भगवान के भरोसे मत बैठो

भगवान के भरोसे मत बैठिये क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो…

Exam का tension हो या काम न मिलने की परेशानी। कुछ लोग अपने कर्मो को भगवान के भरोसे छोड़ देते है पर उन्हें नहीं पता कि बिना कर्म किए फल नहीं मिलता। कर्म ही हमे हमारे मुकाम तक बहुचाता है। भगवान सब देखता है और सभी को अपने बच्चों की तरह समझता है, पर इसका मतलब ये नहीं कि हम भगवान के भरोसे घर में बैठे रहें और सोचते रहे कि भगवान हमारी मदद करेगा, पैसों की बारिश होगी। एक बात हमेशा याद रखें कि भगवान उसी की मदद करता ही जो खुद की मदद कर सके।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866