Technology Guide in Hindi

Android, iPhone और PC के लिए Best Free Screen Recorder Software

Technology Guide in Hindi

अगर आप भी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करते हो तो कभी ना कभी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की Screen को Record करने की जरूरत पड़ती होगी।

तो ऐसे में आप सभी को Screen Recorder की जरूरत है लेकिन बाजार में बहुत सारे सॉफ्टवेयर, एप्स जो मिलते हैं, वे सभी Paid होते हैं और कुछ फ्री भी होते हैं तो उनमें Watermark लगा होता है जो कि हमें ऐसी वीडियो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

तो अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर वीडियो को बिना Watermark के वह भी फ्री में कैसे डाउनलोड करें।

आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को “best free screen recorder software for Pc, Android and iPhone” के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आपको दूसरी कोई भी आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी जाने- Computer को दूर से Access कैसे करे? Top 5 Free Remote Desktop Access Software

Best Free Screen Recorder Software for Pc, Android and iPhone

best free screen recorder software for Pc, Android and iPhone” को जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि हमें Screen Recorder की जरूरत क्यों पड़ती है?      

अगर आप एक YouTuber हो, Computer students हो, Blogger हो या आप अपने Mobile के screen record को किसी के साथ शेयर करना चाहते हो तो आपको screen recorder की जरूरत पड़ती है।      

तब आप इसके लिए Play Store से कोई Apps डाउनलोड करते हो जिसके बाद आपके वीडियो पर एक Watermark आ  जाता है या कोई Software डाउनलोड करते हो जो Paid होते हैं या Watermark के साथ वीडियो मिलती है|        

इसके बाद आप पूरे Play Store को छान मारते हो लेकिन कहीं ऐसा Application या Software नहीं मिलता है जो आपकी Screen को बिना Watermark के अच्छी तरह Record करे और आपकी ऑडियो को भी Record करे।      

तो ऐसे में मैं आज आप लोगों को ऐसा सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन बताऊंगा जिसके बाद आप अपनी Computer Screen को, laptop Screen को या Mobile screen को Free में बिना Watermark के और साथ में अच्छी ऑडियो Quality के साथ रिकॉर्ड कर सकते हो।

जरुर पढ़ें- Windows 11 का Data Recovery कैसे करे?

Best and Free Screen Recorder For Android Mobile:

AZ Screen Recorder

Android और iPhone के लिए Best Free Screen Recorder Software

Android Phone के लिए प्रसिद्ध Screen Recorder AZ Screen Recorder हैं जिसे आप लोगों ने जरूर सुना होगा। इसे आप Play Store से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते हो।

AZ Screen Recorder में Video Recorder के साथ-साथ आप इसमें Video Livestream भी कर सकते हो।    

DU screen recorder की तरह इसमें भी आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं, इसमें आप अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन और सेटिंग्स कर सकते हैं।    

कस्टमाइजेशन में रेजोल्यूशन के विकल्प आपको 240 से लेकर 1920 तक मिल जाता है जोकि एक मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए यह Quality बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें आपको frame rate 20fps से लेकर 60fps तक मिलता है और bit-rate 12mbps  तक का मिलता है।    

अगर आप Video Record करने के साथ-साथ अपना भी Video Record करना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन में यह सुविधा मिल जाती है।    

आप अगर कोई कोचिंग चलाते हो जिसमें आप अपने Mobile के Screen पर लिखकर किसी को कुछ समझाना है तो इसमें आप Drawing करके भी Screen को Record कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।    

यह एप्लीकेशन प्रीमियम फीचर के साथ आता है, जिसमें आप कुछ फीचर को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन कुछ फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है।    

अगर आप अभी स्क्रीन रिकॉर्ड करने के अलावा किसी चीज की जरूरत नहीं है तो आप इसे फ्री में ही इस्तेमाल करें और जब आप इसका पूरा फीचर का लाभ उठाना चाहते हो तो आप इसे खरीद सकते हैं।    

AZ Screen Recorder Key Features:

  • High Quality Video Record
  •  WiFi Transfer
  •  Live Streaming
  •  Video Editing
  •  No root needed
  •  No Recording Time Limit
  •  High Frame Rate
  •  High Bit Rate
  •  Fix Green Screen
  •  Magic Button
  •  Screenshot
  •  Available in 38 Language

Photoshop चलाना सीखें- Photoshop के सभी Tool पूरी जानकारी Hindi में

AZ Screen Recorder कैसे Download करें?

AZ Screen Recorder को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। आप प्ले स्टोर में AZ Screen Recorder लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर जो Application दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर ले।    

डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको इसमें कुछ परमिशन देना होगा जिसे आप allow कर दें और allow करने के बाद आपके मोबाइल पर एक screen recorder जैसा icon दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर दें और आपका screen recording शुरू हो जाएगा।    

जब आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको फिर से उसी icon पर क्लिक कर देना है और आपका screen record होना बंद हो जाएगा और आप इसे गैलरी से वीडियो को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Download:  Az Screen Recorder Link

Screen Recorder

Android और iPhone के लिए Best Free Screen Recorder Software

Mobile Screen को Record करने के लिए Screen Recorder भी बहुत अच्छा Screen Recorder माना जाता है। इसे आप बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसमें भी बहुत सारे फीचर आपको फ्री में मिल जाते हैं लेकिन AZ Screen Recorder से कुछ फीचर इसमें कम मिलते हैं।

कस्टमाइजेशन सेटिंग्स में वीडियो रेजोल्यूशन के लिए आपको 1080p तक का Quality मिलता है।

Video क्वालिटी 8Mbps और Fps क्वालिटी 40Fps तक मिल जाता है जो कि एक मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जो अभी बहुत अच्छा माना जाता है।

इसमें अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ अपनी ऑडियो को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो या सुविधा इस एप्लीकेशन में उपलब्ध है।

Screen Recorder Key Features:

  • Stable Screen Recorder
  • Game Recorder
  • Video Recorder
  • Video editor
  • Capture Screen
  • No Rooting
  • No Recording Time Limit
  • Speed Control
  • Magic Brush

Screen Recorder को Download कैसे करें?

Screen Recorder का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Play Store में जाने के बाद Search Box में Type करें Screen Recorder और Search करें इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर जो एप्लीकेशन दिखाई देगा उस को इंस्टॉल कर लें।

Download: Screen Recorder Link

इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करें जब आप पहली बार ओपन करेंगे तो आपको इसमें कुछ परमिशन देना होगा परमिशन को allow कर दें और इसके बाद कुछ बेसिंग सेटिंग्स जिसे आप सेटिंग में जाकर कर सकते हैं,

करने के बाद आपको Screen Record करने के लिए एक Icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें और आपका screen record होना शुरू हो जाएगा और बंद करने के लिए फिर से उसी icon पर क्लिक करें आपका screen recorder बंद हो जाएगा।

अब आप इस रिकॉर्ड वीडियो को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download Screen Recorder Software for PC

बहुत सारे लोग जो Youtuber है, जो कभी ऐसा ट्यूटोरियल बनाते हैं जिसमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके दिखाना होता है, तो ऐसे में उस लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन को किसी अलग कैमरे से रिकॉर्ड करते हैं, जिससे उनकी वीडियो की क्वालिटी बहुत खराब आती है।

अब जब आप कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं तो Screen Record करने के बाद आपको उस वीडियो पर Watermark देखने को मिलता है, जो कि बहुत ही देखने में खराब लगता है।    

अगर आप उस वीडियो पर से Watermark हटाना चाहते हैं तो आपको उस Software को Purchase करना पड़ता है लेकिन मैं आप लोगों को एक ऐसा सॉफ्टवेयर बताऊंगा जिसमें आप बिना watermark के, बिल्कुल फ्री में और अच्छी क्वालिटी के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Video और Audio Editing के लिए Free Software कौन से हैं?

OBS Studio

Android और iPhone के लिए Best Free Screen Recorder Software

  इस software का नाम है OBS Studio, जोकि एक बहुत ही बेहतरीन Software है जिसमें आप अच्छी क्वालिटी के साथ अपनी लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं।    

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा या आप इसे filehippo की वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसका link मैं नीचे दे दूंगा आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।    

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना ईमेल आईडी डाल कर लॉगइन कर ले लॉगइन जब कर लेंगे तो आपको अपनी वीडियो पर watermark देखने को नहीं मिलेगा।    

अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ ऑडियो को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इसमें वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त mac लगाना ना भूलें क्योंकि जब तक आप माइक लगाएंगे नहीं तब तक आप वीडियो के साथ साथ ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते।    

वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले आपको इसमें कुछ सेटिंग करनी पड़ती है जिसके लिए आप सेटिंग पर जाकर, sources पर क्लिक करेंगे उसके बाद plus icon पर क्लिक करेंगे और वहां से अपने अनुसार आप ऑडियो, वीडियो, डिस्पले कैप्चर, गेम कैप्चर, इमेज जो भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे वहां से सेलेक्ट कर ले।    

सेलेक्ट करने के बाद ओके कर दें और इसके बाद आप रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दें।

Download OBS Studio Software Link

Obs Studio Key Features:

  • Multiple Themes
  • Powerful Configuration Option
  • Intuitive Audio Mixer
  • Multiple Video Sources Filters
  • Real Time Audio, Video Editing And Capturing
  • Video Steam
  • Browser
  • Window capture

Apowersoft

Android और iPhone के लिए Best Free Screen Recorder Software

“Best free screen recorder software for PC, Android and iPhone” में लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Apowersoft भी बहुत अच्छा माना जाता है।

इस सॉफ्टवेयर के दो वर्जन आते हैं, आप अपने हिसाब से जो सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में सपोर्ट करता है आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें जब यह सपोर्ट नहीं करता है तब उसके बाद आप पुराने वर्जन को डाउनलोड करें।

Apowersoft को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा या आप इसे filehippo की वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा आप वहां से भी डाउनलोड कर लीजिएगा।

सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना ईमेल आईडी देकर लोगिन कर ले और लोगिन करने के बाद कुछ बेसिक सेटिंग करना होगा जिसे आप इसकी सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से कर सकते हैं।

उसके बाद आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्ड करने से पहले आप इसमें माइक लगाना न भूलें अगर आप वीडियो के साथ साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो।

Download Apowesoft Software Link

Apowersoft Key Features:

  • No limit on record time
  • Allows Webcam recordings
  • Record picture in picture
  • Multiple audio mode support
  • Incredibly simple screen recording
  • Record the whole screen or custom region
  • Display capture

Record Screen Your iPhone:

जो लोग अपने iPhone की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उनको बता दें कि आपको अपने iPhone की स्क्रीन को Record करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए iPhone में पहले से ही screen recorder मौजूद होता है।    

इसके लिए आप अपने नोटिफिकेशन बार को नीचे स्लाइड करेंगे तो आपको एक रिकॉर्डर ऑप्शन दिखेगा जिससे आप अपने स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं।    

अगर आपको Screen Recorder का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। इसके बाद आपको वह ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।    

iPhone की Screen Recorder को Show करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद Control Center पर क्लिक करना होगा। जब आप Control Center पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपको एक Customize Control का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करेंगे।    

इसके बाद आप अपने स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्लाइड करेंगे तो आपको एक Screen Recording का ऑप्शन मिलेगा और उसके बगल में एक Plus Icon दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करके Screen Recording Icon को आप अपने नोटिफिकेशन बार में जोड़ सकते हैं।    

उसके बाद जब नोटिफिकेशन बार को नीचे स्लाइड करेंगे तो आपको Screen Recording का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने iPhone की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं|    

और वीडियो को गैलरी में सेव कर सकते हैं और आप जहां चाहे वहां इस वीडियो को इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑडियो Quality अच्छा बनाने के लिए आप इसमें माइक का भी इस्तेमाल कर सकते हैैं।  

दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको यह मेरी पोस्ट “best free screen recorder software for Pc, Android and iPhone” जरूर पसंद आई होगी।    

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि रीडर्स को अच्छी से अच्छी नॉलेज दी जाए और उनको अच्छी तरह से समझाया भी जाए अगर फिर भी इसमें कोई कमी रह जाती है या मेरे द्वारा बताई गई पोस्ट में कुछ कमी है तो आप नीचे कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं।    

अगर आपका कोई दोस्त है जिसको इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्त की मदद कर सकते हैं। धन्यवाद!

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866