अटपटे सवाल – चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब

Technology Guide in Hindi

आज हम आपके लिए ऐसे फंसाने वाले सवाल, अटपटे सवाल – चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब की list लायें है जिसे समझना थोड़ा tricky है. निचे दिए गए सवाल जितने tricky है उतना है funny उनका जवाब है. आइये जाते है tricky questions: दिमाग घुमा देंगे ये सवाल, देकर देखें जवाब

सवाल क्या कोई आदमी क़ानूनी तौर पर अपनी विधवा की बहन से शादी कर सकता है?
जवाब – हरगिज नही , वह आदमी तो मर चुका है।

सवाल – अगर आपका डॉक्टर आपको इस हिदायत के साथ तीन गोलियां दे कि आपने उन्हें हर आधे घंटे बाद खाना था, तो गोलियां कितनी देर में ख़त्म होगी?
जवाब – एक घंटे में।

सवाल – पांच अंडे यदि दस मिनट में उबलते हैं, तो दो अंडे कितनी देर में उबलेंगे?
जवाब – दस मिनट में।

हिंदी सवाल जवाब

सवाल – अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है, तो वह तुम्हारी क्या लगी?
जवाब – माँ

सवाल – हाथी को सुई के छेद में से गुजरने से कैसे रोका जा सकता है?
जवाब – उसकी पूंछ में गांठ बंध दीजिए।

अटपटे सवाल – चटपटे जवाब [मजेदार सवाल जवाब]

अटपटे सवाल - चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब
अटपटे सवाल – चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब

सवाल – आपके पलंग के नीचे ऊंट हो तो आपको कैसे मालूम होगा?
जवाब – आपकी नाक  छत को छु रही होगी।

सवाल – आपके फ्रिज में हाथी हो तो आपको कैसे मालूम होगा?
जवाब – फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होगा।

सवाल – बच्चों को स्कूल क्यों जाना पड़ता है?
जवाब – क्योंकि स्कूल बच्चों के पास नहीं आ सकता।

सवाल – वो कौन सा प्रश्न है जिसका जवाब ‘ हां ‘ में नहीं दिया जा सकता।
जवाब – क्या आप सोये हुए हैं?

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जो कि एक ही वक़्त में आप किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब – जुबान

सवाल – मछुआरे जाल कैसे बनाते हैं?
जवाब – वो ढेर सरे छेद इकट्ठे करते हैं और उन्हें आपस में बांध देते हैं।

सवाल – मुहब्बत और diabetics में क्या फर्क है?
जवाब – diabetics हमेशा के लिए होती है।

सवाल – बहुत ही बुढा आदमी कौन होता है?
जवाब – जो अपनी माँ-बाप से भी पहले का पैदा हुआ हो।

सवाल – शेर के पिंजरे का दरवाजा खुला छोड़ देने से क्या हो सकता है?
जवाब – शेर चोरी हो सकता है।

सवाल – एकाएक बारिश होने लगे, तो हाथी क्या करता है?
जवाब – भींगता है, और क्या करता है?

दिमाग को तेज करने के लिए हम ऐसे मुहावरे लायें हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, दिलचस्प मुहावरे पढने ये लिए ये आर्टिकल देखें- मुहावरे और उनके अर्थ

सवाल – बाल उगने वाला तेल गंजे सिर पर मलने से क्या होता है?
जवाब – उँगलियों पर बाल आते हैं।

सवाल – सबसे लंबी उम्र किसकी होती है?
जवाब – ऐसे दौलतमंद रिश्तेदार की जिसके कि आप इकलौते वारिस हैं।

सवाल – जापान में ऐसा क्या पैदा होता है, जो सारी दुनिया में कहीं और पैदा नहीं होता?
जवाब – जापानी

सवाल – अगर कोई पाकिस्तान पनडुब्बी को डुबोना हो तो क्या करना चाहिए?
जवाब – उसका दरवाजा खटखटा देना चाहिए।

सवाल – एक रुमाल का एक कोना काट दिया। बताओ कितने कोने शेष बचे?
जवाब – पांच

सवाल – मिश्रित भावनाओं की परिभाषा क्या है?
जवाब – जब आपकी सास एक पहाड़ी की छोटी के पास आपकी नई कार चला रही हो।

सवाल – बिना पैरों वाला कुत्ता कहां मिलेगा?
जवाब – वहीँ जहाँ आपने उसे छोड़ा होगा।

सवाल – एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी है, दूसरे में बंदूकों से लैस हत्यारे और तीसरे में ऐसे शेर हैं जिन्होंने 3 सालों से कुछ नहीं खाया। उसे क्या चुनना चाहिए?
जवाब – कमरा number 3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चूका होंगे।

सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब – क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं।

अटपटे सवाल – चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब– इसे भी पढ़ें-

सवाल – क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार आने वाले दिनों के नाम ले सकते हैं?
जवाब – कल, आज और कल।

सवाल – अगर आपके एक हाथ में तीन सेब, चार संतरे और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या है?
जवाब – बहुत बड़ा हाथ।

सवाल – अगर आप एक लाल रंग का पत्थर नीले समुद्र में फेंकते हैं, तो क्या होगा?
जवाब – पत्थर गिला हो जाएगा और डूब जाएगा।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

14 thoughts on “अटपटे सवाल – चटपटे जवाब, मजेदार सवाल जवाब”

  1. Apki ye swal to bahut achi thi lekin kuch msti wali ya chatpte dimag ghumane wala question answer k sath hota to aur bhi mja ata
    Thanks

  2. काफी अच्छे सवाल जवाब हैं मुझे बहोत ही चटपटे लगे भाई

  3. संजय कुमार

    भाई FB पर हो हल्ला ग्रुप जॉइन कर लीजिए। सारे सवाल जवाब मिल जाएंगे

  4. यदि 25-5-2013 में 2 साल यानी 730 जोड़ देते है तो 19-5-2015 तारिक मिलती है यदि हम 19-5-2015 में 1095 दिन जोड़ देते है तो तारिक क्या होगी ?

  5. वह शेर के चोरी होने वाला जवाब बड़ा मजेदार है.

Comments are closed.