किसी को अपने ब्लॉग का Author कैसे बनाए? Blogging एक ऐसा platform है जहा पर आप अपने thinking और experience को पूरी दुनिया से share कर सकते हो. Blogging करने के लिए किसी टीम की ज़रूरत नही होती, पर फिर भी अगर आप किसी को अपने ब्लॉग पर आमंत्रित करते हो आर्टिकल लिखने के लिए तो आप ऐसा कर सकते हो. आप अपने ब्लॉग के ज़रिए किसी को भी अपने ब्लॉग पे लेखक के रूप मेंं यनी कि author के रूप मेंं आमंत्रित कर सकते हो ताकि वो आपके ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सके.
क्या किसी को अपने ब्लॉग पर author के रूप में invite करना सही है ?
अगर एक experts की माने तो अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी ऐसे को author के रूप में invite करते हो जिसे लिखने का शौक है तो आपका ब्लॉग को सफलता हासिल करने में देर नही लगेगी, वो कहते है ना एक से भले दो.. ठीक इसी तरह अगर आप रोज एक पोस्ट पब्लिश करते हो तो अपने author की सहायता से आप रोज 2 पोस्ट पब्लिश कर सकोगे.
ये भी जाने : कितने post publish करने के बाद adsense के लिए apply करे ?
ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए किसी को कैसे invite करे ?
अगर आपको किसी को invite करना है तो आपको उस व्यक्ति का gmail id पता होना चाहिए. अगर आपको उसका gmail id नही पता तो आप उसे invite ही नही कर सकते.. Main point ये है कि उस व्यक्ति का gmail id भी होना चाहिए, ताकि उसे invite किया जा सके. किसी को invite करने के लिए नीचे दिए गये गाइड को फॉलो कीजिए.

1. अपने blogger dashboard पे Settings क्लिक करे.
2. Basic पर क्लिक करे.
3. + Add authors पर क्लिक करे.

इसके बाद जिसे invite करना है उसका gmail id डाले और invite authors पर क्लिक करे.
ऐसा करते ही उस gmail id पर एक ईमेल जाएगा, जिसमें एक लिंक होगा.. जिसे क्लिक करने के बाद उस व्यति को blogger.com पर login करना होगा.

Invitation accept करने के बाद वो आपके ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश कर सकता है. लेकिन वो आपके ब्लॉग पर कुछ भी delete नही कर पायेगा ना ही आपके ब्लॉग के किसी भी setting को change कर पायेगा.
जैसा की आप जानते हो कि आप ब्लॉग के owner हो इसलिए आप अपने ब्लॉग के admin कहलाओगे, लेकिन आपने जिसे अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए invite किया है वो सिर्फ़ आपके ब्लॉग का author ही है जो सिर्फ़ अओके blog पर आर्टिकल पब्लिश कर सकता है और सिर्फ़ अपने ही आर्टिकल को edit और delete कर सकता है.
नोट : कभी भी अपने ब्लॉग के author को अपने ब्लॉग का admin ना बनाए, चाहे कुछ भी हो जाए , चाहे वो कितनी भी request करे… भले आप उसे अपने ब्लॉग से remove कर दीजिए लेकिन उसे कभी भी अपने ब्लॉग का admin ना बनाए.
हमारे ब्लॉग पर ऐसे भी कमेंट आते है कि किसी को author की जगह admin बना दिया और उसने उसका ब्लॉग कि चोरी कर ली, ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए ये silly mistake कभी भी ना करे. HAPPY BLOGGING
9583450866