एक वक्त था, जब हम पैसे निकालने के लिए बैंक में जाकर एक लंबी लाइन का हिस्सा बनते थे और पूरा दिन हमारा वही निकल जाता था। लेकिन समय के साथ टेक्नोलॉजी ने इतना उन्नति कर लिया कि आज हमें ना ही बैंक जाने की जरूरत पड़ती है ना ही लंबी लाइन में खड़े होने की।
अगर हमारे पास सिर्फ एक ATM कार्ड हो तो हम कभी भी, कहीं भी बड़ी आसानी से पैसे निकाल सकते हैं बिना किसी harassment के।
ATM कार्ड के बारे में तो आज हर किसी को पता है इनफेक्ट बच्चा बच्चा भी जानता है। लेकिन ATM कार्ड से जुड़े हर एक प्रोसेस के बारे में क्या सबको पता है? जी नहीं!
आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं आज हम Bank Of Baroda के ATM pin कैसे Generate करें उस विषय में बात करेंगे। बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी चाहिए और उन्हें यह पता नहीं होता। तो अगर आप भी उन में से एक हैं तो आप लोग आज बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज के इस post को पढ़ने के बाद आप लोग ATM pin generate करना ऐसे चुटकियों में सीख जाएंगे जैसे बच्चों का खेल हो और आपको किसी से हेल्प नहीं मांगनी पड़ेगी, ATM pin generate करने के लिए। आज हम बहुत ही सरल तरीके से इस बारे में आपको समझाएंगे। तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?
Bank of Baroda की एक झलक
1908 में स्थापित, बैंक ऑफ बड़ौदा भारत में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुंबई में एक कॉर्पोरेट कार्यालय है। बैंक ऑफ बड़ौदा की लंबी यात्रा 25 देशों में हुई, जिसमें बड़ौदा की एक छोटी सी इमारत से लेकर मुंबई के नए हाई-टेक बड़ौदा कॉरपोरेट सेंटर का विकास हुआ।
सूत्रों के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा भारत में दूसरे सबसे बड़े बैंक के रूप में प्रचलित हैं।
बैंक की देश में 5538 शाखाएं और 6000 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम और सदस्य बैंकों के 1,40,000 से अधिक एटीएम हैं। बैंक का अंतिम उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय बैंक के रूप में रैंक करना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम डेबिट कार्ड सभी खाताधारकों को जारी किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड Visa, Master card और RuPay के साथ जारी किए जाते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते तक पहुंच प्रदान करता हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं किसी भी सदस्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालने में सक्षम होने के अलावा, विश्व स्तर पर व्यापारी दुकानों पर खरीदारी करने में मदद करता है। आपको बता दें कि आप इस कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
अगर आप Bank of Baroda के ATM card का pin generate करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं। 1. एक तो एटीएम के माध्यम से और 2.दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से। चलिए अब दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं। लेकिन उससे पहले हम ATM card के फायदों के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं –
इसे भी पढ़ें- Online Pan Card से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है
एटीएम कार्ड प्राप्त करने के बाद पैसे निकालने के लिए हमें बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती और हम बैंक की एक लंबी लाइन से बच जाते हैं।
जब हमारे पास एटीएम कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी तो ना चाहते हुए भी हमें लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ता था और खासकर उन लोगों को जो ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह सकते और भीड़-भाड़ में जाने से कतराते हैं, उनको काफी ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती।
लेकिन अभी तकलीफ दूर हो गई है और हम बिना मेहनत आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
किसी एक्स्ट्रा चार्ज की जरूरत नहीं
एटीएम की सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमे कोई एक्स्ट्रा भुगतान बैंक को नहीं करना पड़ता और free में हम इस ससेवा का आनंद उठा सकते हैं।
यह एक बहुत अच्छी बात है ATM की। आज की डेट में एटीएम कार्ड की popularity और demand इतनी ज्यादा बढ़ गयी है, इसके पीछे यही कारण है कि इसके लिए किसी एक्स्ट्रा चार्ज की भुगतान की जरूरत नहीं पड़ती।
वक्त के साथ अमीर गरीब हर किसी के पास एटीएम कार्ड उपलब्ध होने लगा है।
किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे
एटीएम कार्ड की यह भी एक बहुत अच्छी सुविधा है कि किसी भी बैंक के किसी भी ATM centre से पैसे निकाल सकते हैं। हम उदाहरण के तौर पर आप को समझाते हैं – मान लीजिए आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एटीएम है तो आपको पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक का ATM तलाशने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।
आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। चाहे वह ATM इलाहाबाद बैंक का हो या पंजाब नेशनल बैंक का हो या फिर किसी और बैंक का ही क्यों ना हो। यह एक बहुत अच्छी बात है ATM की जो ग्राहकों को बहुत पसंद आती है।
जरुर पढ़ें- Share market क्या है? कैसे खरीदें और Invest करें?
ऑनलाइन कोई भी भुगतान कर सकते हैं
अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो फिर आपको ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करते समय टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती। आज कल हर एक e-commerce site पर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन रहता है।
तो आप किसी भी site से ऑनलाइन शॉपिंग निश्चिंत होकर कर सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। उसी तरह ATM card से भुगदान करके मोबाइल, DTH रिचार्ज कर सकते हैं, ticket booking कर सकते हैं। ना सिर्फ ये, और भी बहुत सारे काम आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करके कर सकते हैं।
सुरक्षा की guarantee
आपके पैसे बैंक के लॉकर में जितने ज्यादा सुरक्षित रहते हैं, उतने ही सुरक्षित एटीएम में भी रहते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अगर उनका एटीएम कार्ड खो जाए तो उनके पैसे असुरक्षित हो जाएंगे और कोई भी उनके पैसे कभी भी निकाल लेगा। पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
जब तक आप के ATM का चार अंको का पिन नंबर आपके पास सुरक्षित है और आप किसी के साथ उसको साझा नहीं करते या किसी को नहीं बताते, तब तक कोई भी आपके अकाउंट के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता।
तो बस आप लोग ध्यान रखें कि आपका 4 अंकों का pin जिसको आप खुद generate करते हैं वो आपके पास सलामत रहे। फिर आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है। आपके पैसे बिल्कुल सही जगह पर सुरक्षित रहेंगे।
ATM कार्ड के फायदों के बारे में जानने के बाद अब बारी आती है ATM pin generate करने की। तो चलिए अब हम ATM Pin Generate करना सीखते हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया हम दो तरीकों से बैंक ऑफ बड़ौदा pin generate कर सकते हैं।
हम दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे और सबसे पहले ATM के माध्यम से कैसे ATM pin generate कर सकते हैं वह सीखेंगे।
ये भी जाने- IFSC Code क्या है और कैसे पता करें? IFSC full form in Hindi
ATM के माध्यम से ATM pin generate कैसे करें?
Step 1: बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम केंद्र पर जाएं। एटीएम कार्ड को कार्ड स्लॉट में डालें और इसे धीरे-धीरे वापस खींचें। उसके बाद भाषा का चयन करें।
Step 2: स्क्रीन पर प्रदर्शित सेट / री-जनरेट पिन का विकल्प चुनें।
Step 3: अब अपना खाता संख्या दर्ज करें और correct का चयन करें। फिर से खाता संख्या दर्ज करें और फिर से correct option का चयन करें।
Step 4: अब आपको क्या करना है कि बैंक खाते के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और correct option का चयन करें।
Step 5: अब आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप उस ओटीपी को स्क्रीन में दर्ज करें और correct option का चयन करें।
Step 6: अब आपके सामने Press to set new pin का option आएगा। नया पिन सेट करने के लिए आप “Press to set new pin” के option का चुनाव करें और चार अंकों का पिन दर्ज करें नया पिन बनाने के बाद, Enter बटन पर क्लिक करें।
Step7. Confirm करने के लिए, नया पिन आप फिर से दर्ज करें और Enter बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने “Thank You For Using Bank of Baroda ATM” करके एक massage show कर रहा होगा। Congratulation, अब आपका ATM pin Generate हो चुका है।
तो देखा आप लोगो ने कितना आसान है सब कुछ। ATM pin generate करने के लिए आपको शाखा पर जाने और नया पिन बनाने के लिए अनुरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप किसी विशेषज्ञ की सहायता की आवश्यकता बिना ही इसे स्वयं कर सकते हैं। सारे proccess का पालन करना बहुत आसान है और यह सब बस कुछ ही मिनटों का मामला है।
नया पिन generate करने के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा। इसलिए, पंजीकृत मोबाइल नंबर को ATM पिन बनाने के वक़्त जरूर अपने साथ रखे।
मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से भी आप BOB ATM pin generate कर सकते हैं। तो यदि आप BOB ग्राहक हैं और अपने डेबिट कार्ड के लिए ATM pin generate करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए steps को follow करें और अपने एटीएम पिन को mobile से ही online generate करें या बदलें।
Mobile द्वारा BOB ATM pin generate करें
Step 1. इसके लिए, सबसे पहले, आपके फोन में BOB मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन मौजूद होने की आवश्यकता है। BOB मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन Android और iOS etc. Platforms के लिए उपलब्ध है।
आपको बस इस एप्लिकेशन को install कर लेना है और एक बार “one time registration” प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है। उसके बाद आप बिना किसी परेशानी इस मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके अपना ATM पिन generate कर सकते हैं।
Step 2. BOB मोबाइल बैंकिंग ऐप को open करें और MPIN का उपयोग करके उसमें लॉगिन करें।
Step 3. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आप लोग “Request Service Section” को Open कर ले, जहा “ATM Pin Generation” का option आपको उपलब्ध मिलेगा।
Step 4. अब आप अपने screen पर “Set debit card pin” का विकल्प देख सकते हैं, बस उस पर click करें और खोल ले।
Step 5. अगली स्क्रीन पर आपको अपना डेबिट कार्ड चुन लेना है और “SET pin” पर click कर देना है।
Step 6. जैसे ही आप “Set pin” पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर One time password प्राप्त होगा। OTP को दर्ज कर दें और आगे बढ़ें।
Step 7. आप आखरी step में अपना नया 4 अंकों वाला debit card ATM pin set करें। बस इतना ही करना है आपको। आपका काम अब complete हो चुका है और आपका pin generate हो चुका है।
तो इस Steps को फॉलो करके आप लोग कभी भी अपना एटीएम पिन ऑनलाइन बदल सकते हैं और अपने नए डेबिट कार्ड के लिए एटीएम पिन भी जनरेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल से आप लोग एटीएम पिन जनरेट करना भी पूरी तरह से सीख चुके होंगे। अब आपको एटीएम पिन जनरेट करने के लिए किसी की हेल्प लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और बड़ी आसानी से इन steps को फॉलो करके अपना ATM Pin Generate कर सकते हैं।
तो अब हम यही कहेंगे कि आप लोग इस जानकारी को सिर्फ अपने तक ही सीमित ना रखकर अपने दोस्तों के साथ भी ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दीजिए। ताकि उन्हें भी एटीएम पिन जनरेट करने का सही तरीका मालूम हो सके।
अगर यह आर्टिकल आपको helpful लगा और इस post से आपने कुछ सीखा तो प्लीज इस आर्टिकल को एक “like” करते जाइए। साथ ही अगर आपके पास हमारे article को लेकर कोई सुझाव है और आप हमें देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर आए।
उसी के साथ अगर आप इस पोस्ट को लेकर या किसी और टॉपिक को लेकर भी हमसे कोई सवाल करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर कमेंट करें।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना