
लड़कियों को ड्रेस बड़े मुश्किल से पसंद आती है और अगर उनके शरीर में कोई एक्स्ट्रा हो तो उन्हें ड्रेस चयन कर पाने में और अधिक असहजता होती है। ‘बड़े हिप्स कैसे छिपाएँ ।। bade hips kaise chupae ‘ कई लड़कियों के हाई हिप्स होते हैं और उन्हें कपड़े खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर गलत कपडा ले लिया जाए तो उन्हें हँसी और शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है। तो चलिए कुछ ख़ास ड्रेस टिप्स के बारे में जानते हैं जो आपके बड़े हिप्स को छिपाने में मदद करेगी। ‘ बड़े हिप्स कैसे छिपाएं ‘
हाई हिप्स कैसे छुपाएँ?
लम्बे कपडे पहने
bade hips kaise chupae: लोगों का हिप्स की तरफ से ध्यान हटाने के लिए कपड़ों का चयन अच्छी तरह से करना चाहिए। इसके लिए आप हर कोशिश करें कि लोगों की नजर आपके हिप्स पर न टिके। अब आपको करना क्या है कि आप क्कुछ ऐसे कपड़ों का चुनाव करिए जो लेंथ में बड़े हों। और आपके हिप्स को छुपा सकें। आप उन ड्रेस को ज्यादा अहमियत दें जो आपको एक ओवेरगलास शेप दे सकें मतलब आपके कमर के डिजाईन को मोनेटाइज कर सकें।
लेयरिंग है मददगार
bade hips kaise chupae: हिप्स को छिपाने के लिए लेयरिंग एक बहुत ही बेहतर आप्शन है। लेयरिंग की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने हिप्स को छिपा सकती हैं। इसके लिए आप लम्बे वाले कोट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ट्रेच कोट या डस्टर कोट का इस्तेमाल अच्छा रहेगा। लेयरिंग का आप हर सीजन में इस्तेमाल कर सकते हैं। “बड़े हिप्स कैसे छिपाएँ ।। bade hips kaise chupae “जैसे कि गर्मियों में एक पतली कोट और सर्दियों के वक्त ब्लेजर। लेकिन, ध्यान रहे जब भी आप लेयरिंग के लिए किसी कपडे का चयन करे तो यह ध्यान दें कि उसका कलर डार्क हो ताकि कपडे से आपकी हिप्स नजर न आये।
हैवी ज्वेलरी है मददगार
bade hips kaise chupae: हाई हिप्स वाली महिलाएं हैवी ज्वेलरी पहने इससे वे अपने हाई हिप्स को छिपा सकेंगी। इसके लिए उन्हें कमर में बेल्ट, हैवी नेकपीस और भी कई हैवी ज्वेलरी को टटोलना चाहिए। पतले चेहरे के लिए आप स्टेटमेंट नेकलेस का चयन करें। आपको अपने बोल्ड एसेसरीज को फेमिनिन लुक देना होगा। अगर आप गहनों का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बड़े-बड़े हिप्स उनके सामने शायद डल हो जाएं। क्यूंकि, गहना पहने होने के कारण लोगों की नजर आपके गहनों पर जाएगी। हम यहाँ पर यह स्पस्ट नहीं कर सकते कि सिर्फ गहनों पर ही नजर जाएगी अगर नीयत खराब है तो शायद ही इसमें परिवर्तन हो।
जैकेट ट्राई करना चाहिए
bade hips kaise chupae: यह एक बहुत ही उम्दा तरीका है जो आपके हिप्स को छिपा देगा। इसके लिए आप बस यह ध्यान में रखें कि आपके ड्रेस का कलर लाइट कलर में होना चाहिए और जैकेट का कलर थोडा डार्क होना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि हिप्स के आउटलाइन नजर न आयें।
कई सारे देशी उपाय भी हैं
बड़े हिप्स कैसे छिपाएँ : कई सारे ऐसे इंडियन ड्रेस भी मौजूद हैं जो आपके हैवी हिप्स को आसानी से कवर कर सकते हैं। जिसे कि सलवार और कुर्ता। आप उस कुरते का चयन करिए जिसमे कमर के पास कढ़ाई की गई हो। बड़े हिप्स कैसे छिपाएँ।। bade hips kaise chupae इससे आपके हिप्स का आउटलाइन नजर नहीं आता है और आप सेफ रहते हैं।
बड़े हिप्स कैसे छिपाएँ : इतना तो हो गया लेकिन, कई महिलाएँ साड़ी पहनते वक्त भी कई गलतियाँ कर देती हैं जिसकी वजह से उनकी हिप्स और ज्यादा उभरी हुई नजर आती है। अगर आप साड़ी को काफी नीचे से पहनती हैं तो आपको भी यह झेलना पड़ सकता है। इसलिए आप साड़ी को ज्यादा नीचे से न पहने।
बस यही कुछ तरीके थे जिनकी मदद से आप अपने बढे हुए ऊँचे हिप्स को आसानी से छिपा सकती हैं।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट के जरिये बताना न भूलें। साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक पूँछ सकते हैं।
9583450866