तो ये आपको चाहिए कि आप उनका mindwash करें।

अब आप कहेंगे कि ये कैसे संभव होगा। तो इसके लिए एक बेहतर तरीका है। आप अपने मात-पिता को किसी इंसान की ऐसी उदाहरण दें जिसकी मदद से उनको ये एहसास हो कि लोगो का सोच कर, समाज का सोच कर उनको अपने बच्चों की पसंद को नहीं मारना चाहिए।

आपका परिवार को इस बात पर मानन बहुत जरूरी है कि माना लोग, समझ मायने रखती है, पर अगर आप अपनी परिवार की खुशियों को मार कर लोगो को ही खुश करने में लगे रहोगे तो कोई फायेदा नही, क्योंकि लोगो को तो बाते बनाने के लिए कोई न कोई बात मिल ही जाती है। इसलिए आप सबको खुश नहीं कर सकते।

जरुर पढ़ें- सच्चा प्यार और आकर्षण में क्या फर्क होता है?

तो बेहतर यही होगा कि सबसे पहले आप अपनी और अपने परिवार की खुशियों को महत्त्व दें। क्योंकि लोग थोड़े समय के लिए बातें बनायेंगे और कुछ समय बाद भूल जायेंगे। पर आपके एक फैसले की वजह से आपका परिवार पूरी उम्र का दुख झेल सकती है।

इसके बाद अगर आप महसूस करें कि आपके परिवार की सोच थोड़ी बदली है तो जिसे भी आप पसंद करते हो उसे अपने परिवार के साथ दोस्त के रूप में परिचित करवाए। बातों बातों में अपनी family के सामने उसकी positive बातें करें। जिससे आपके परिवार की नजर में सामने वाली की एक positive image बन जाए।

Family function में, party में उसे invite करें। जिससे family के साथ उसकी interaction होती रहेगी और दोनो एक दूसरे के साथ comfortable हो जायेंगे। और आपकी पसंद पर आपकी family का भरोसा भी बन जाएगा।

फिर जब कभी भी आप अपनी family को ये बताओगे कि मैं इससे शादी करना चाहता हूं मुझे ये पसंद है तो वे जरूर आपके साथ agree करेंगे और उस समय caste, religion ये सब मायने भी नहीं करेंगे। यानी कि वे inter-caste marriage के लिए जरूर मान जायेंगे। उमीद करता हूं मेरी इन टिप्स से आपकी समस्या आसानी से solve हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *