Categories: Blogger Tips

ब्लॉग के लिए best template कहाँ से डाउनलोड करें?

ब्लॉग के लिए best template कहां से डाउनलोड करें? अपने ब्लॉग के लिए template choose करते समय हर किसी blogger के दिमाग में यही सवाल आता है, और ये तो आप जानते ही है कि अपने ब्लॉग की traffic बढ़ाने के लिए ब्लॉग में अच्छी template का होना कितना ज्यादा जरूरी है।

आपके ब्लॉग का look जितना ज्यादा अच्छा होगा, आपके ब्लॉग पर उतने ही ज़्यादा visitors दोबारा आना पसंद करेंगे। ब्लॉग बिल्कुल आपके घर की तरह ही होता है अगर आप अपने घर में अच्छी साफ-सफाई रखोगे और आपका घर दिखने में अच्छा होगा तो ऐसे में कोई भी आपके घर बार-बार आना पसंद करेंगे नहीं तो अगली बार दरवाजे पर से ही Hi, Hello, Tata, bye-bye करके चले जाएंगे।

इसलिए हर किसी नये और पुराने blogger की चाहत यही होती है कि उसके ब्लॉग का template का look सबसे अच्छा और best हो जिससे की उनके ब्लॉग पर ज़्यादा से ज़्यादा visitors आ सके, और ये सच भी है की ब्लॉग की traffic बढ़ाने में अच्छी template का होना बहुत जरूरी है। आपके ब्लॉग का look जितना अच्छा होगा उतने ही ज़्यादा visitors आपके ब्लॉग पर आना और रुकना पसंद करेंगे।

Hindi में typing कैसे करें?
कुछ silly mistakes जो हर new blogger करता है

आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि अपने ब्लॉग के लिए best SEO friendly templates कहां से डाउनलोड करें। मैं यहां इस पोस्ट में आपको आपके blogger ब्लॉग के लिए best templates देने वाली top 10 website के बारे में बताने जा रहा हूं, जहां आपको ढेर सारे SEO friendly templates मिल जाएंगे और वहां से आप अपनी पसंद का template डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो।

Template कैसे change करें?
Mobile के जरिए blog theme कैसे upload और change करें?

BLOGGER BLOG के लिए BEST TEMPLATE DOWNLOAD करने की TOP 10 WEBSITES

1. GOOYABITEMPLATES

इस वेबसाइट की सारी templates SEO ready है। आपको बस इसमें Meta Tag add करने की जरूरत है और जल्द ही आप पाएंगे की गूगल सर्च इंजन आपके ब्लॉग को Search Results में दिखाने लगा है। इस साइट पर आपको Responsive, SEO Ready, Ads Ready, Slideshow, Social Bookmark Ready, Drop Down Menu, Post Thumbnails और 2,3,4,5 Column Footer वाली templates मिल जाएँगी। ब्लॉग के लिए बढ़िया template डाउनलोड करने की ये best साइट है।

2. NEW BLOGGER THEMES

इस वेबसाइट पर आपको ढेर सारी new templates मिल जाएँगी। इस साइट की templates का look काफी अच्छा है, और लगभग सभी templates में social share का option भी बहुत अच्छा है। मुझे इस साइट के templates के social share वाले option सबसे ज्यादा पसंद आए। लेकिन आप किसी भी template को choose करने से पहले ये जरूर देख लीजिए कि ये template SEO और mobile friendly है या नहीं।

क्या blog पर copy paste कर सकते हैं?

3. SPICY TRICKS

इस वेबसाइट पर आपको आपके ब्लॉग के topic से related templates मिल जाएंगे चाहे आपका ब्लॉग किसी भी topic से related हो, जैसे- Magazine, Cars, Social Sharing, Iphone आदि। आपको सारे topics से related templates यहा मिल जाएँगे।

4. SORA TEMPLATES

अपने ब्लॉग templates के लिए templates डाउनलोड करने के लिए ये वेबसाइट भी Gooyabitemplates की तरह ही best साइट है। मैंने भी अपने ब्लॉग के लिए template इसी साइट से डाउनलोड किया है। इस साइट की भी सारी templates मोबाइल friendly, SEO Responsive और free है। अगर आपको अपने topic से related High Quality के free और Stylish templates चाहिए तो इस साइट को जरूर visit करें।

Blog पर quality article कैसे लिखें?

5. BTEMPLATES

अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए simple template डाउनलोड करना है तो आप इस साइट पर जाए। यहां आपको सिंपल ही सिंपल templates दिखाई देंगे। ये पूरी साइट सिंपल templates से ही भारी पड़ी है। यहां भी आपको सभी templates free मिल जाएँगी इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए simple template चाहिए तो आप इस साइट को try करें।

6. MY BLOGGER THEMES

अगर आपको अपने template के side में 1 या 2 या 3 या 4 column चाहिए तो ये वेबसाइट आपके काम आ सकती है। यहा आपको 4-4 column support करने वाले templates मिल जाएँगे।

Article लिखने के लिए प्रेरणा कहां से लाए?

7. THEME FOREST

इस साइट पर आपको free templates के साथ premium templates भी मिलेंगे, और ये तो आप जानते ही हो कि कोई भी अच्छी चीज free नहीं होती। इसलिए जो बेहतर templates होती है वो paid ही होती है। लेकिन अगर आप template के लिए पैसे देने को तैयार हैं तो आप अपने blogger ब्लॉग के लिए इस साइट से सस्ते में बेहतर templates खरीद सकते हो।

8. FRESH DESIGN WEB

इस साइट पर आपको अपने blogger ब्लॉग के साथ साथ wordpress और website के लिए भी better templates मिल जाएँगी। इस साइट के जरिए provide करवाई जाने वाली templates का look बिल्कुल वेबसाइट की तरह ही होता है। अगर आप अपने blogger ब्लॉग को वेबसाइट की तरह ही बनाना चाहते है लेकिन coding नहीं आने की वजह से ये नहीं कर पा रहे है तो आप इस साइट को try करके देखें। इस साइट की templates आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी।

Blogging में success कैसे पाए?

9. DESIGN SCRAZED

जैसा इस साइट का नाम है वैसा ही इसका काम है। यह तो हमें इस साइट के नाम से ही पता चल जाता है कि जरूर इस साइट पर डिजाइन वाली templates ही मिलेंगी। अगर आपको अपने blogger ब्लॉग के लिए बेहतरीन डिजाइन वाली templates चाहिए तो आप इस साइट को visit कर सकते हैं। वहां से अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से template choose और डाउनलोड कर सकते हैं।

10. URANG KURAI

इस वेबसाइट का हर एक template बहुत ही unique होता है। इसलिए अगर आप इस वेबसाइट से template डाउनलोड करके अपने blogger ब्लॉग में इस्तेमाल करोगे तो आपका ब्लॉग बहुत ही unique लगेगा और साथ ही साथ इसका look भी इस तरह का होगा कि कोई कह ही नहीं पाएगा कि ये blogger का ही template है। इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए एक unique template चाहिए तो आप इस वेबसाइट को भी try कर सकते हैं।

Adsense 1 महीने में कैसे approve करवाए?

ब्लॉग के लिए template डाउनलोड करने की इन top website से अपने ब्लॉग के लिए template डाउनलोड करने के बाद उसके सभी सर्च इंजन के meta tag add करना नहीं भूले। जिससे सर्च इंजन आपके ब्लॉग की हर पोस्ट को सही लोगो तक पहुचा सके।

बहुत से blogger बार-बार template change करते है। ऐसा नहीं करना चाहिए। आप एक बार कोई अच्छी template अपने ब्लॉग में add करें। उसे बार-बार change न करे, क्योंकि बार-बार template change करना ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं होता है। आप अपने blogger ब्लॉग के लिए better template डाउनलोड करने के लिए इन top website को visit कीजिए और अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा SEO Responsive और Mobile friendly Template choose कीजिए। HAPPY BLOGGING

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago
कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago