Blog Basic Knowledge – इस आर्टिकल में आप जानोगे कि ब्लॉग बनाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग को manage करने में कोई problem न हो। बहुत से लोग अपना ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद वो confuse हो जाते हैं कि अब क्या करें, ऐसा आपके साथ न हो इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से read करें और follow करें।
ब्लॉग बनाना जैसे आज कल का फॅशन हो गया है, आज हर कोई ब्लॉग बना रहा है और ब्लॉग बनाने की प्रेरणा हमें उन्ही ब्लॉग से मिलती है जिन्होने अपने ब्लॉग पर अपना earning report दिया होता है। कुछ ब्लॉग अपने successful stories भी share करते है और बताते है कि कैसे उन्होने ब्लॉग के जरिए इतना पैसा कमाए कि उन्हे कोई जॉब करने की ज़रूरत ही नही। या फिर अगर वो जॉब करते भी थे तो उनकी ब्लॉग earning इतनी हुई की उन्होने अपने जॉब से रिज़ाइन तक कर दिया। ऐसे stories और earning report पढ़ने के बाद किसी का भी मान करेगा ब्लॉग बनाने के लिए।
मैं ये नहीं कहता कि सभी लोग पैसे कमाने के लालच में ब्लॉग बनाते है, पर ऐसे लोगो की संख्या बहुत कम है जो सिर्फ़ अपने ब्लॉग के जरिए अपनी knowledge share करते है।
ये तो सच है कि ब्लॉग के जरिए earning की जा सकती है, और इतनी earning की आप सोच भी नहीं सकते। अगर आप भी किस ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन प्रेरणा के चक्कर में ब्लॉग बना लेना और अपने ब्लॉग पर कोई आर्टिकल पब्लिश नहीं करना कोई समझदारी नही।
ब्लॉग एक ऐसा प्लॅटफॉर्म है जहां आप अपनी thinking को पूरी दुनिया के साथ share कर सकते हो। आप ब्लॉग को एक वेबसाइट भी कह सकते हो जहां पर आप अपने खुद के लिखे हुए आर्टिकल, अनुभव और ज्ञान share करते हो। पर ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है और यहां हम आपको ब्लॉग के बारे में वो सभी basic knowledge share कर रहे है जो ब्लॉग बनाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए।
आज रोजाना लाखों, करोड़ो लोग अपना ब्लॉग बना रहे है लेकिन उनमे से कुछ हज़ार ही अपने ब्लॉग को successful कर पाते है, इसकी वजह बस यही है कि उन्होने ब्लॉग बनाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया।
Blog Basic Knowledge
जो लोग अपना ब्लॉग बनाना चाहते है उनके मन में बहुत से सवाल आते है और हम आपके उन्ही सवालों के जवाब देनी की कोशिश करेंगे।
- क्या blog बनाने के पैसे लगते हैं?
- क्या blog को manage करना आसान होता है?
- Blog क्या होता है? Blog के बारे में पूरी जानकारी
- Blog, blogger और blogging होता क्या है?
- Blog बनाने से पहले अपने talent को समझे
- Blog क्या है और कैसे इसकी help से हम अपनी पहचान बना सकते हैं
इन सभी आर्टिकल को पढने के बाद आप clearly समझ जाओगे कि ब्लॉग होते क्या है और ब्लॉग के जरिए आप क्या करना चाहते हो।
ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है लेकिन ब्लॉग को manage करना, अपने ब्लॉग को update रखना और रोजाना एक नया आर्टिकल लिखना थोड़ा मुस्किल लगता है। और यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग को ठीक से run नहीं कर पाते और अपने ब्लॉग पर काम करना बंद कर देते है।
अगर आप पूरी तरह फैसला कर चुके हो कि आपको ब्लॉग बनाना है तो हमारे blog startup guide को जरूर पढ़ें- BLOG STARTUP GUIDE
अगर आप हमसे ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल करना चाहते है तो हमें कमेंट करें, हम आपकी सभी सावों के जवाब जरूर देंगे। HAPPY BLOGGING
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना